एनईएफटी और आरटीजीएस क्या है



वर्तमान समय में बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन तथा इंटरनेट बैंकिंग पर आधारित हो गयी है इस सुविधा के आ जाने से अब बैंक से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही हो जाते है | जिस वजह अब लोगो का बैंको में आवागमन कम हो गया है, अब पहले की तरह बैंक जाकर लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पडती है |



सभी कार्य सहजता पूर्वक हो जाते है आज के समय में ऑनलाइन धन स्थानांतरण के मुख्य रूप से तीन माध्यम है, जिसमे आरटीजीएस (RTGS), ऍनईएफटी (NEFT) तथा आईएमपीएस (IMPS) है | एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में सुरक्षित रूप में सरलता से तत्काल धन स्थानांतरित हो जाता है, लेकिन यहाँ पर आपको “एनईएफटी और आरटीजीएस क्या है? NEFT और RTGS में क्या अंतर है, फुल फॉर्म की जानकारी” के बारे में बताया जा रहा है |

WORLD BANK (विश्व बैंक) क्या है

एनईएफटी क्या है ? (What is NEFT)

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म National Electronic Fund Transfer” (नेशनल इलेक्ट्रानिक्स फण्ड ट्रांसफर) होता है तथा इसका हिंदी में अर्थ “राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण” होता है | एनईएफटी का संचालन आरबीआए (Reserve Bank of India) के द्वार किया जाता है, तथा एनईएफटी (NEFT) के द्वारा धन स्थानांतरण की प्रक्रिया वर्ष 2005 में जारी की गयी थी | धन स्थानांतरण का यह बहुत ही आसान तथा सुरक्षित माध्यम है | भारत देश के अधिकतर बैंको में यह सुविधा उपलब्ध है, तथा बैंको के द्वारा अपने ग्राहकों को एनईएफटी(NEFT) के द्वारा एक बैंक खाते से दूसरे एनईएफटी (NEFT) बैंक खाते में धन स्थानांतरण करने की सुविधा प्रदान की गयी है | एनईएफटी (NEFT)के द्वारा धन स्थानांतरण में बैंक खाते का आईएफएससी (IFSC) कोड, खाताधारक का नाम, खाता संख्या तथा बैंक शाखा के नाम की आवश्यकता होती है, तथा आरटीजीएस (RTGS),  की तरह एनईएफटी (NEFT) में धन स्थानांतरण वास्तविक काल नहीं होता है एनईएफटी (NEFT) के द्वारा धन स्थानांतरण में 2 से 3 घंटे का समय लगता है |



बैंक कैशियर (BANK CASHIER) कैसे बने

एनईएफटी द्वारा धन स्थानांतरण का समय (Fund Transfer Time By NEFT)

एनईएफटी(NEFT)के द्वारा धन स्थांनांतरण वास्तविक समय में न होकर घंटे के आधार पर होता है | इसलिए यह परिचालन घंटो के मध्य में काम करती है | एनईएफटी (NEFT)के द्वारा सभी बैंको में कार्य दिवस के सभी दिनों में काम होता है | सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक 23 सेटेलमेंट के साथ आधे घंटे के बैचेस में काम होता है तथा महीने के दूसरे तथा चौथे शनिवार को कोई सेटेलमेंट नहीं होता है | साप्ताहिक तथा सार्वजनिक अवकाश में भी धन स्थानांतरण नहीं होता है यदि किसी कारणवश देरी होने पर अगर ट्रांजेक्शन नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन काम करने का समय प्रारम्भ होने पर ट्रांजेक्शन होता है |

बैंक मैनेजर (BANK MANAGER) कैसे बने

एनईएफटी द्वारा धन स्थानांतरण का शुल्क राशि (Fund Transfer Charges by NEFT)

लेन-देन की धनराशि

शुल्क राशि

10,000 की रकम तक

2.50 + GST Charges

10,000 से ऊपर 1 लाख की रकम तक

5 + GST Charges

1 लाख से ऊपर 2 लाख की रकम तक

15 + GST Charges

2 लाख से ऊपर 5 लाख की रकम तक

25 + GST Charges

5 लाख से ऊपर 10 लाख की रकम तक

25 + GST Charges

बैंक पीओ (BANK PO) कैसे बने ?

