पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है



वर्तमान समय में भारत के अधिकतर लोगों के पास मोबाइल फोन है, क्योंकि वर्तमान समय लोग अपने ज्यादातर काम फोन से ही कर लेते है | अब बात करते है, फोन में इस्तेमाल किये जाने वाले सिम कार्डों की, जिनके बिना आप किसी भी प्रकार का कोई भी फोन नहीं चला सकते है, क्योंकि यदि आपके फ़ोन में सिम कार्ड नहीं पड़ा है, तो आपका फोन एक डिब्बे के बराबर ही  माना जाता है | इसलिए आपके फोन में सिम कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक होता है |



भारत में दो तरह के SIM Card का उपयोग किया जाता है। एक प्रीपेड औ दूसरा पोस्टपेड | इसलिए यदि आपको इन दोनों सिम के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको पोस्टपेड और प्रीपेड क्या होता है | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

Jio Emergency Data Plan

 पोस्टपेड (Postpaid) क्या होता है ?

Postpaid एक सिम होता है, जिससे आप Calling, Sms और Internet की सेवा का फायदा बहुत ही आसानी के साथ उठा सकते है लेकिन बाद में इसका Bill Pay करना होता है । जो आपके प्लान के मुताबिक मंथली या इयरली चुकाना पड़ सकता है | इसलिए जो लोग Internet और Calling का इस्तेमाल अधिकतर करते हैं, उनके लिए पोस्टपेड सिम बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इस सिम का इस्तेमाल अधिकतर बिजनेस करने वाले लोग करते है, क्योंकि उन्हें इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करना होता है | इस सिम का उपयोग करने से आपको रिचार्ज ख़तम होने की प्रॉब्लम नहीं होती है, क्योकिं इस सिम में मंथली या इयरली आपके प्लान के हिसाब से बिल भुगतान करना होता है |



प्रीपेड (PREPAID) क्या होता है ?

प्रीपेड भी भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सिम है | यह एक ऐसा सिम होता है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें  Recharge करवाना पड़ता है, जिसके बाद ही आप इस सिम से Calling, SMS और Internet का उपयोग कर सकते है | इस सिम का इस्तेमाल आम लोग भी कर सकते है, क्योंकि यदि आपको Emergency पड़ती है, तो आप इस सिम में 10-20 Rs तक का लोन भी ले सकते है लेकिन यह लोन Call और Internet के लिए अलग-अलग होता है और पैसे ख़तम हो जाने पर फिर से पैसे डलवाने के बाद ही आप कालिंग, मैसेज, और इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

Jio Payment Bank क्या है ?

भारत में अधिकतर लोग Prepaid सिम के उपयोग करते है। वहीं, Jio का सिम लॉन्च होने के बाद अधिकतर Prepaid Sim में अनलिमिटेड प्लान मिलने लगे है। जिनका प्लान रिचार्ज के हिसाब से अलग- अलग वैलिडिटी के साथ होता है |  

Postpaid और Prepaid में क्या अंतर् है ?

क्र.स. Postpaid Prepaid
1. पोस्टपेड सिम में कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट का पहले उपयोग किया जा सकता है, लेकिन जितना इसका उपयोग जितना अधिक किया जाता है उतना ही आपको बिल का भुगतान करना होता है | वहीं, प्रीपेड सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना होता है इस सिम आप कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट का उपयोग अपने रिचार्ज के मुताबिक़ कर सकते है |
2. पोस्टपेड सिम में प्लान महंगे होते है, लेकिन ज़्यादा कॉल और इंटरनेट का उपयोग करने वालो के लिए ये बहुत ही फायदेमंद साबित होते है। प्रीपेड सिम में लोगों को सस्ते प्लान की सुविधा मिल जाती है, लेकिन ज़्यादा कॉल और इंटरनेट का उपयोग करने वालो के लिए यह सिम थोड़ा महंगा पड़ जाता है |
3. पोस्टपेड सिम में प्लान वैलिडिटी के साथ दिए जाते है। इसमें आपको मंथली या इयरली आपके प्लान के हिसाब से रिचार्ज करवाना होता है | वहीं, प्रीपेड सिम के रिचार्ज अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ  आते है। isliye  इसमें आप जितना कॉल और डाटा का उपयोग  करेंगे उतना ही आपका बेलेन्स ख़तम होता हुआ चला जाएगा |

यहाँ पर हमने आपको पोस्टपेड और प्रीपेड सिम के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से संतुष्ट है, या फिर इससे समबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते है, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

टीडीएस (TDS), टीसीएस (TCS) क्या है