रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने



देश के अधिकतर युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है क्योंकि, सरकारी एक जीवन को सुरक्षित करने के लिए सबसे अच्छा रास्ता होता है | इसलिए बहुत से ऐसे अभ्यर्थी होते है, जो रेलवे में टिकट कलेक्टर या TT बनने की इच्छा रखते है, जिसके लिए हर साल  विभिन्न वेकैंसी जारी की जाती है, और जारी की जाने वाली वैकेंसी में बड़ी तदाद में अभ्यर्थी आवेदन करते है | इसके बाद इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होते है |

img-1


भारतीय रेलवे के इस विभाग में नौकरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को  विभिन्न तरह की  सुविधाएं प्राप्त होती हैं | इसलिए यदि आप भी रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको  रेलवे में टिकट कलेक्टर कैसे बने , वेतन ,योग्यता , फॉर्म कैसे भरे हिंदी में जानकारी प्रदान की जा रही है | 

GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, PQWL का क्या मतलब होता है ?

Railway TT/TTE क्या होता है ?

यह भारतीय रेल द्वारा तैनात किया हुआ एक अधिकारी होता है जो यात्रियों के टिकट की जाँच करता है | बहुत लोग TT और TC में भ्रम की स्थिति में रहते है कि दोनों एक ही होता है लेकिन नहीं दोनों की कार्य विधि में अंतर होता है | टिकट कलेक्टर (Ticket Collector), स्टेशन पर खड़ा होकर यात्री के टिकट कलेक्ट करता है जबकि TTE (Travelling Ticket Examiner) ट्रेन के भीतर यात्रियों के टिकट चेक करता है | यदि यात्री टिकट दिखाने में असमर्थ होता है तो यात्री को टिकट के आधार पर पेनेलिटी का सामना करना पड़ता है |



TT/TTE OR TC की फुल फॉर्म क्या होती है ?

  • TTE का फुल फॉर्म ‘Travelling Ticket Examiner’ होता है
  • TC का फुल फॉर्म ‘Ticket Collector’ होता है |

रेलवे में टिकट कलेक्टर या टीटी कैसे बने ? 

यदि आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते है और अपना टिकट कलेक्टर या टीटी का सपना पूरा करना चाहते है तो आपको इसके कठिन परिश्रम करना पड़ेगा क्योंकि रेलवे में इस प्रकार की पोस्ट हर कोई पाना चाहता है और अपने अनुसार मेहनत भी करता है | इस परिपेक्ष में कम्पटीशन बहुत ही जबर्दस्त है | हमने टिकट कलेक्टर या टीटी भर्ती में अपनी योग्यता को साबित करने के लिए निम्न बिन्दुओ का वर्णन किया है, यदि इन्हें क्वालीफाई करते है तो निश्चित रूप से Railway TTE OR TC बने सकते है :-

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता

रेलवे में टिकट कलेक्टर या टीटी बनने के लिए आपको  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है, इसके साथ ही स्नातक में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, जिन्होंने 12वी में 50 फीसदी अंक प्राप्त किये है| 

आयु सीमा 

रेलवे में टिकट कलेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष  होनी आवश्यक है | 18 से 25 वर्ष के बीच की आयु वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है | इसके आलावा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 2-3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है |

रेलवे टिकट रिफंड के नियम

रेलवे टिकट कलेक्टर या टीटी भर्ती की प्रक्रिया

सम्पूर्ण भारत में 19 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टिकट कलेक्टर या टीटी की पूरी भर्ती प्रक्रिया की जाती है | ये 19 रेलवे भर्ती बोर्ड भारत में विभिन्न हिस्सों में भर्ती का आयोजन करता है जैसे – पटना में आरआरबी पटना, कोलकाता में आरआरबी कोलकाता आदि  | इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आपको रेलवे भर्ती के समाचार पर नजरे बनाई रखनी होगी | इसके लिए आप विभिन्न रिक्रूटमेंट पोर्टल या न्यूज़ पोर्टल को सब्सक्राइब कर सकते है | लेकिन ध्यान रहे कि आप टिकट कलेक्टर या टीटी बनने की अपनी तैयारी भी कर रहे हो, अन्यथा कम समय में इस प्रकार की भर्ती परीक्षा निकलना बेहद ही कठिन कार्य है | एक बार भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर आपको क्या और कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है, अगले पैराग्राफ में बड़े ही विस्तारपूर्ण तरीके से बताया है |