आरटीजीएस क्या है ? (What is RTGS)

आरटीजीएस (RTGS) का फुल फॉर्म Real Time Gross Settlement (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) होता है, इसे हिंदी में “वास्तविक समय सकल भुगतान प्रणाली” कहते है | इसकी शुरुआत तीन केन्द्रीय बैंकों के द्वारा वर्ष 1985 में की गयी थी, आरटीजीएस (RTGS) एक लगातार वास्तविक समय में काम करने वाली एक “निधि अंतरण की प्रणाली” है जिसके द्वारा एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में सरलता से पूंजी स्थानांतरित की जा सकती है | यह पूंजी स्थानांतरण का एक तीव्र, सरल तथा सुरक्षित माध्यम है | धनराशि स्थानांतरण के लिए बैंक खाता, खाता नंबर, बैंक शाखा का नाम तथा आईएफएससी (IFSC) संख्या की आवश्यकता होती है | इस सुविधा का लाभ कोई भी खाताधारक प्राप्त कर सकता है तथा इस सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक के द्वारा “RTGS Fund Transfer” का फॉर्म लेकर भरकर जमा करना होता है | आरटीजीएस (RTGS) का प्रयोग 2 लाख से अधिक तथा बड़ी रकम के स्थानांतरण के लिए किया जाता है | यदि किसी कारणवश पूंजी का स्थानांतरण नहीं हो पाता है तो स्थानांतरित की गयी धनराशि आपके खाते में वापस भेज दी जाती है |

POSITIVE PAY SYSTEM क्या है

आरटीजीएस द्वारा धन स्थानांतरण का समय (Fund Transfer Time by RTGS)

आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा तत्काल ही धनराशि स्थानांतरित हो जाती है यह बहुत ही तेज तथा सुरक्षित प्रक्रिया है | धनराशि का स्थानांतरण बैंक के सभी कार्य दिवस में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होता है तथा शनिवार को यह कार्य सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाता है। बैंक अवकाश तथा सार्वजनिक अवकाश के दिन कोई सेटलमेंट नहीं होता है |

कैंसिल चेक (CANCEL CHEQUE) क्या है

आरटीजीएस द्वारा धन स्थानांतरण का शुल्क राशि (Fund Transfer Charges by RTGS)

आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा पूंजी स्थानांतरण की प्रक्रिया में शुल्क राशि स्थानांतरित करने वाले ग्राहक को देना होता है| पूंजी प्राप्त करने वाले ग्राहक के लिए कोई शुल्क नही देना होता है | समय-समय पर बैंक के द्वारा इस शुल्क राशि में परिवर्तन होते रहते है इसकी जानकारी आपको बैंक के माध्यम से प्राप्त होती है |

  • 2 लाख से 5 लाख तक की धनराशी के स्थानांतरण पर 30 रूपये शुल्क के रूप में देना होता है |
  • 5 लाख से ऊपर की धनराशी के स्थानांतरण पर 55 रूपये शुल्क राशि देना होता है |

एनईएफटी तथा आरटीजीएस में अंतर (Differences Between NEFT & RTGS)

  • एनईएफटी (NEFT) के द्वारा पूंजी स्थानांतरण करने में धनराशि की कोई सीमा नहीं होती है तथा आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा स्थानांतरण की प्रक्रिया में न्यूनतम धनराशि कम से कम 2 लाख रुपये होना चाहिए।
  • एनईएफटी (NEFT) से पूंजी स्थानांतरण छोटे खाताधारको के द्वारा किया जाता हैं जबकि आरटीजीएस (RTGS) द्वारा उद्योगपति, बड़ी फर्म तथा संस्थाएं स्थानांतरण करती है |
  • एनईएफटी (NEFT) से पूंजी स्थानांतरण करने के बाद यह प्रक्रिया घंटा बैच के आधार पर होती है लेकिन आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा जिस समय पूंजी स्थानांतरण की प्रक्रिया होती है उसके बाद तत्काल ही प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है |
  • एनईएफटी (NEFT) बैंकों कार्य दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन सुबह 8 am से शाम 6.30 pm तक तथा शनिवार के दिन दोपहर 1:30 pm तक काम किया जाता है लेकिन आरटीजीएस (RTGS) बैंको में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 9 am से शाम 4.30 pm तथा शनिवार को 9 am से 2 pm तक किया जाता है।
  • एनईएफटी (NEFT) के द्वारा पूंजी स्थानांतरण न्यूनतम शुल्क राशि 50 रूपये से प्रारम्भ होती है जबकि आरटीजीएस (RTGS) की न्यूनतम शुल्क राशि 25 रुपये से शुरुआत होता है।

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची

यहाँ पर आपको एनईएफटी और आरटीजीएस की जानकारी से अवगत कराया गया है | अब आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करे और अपना सुझाव प्रकट करे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही जवाब देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

बैंकिंग सखी योजना क्या है

Leave a Comment