बैंक विलय क्या है



अभी हमारे देश की आर्थिक स्थिति में पूरी तरह से सुधार नहीं हो पाया है | इसलिए देश की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए भारत सरकार  कई अहम फैसले ले रही है, क्योंकि सरकार का लक्ष्य यह  है कि,  बैंक अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में कार्य  करके ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके | वहीं अभी कुछ समय पहले ही वित्तमंत्री के द्वारा 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की गयी है |

img-1


अब वित्तमंत्री द्वारा किये गए विलय से बैंकों के नॉन पर्फोर्मिंग एसेट अथार्त एनपीए की समस्या  का समाधान किया जा सकता है | इसलिए यदि आप भी बैंक विलय के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बैंक विलय क्या है, Bank Merger के फायदे नुकसान क्या है? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

बैंक में खाता कैसे खोले

बैंक विलय (What is Bank Merger) ?

भारत में  स्थगित  सभी बैंक एक समान नहीं होती है, क्योंकि यहाँ पर कई छोटी और कई बड़ी बैंक  हैं, जो अपने संसाधन के मुताबिक़ कार्य करती है | वहीं लोगों के जीवन में बैंक का महत्वपूर्ण योगदान है | इसलिए भारत सरकार  बैंकिंग व्यवस्था  में पूर्ण रूप से सुधार करने के लिए दो या दो से अधिक बैंकों को आपस में शामिल कर लेती है और जिससे एक बैंक बना लेती है सरकार द्वारा की जाने वाली इस प्रक्रिया को बैंक विलय कहते है | विलय होने वाले बैंक निम्न है, जिसके कुछ नाम इस प्रकार है-



मुख्य बैंक सम्मिलित बैंक
पंजाब नेशनल बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक सिंडिकेट बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आंध्र बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक
इंडियन बैंक इलाहाबाद बैंक

Bank Merger के फायदे (Benefits)

  1. विलय से विशेषकर मानव संसाधन, रोज़गार सृजन और अर्थव्यवस्था का विकास हो सकता है |
  2. विलय से बैंकों की स्थिति मजबूत बन जाएगी और इसके साथ ही बैंक अधिक सस्ता तथा ज्यादा कर्ज प्रदान कर सकेंगे |
  3. के परिचालन में लगने वाली लागत भी इससे कम हो सकती है |
  4.   राज्यों और क्षेत्रों में भी बैंकों की पहुंच हो सकती है |
  5. नयी तकनीक और विशेषज्ञता प्राप्त करने में सफल हो सकते है |

Bank Merger के नुकसान (Losses)

  1. विलय से दूरगामी परिणामों के तौर पर रोज़गार की उम्मीद कर रहें युवाओं पर असर पड़ सकता है | 
  2. होने से  कुछ समय बाद बेरोज़गारी और अधिक बढ़ सकती है |  
  3. चलते  बैंकों में नए पद तैयार नहीं हो सकते और मौजूदा पद पर अधिक लोगों की होने की संभावना है | 
  4. विलय से विकेंद्रीकरण हो सकता है, इससे क्षेत्रीय लाभ की सुविधा खत्म हो सकती है |
  5. कर्मचारियों को तकनीकी स्तर पर चुनौती बढ़ सकती है | 

बैंक मित्र कैसे बनें

यहां पर हमने आपको बैंक विलय के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |

बैंकिंग सखी योजना क्या है