रेलवे टिकट कलेक्टर या टीटी भर्ती के लिए आवेदन कैसें भरे  

  1. रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के औपचारिक वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/ पर जाकर इससे सम्बंधित पूरी जानकारी समय-समय पर प्राप्त करना आवश्यक होता है |
  2. इसके बाद अभ्यर्थियों को सबसे पहले आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है | यहाँ पर जाने के बाद अभ्यर्थी को आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के आरआरबी वेबसाइट का चुनाव करके  “Apply now” पर क्लिक करना होता है | 
  3. फिर अभ्यर्थी के सामने एक होमपेज खुलकर आएगा, जिसमें अभ्यर्थी को अपना नाम, अपने पिता का नाम, जन्म तारीख, ईमेल, मोबाइल संख्या आदि जानकारी भरनी होती है | अभ्यर्थी आरआरबी ऑनलाइन पंजीकरण की सहायता से रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त हो जाती है |
  4. इसके बाद अभ्यर्थी को कैंडिडेट लॉग इन करना होता है, जिसके लिए अपनी पंजीकरण संख्या और गुप्त कोड भी देना होता है |  
  5. फिर अभ्यर्थी को एक वेब पेज पर वैकेंसी के अंतर्गत सभी पदों के लिए फॉर्म  प्रदान कर दिए जाते हैं |
  6. इसके बाद अभ्यर्थी को जिस पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं उस पर क्लिक करके स्क्रीन पर आये फॉर्म को आवश्यक जानकारी के साथ भरना होता है | 
  7. फिर अभ्यर्थी को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होता है, जिसके लिए  वो  डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं |
  8. इसके बाद अभ्यर्थी  लॉग इन मेनू की सहायता से पुनः लॉग इन कर दें |
  9. फिर अभ्यर्थी आरआरबी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपनी पासपोर्ट साइज़ की फोटो अपलोड कर दें | 
  10. इसके बाद अभ्यर्थी की आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी |

रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?

टिकट कलेक्टर या टीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

रेलवे में टिकट कलेक्टर या टीटी आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी करने के लिए  सामान्य ज्ञान, तार्किक , गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों को अच्छे से पढ़ने की आवश्यकता होती है, क्योंकि इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में इन विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, जिसकी तैयारी आप किताबो और इन्टरनेट के माध्यम से आसानी के साथ कर सकते है | इसके अलावा अभ्यर्थी किसी कोचिंग संस्थान से भी सहायता लेकर तैयारी कर सकते है |

  • सबसे पहले आप अपना सिलेबस का अध्ययन करे व आगे की रणनीति बनाए |
  • गणित, रीजनिंग प्रश्न पर ज्यादा अभ्यास करे क्योंकि सबसे ज्यादा समय आपका इन्ही विषय में चले जाने वाला है |
  • अंग्रेजी व करंट अफेयर के लिए मंथली मैगज़ीन का सहारा ले |
  • नोट्स बनाने की कुछ ख़ास जरुरत नहीं आप जो पढ़ रहे है उन्ही पर हाइलाइटर की सहायता से मार्क कर सकते है |
  • रिवीजन पर ख़ास ध्यान दे, कई बार सिर्फ रिवीजन की वजह से परीक्षा पास नहीं हो पाती है |
  • सिलेबस का अध्ययन करने के बाद, खूब Mock Test का अभ्यास करे |

टिकट कलेक्टर या टीटी का वेतन 

टिकट कलेक्टर या टीटी के पद नौकरी करने वाले आवेदक का ग्रेड पे रु 4,600 है | साथ ही अभ्यर्थी को  पे बैंड रू 9,300 से रू 34,800 रुपये का वेतन भी प्रदान किया जाता है | मासिक वेतन के साथ-साथ  आवेदक को अतिरिक्त डीए भी प्रदान किया जाता है |इसके अलावा  कर्मचारी को परिवार के लिए रेलवे की तरफ से आवास की सुविधा भी प्रदान की जाती है |  इसके साथ ही उनके रेलवे सफर का किराया  भी  मुफ्त होता है |

यहाँ पर हमने आपको रेलवे में टिकट कलेक्टर या टीटी बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

रेलवे में जनरल टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करे ?