AIMIM Full Form in Hindi



हम सभी जानते है, कि भारत में विभिन्न प्रकार के राजनीतिक दल है, और इनमें राष्ट्रीय दल, क्षेत्रीय दल तथा गैर मान्यता प्राप्त दल शामिल है | इन्ही राजनीतिक पार्टियों में एक पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी है | इस पार्टी का नाम शायद आपनें न सुना हो, परन्तु असदुद्दीन ओवैसी का नाम अवश्य सुना होगा | यह एक ऐसे शख्स है, जो आए-दिन विवादित बयान बाजी करने के कारण सुर्ख़ियों में छाए रहते है |

img-1


आपको बता दें, कि वर्तमान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी है | एआईएमआईएम (AIMIM) कोई नई पार्टी नहीं है, बल्कि इसका इतिहास बहुत पुराना है | AIMIM (ऐमिम) का फुल फार्म और इससे सम्बंधित जानकरी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

बीजेपी (BJP) का फुल फॉर्म क्या है

एआईएमआईएम का फुल फार्म (AIMIM Full Form)

एआईएमआईएम (AIMIM) का फुलफॉर्म “All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन)” है। यह एक इस्लामिक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है | इस पार्टी का प्रधान कार्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है |



आरएसएस (RSS) ज्वाइन कैसे करे

एआईएमआईएम का इतिहास (History of AIMIM)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएमका इतिहास लगभग 80 वर्ष पुराना है | एआईएमआईएम तेलंगाना राज्य में स्थित एक मान्यताप्राप्त राजनीतिक पार्टी संघठन है और इस पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं | इस पार्टी के इतिहास को हम दो भागों में विभाजित कर सकते है | इसका पहला भाग स्वतंत्रता से पहले और दूसरा भाग स्वतंत्रता के बाद का | मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की स्थापना नवाब महमूद नवाज खान नें सन 1928 में की थी | इस संगठन द्वारा 1928 से लेकर 1948 तक भारत से एक अलग मुस्लिम राज्य बनाए रखने की मांग निरंतर होती रही, परन्तु ऐसा न हुआ और हैदराबाद के भारत में विलय के बाद 1948 में भारत सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया था | 

इस संगठन का दूसरा दौर स्वतंत्रता के 10 वर्ष बाद 1957 से शुरू हुआ | जब मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नाम में ऑल इंडिया जोड़ा गया और पार्टी नें अपने संविधान को बदल दिया। उस समय मजलिस के अध्यक्षकासिम राजवी थे, जो हैदराबाद राज्य के विरुद्ध भारत सरकार की कारवाई के समय गिरफ्तार कर लिए गए थे | जेल से छूटने के बाद वह पाकिस्तान चले गये और जाने से पहले उन्होंने अपनी इस पार्टी की बागडोर उस समय के एक मशहूर वकील अब्दुल वहाद ओवैसी के हवाले कर दिया था |

अब्दुल वाहाद के बाद इस पार्टी की कमान सलाहुद्दीन ओवैसी नें संभाली और अब उनके बाद बेटे असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के अध्यक्ष हैं | जबकि इनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी विधान सभा में पार्टी के नेता हैं | हालाँकि इस पार्टी और परिवार पर अपने भड़काउ भाषणों से हैदराबाद में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने को लेकर आरोप लगते रहे हैं, परन्तु दूसरी ओर इस पार्टी के समर्थक हिन्दू संगठनों का जवाब देने वाली ताकत के रूप में देखते हैं | ओवैसी परिवार के पास राजनीतिक शक्ति के साथ-साथ एक मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज, कई अन्य कालेज और दो अस्पताल भी हैं |

आरएसएस (RSS) ज्वाइन कैसे करे

एआईएमआईएम की पहली जीत (AIMIM’s First Win)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम पार्टी नें पहली जीत का परचम 1960 में लहराया, जब सलाहुद्दीन ओवैसी हैदराबाद नगर पालिका के लिए चुने गए | इसके दो वर्ष बाद ही वह एक विधायक के रूप में चुने गये | इस प्रकार एआईएमआईएम का प्रचार-प्रसार लगातार बढ़ता गया और 1984 में सलाहुद्दीन पहली बार हैदराबाद से लोकसभा के लिए चुने गए, परन्तु उनकी पार्टी पर सांप्रदायिक दल होने के आरोप लगते रहे |     

वर्ष 2004 मेंअसदुद्दीन ओवैसी पहली बार हैदराबाद से सांसद के रूप में चुने गए थे और तब से वह लगातार इस सीट पर अपनी जीत बनाये हुए है | हालाँकि वर्तमान समय में महाराष्ट्र विधानसभा में एआईएमआईएम के दो विधायक हैं, और तेलंगना विधानसभा में उनकी पार्टी के 7 सदस्य हैं | इसके साथ ही इस पार्टी नें बिहार विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतकर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है | बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करनें के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की रणनीति पर कार्य कर रही है |

Love Jihad (लव जिहाद) क्या है

एआईएमआईएम पार्टी कैसे ज्वाइन करे (Join AIMIM Party Membership Online)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम पार्टी ज्वाइन (aimim registration) करनें के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इसके लिए आप एआईएमआईएम की अधिकारिक वेबसाइट https://www.aimim.org पर जाकर आपसे सम्बंधित जानकारी देनी होती है | पार्टी द्वारा सदस्य (aimim party join) बनाये जानें पर आपको रजिस्टर्ड नंबर पर एक मेसेज भेजा जायेगा, जिसमें आपकी सदस्यता संख्या अंकित होगी | इसके आलावा आप अपनें नजदीकी एआईएमआईएम कार्यालय जाकर भी इसकी सदस्यता ग्रहण कर सकते है |

AIMIM Contact Number (UP)096289 12775
AIMIM Facebookhttps://www.facebook.com/PartyAIMIM/
AIMIM WhatsApp NumberAIMIM Party does not have any Official WhatsApp group
AIMIM Party Websitehttps://www.aimim.org/
AIMIM Twitterhttps://twitter.com/aimim_national
AIMIM Emailaimimoffice2018@gmail.com

AIMIM Party Symbol & Logo | Image

img-2

चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) क्या है

असदुद्दीन ओवैसी से सम्बंधित जानकारी (Information Related to Asaduddin Owaisi)

असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों के नेता के रूप में पहचाना जाता है, और वह हमेशा देश के मुसलमानों के हक के लिए लड़ते हुए दिखाई देते है | सबसे खास बात यह है, कि जब भी देश में किसी भी तरह का कोई विवाद होता है, तो ओवैसी हमेशा अपनी राय उस पर देते हुए नजर आते हैं | ओवैसी अक्सर अपनें विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते है |

Asaduddin Owaisi Biography (Family, Son, Daughter, Wife, Education & Net Worth)

पार्टी का नाम

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ()

पूरा नाम

असदुद्दीन ओवैसी

उपनाम

असद भाई

जन्म स्थान

हैदराबाद, तेलंगाना

जन्म तिथि

3 मई, 1969

आयु

48

पत्नी का नाम

फरहीन ओवैसी

बच्चे

6 बच्चे (1 लड़का 5 लड़कियां)

पिता का नाम

सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी

माता का नाम

नजमुन्निसा ओवैसी

भाई के नाम

अकबरुद्दीन ओवैसी और बुरहानुद्दीन ओवैसी

पेशा

राजनेता और वकील

लंबाई

5 फुट 9 इंच

कुल संपत्ति

लगभग 1.5 करोड़ के आसपास

NDA और UPA क्या है?

इस आर्टिकल में हमनें AIMIM (ऐमिम) का फुल फार्म इसके विषय में जानकारी दी | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

फ्लोर टेस्ट (FLOOR TEST) क्या होता है

Leave a Comment