कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?



जैसा कि हम जानते है कि आज इंटरनेट के युग में हर चीज की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जहां पहले कोई भी काम ऑफलाइन हुआ करता था वहीं आज हर काम को ऑनलाइन कर दिया गया है जिसकी वजह से मेहनत और समय दोनों का बचाव हो रहा है। इसमें देखा जाए तो Smartphone और Computer का सबसे बड़ा योगदान माना जा सकता है। आप आए दिन किसी न किसी Website का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, तो क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ऐप या वेबसाइट का आप इस्तेमाल कर रहे हो वो आखिर किसकी वजह से कार्य करता है, यदि आपको इसका कोई आइडिया नहीं है, तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कोई भी वेबसाइट या ऐप कोडिंग की वजह से ही कार्य कर पाती है।

img-1


तो क्या आपको पता है कि आखिर ये कोडिंग (Coding) होता क्या है और इसे कैसे सीखें, यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो कोई बात नहीं आप हमारे इस पोस्ट के अंत तक बने रहकर इसकी संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको कोडिंग (Coding) कैसे सीखें और Free में Computer Programming कैसे सीखें इत्यादि से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं।

वेब डेवलपर (Web Developer) कैसे बने

कोडिंग (Coding) क्या है ?

हम सभी जानते है कि Computer की अपनी लैंग्वेज होती है जिसे हम Machine code के नाम से जानते है। जी हां सरल शब्दों में समझा जाए, तो मशीन कोड ही कंप्यूटर को क्या करना है और कैसे करना है इसके बारे में बताता है इसका अर्थ यह हुआ कि Computer जो Language समझता है उसे Coding कहा जाता है।



Machine Code एक तरह का ऐसा Computer Program होता है, जिसे बाइनरी में यानी की 0,1 में लिखा जाता है। जानकारी के मुताबिक, देखा जाए तो बाकी के Programming Language को Machine Code में ट्रांसलेट किया जाता है ताकि Computer को समझ में आ सकें। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि Machine Code के स्थान पर Programming Language का उपयोग किया जाता है, जिसे समझना और भी अधिक सरल हो जाता है।

कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?

तो क्या आपको भी कोडिंग (Coding) सीखना है, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण Steps को ध्यानपूर्वक Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है…….

  • क्या आप भी कोडिंग में करियर बनाना चाहते हैं, यदि हां तो आप चाहें तो Computer Science में BCA, MCA या फिर इंजीनियरिंग डिग्री इत्यादि की करने के बारे में सोच सकते हैं।
  • लेकिन आपको इसके साथ ही ये भी बता दूं कि Coding करने हेतु किसी को भी आवश्यक नहीं है कि वे डिग्री करें। जी हां आप चाहें तो Coding में एक्सपर्ट बनने के लिए इंस्टीट्यूट या Online Tutorials की सहायता ले सकते हैं।
  • सबसे पहले तो coding के फिल्ड में आपको CSS और HTML सीखने की आवश्यकता होती है। इसके  माध्यम से सिर्फ टिके हुए Website को विकसित किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही जानकारी के अनुसार डेटाबेस या भुगतान प्रणाली सेफ्टी से सम्बंधित ज्यादा बुनियादी वेबसाइटों के लिए आप सभी को PHP, JavaScript, Python, SQL इत्यादि के बारे में जानना जरूरी होता है।
  • आपको मोबाइल IOS और एंड्रॉयड हेतु Flutter, Java या Kotlin इत्यादि भाषा को सीखने की जरूरत होगी।

कोडिंग (Coding) सीखने के लिए महत्वपूर्ण Website ?

अब कई लोगों के मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि आखिर Coding कैसे सीखें के बारे में और भी विस्तार से समझने के लिए आपको आगे के पोस्ट में कुछ Websites के बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो चलिए अब हम आपको इन Website के नाम के बारे में बताते है जिसकी सहायता से आप Coding काफी आसानी से सीख सकते है। जो कि इस प्रकार है…….

  • freeCodeCamp.
  • Tutorialspoint.
  • LearnVern.
  • Javatpoint.
  • W3schools.
  • BitDegree.
  • Udacity.
  • Codecademy.
  • SoloLearn.
  • GeeksforGeeks.
  • EDX.
  • HackerRank.

दोस्तों, ऊपर में मैंने आपको कुछ Website के नाम बताएं है। लेकिन अब हम आपको अपने आगे के लेख में कुछ YouTube channel के नाम के बारे में भी जानकारी देंगे। आप चाहें तो नीचे दिए गए किसी भी YouTube channel की मदद से Coding सीख सकते हैं। जो कि इस प्रकार है…..

  • LearnCode.academy.
  • Thenewboston.
  • Telusko.
  • Apni Kaksha.
  • CodeWithHarry.
  • Dev Ed.
  • FreeCodeCamp.org.
  • Treehouse.
  • ProgrammingKnowledge.
  • MySirG.

Dark web (डार्क वेब) क्या होता है

Offline और Online Coding

यदि हम Offline और Online Coding की चर्चा करें, तो इससे पहले आपको यह जानने की कोशिश करना चाहिए ही आखिर कौन सा जरिया बेहतर साबित होगा। तो चलिए अब हम आपको ऑनलाइन कोडिंग और ऑफलाइन कोडिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी देते है। जो कि इस प्रकार है……..

Online Coding

जैसा कि मैंने आपको अपनी इस लेख में पहले भी बताया है कि आपको ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट ऐसे प्राप्त हो जाएंगे जो आपको ऑनलाइन कोडिंग सिखाती है। इसकी जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको कई सारी फ्री वेबसाइट भी मिल जाएगी। जहां आपको फ्री में कोडिंग सिखाया जाएगा और साथ ही आप कई सारी ऐसी भी Website मिल जाएगी, जो आप से पैसे लेकर आपको कोडिंग सिखाती है।

Offline Coding

यदि हम ऑफलाइन कोडिंग सीखने की चर्चा करें तो उसके लिए आपको Coaching Class जाकर Programming की Book से Coding सीखने की आवश्यकता होती है। यदि आपको ऑनलाइन कोचिंग क्लास के बारे में नहीं पता तो आप इसके बारे में अपने दोस्तों या जान पहचान वालों से पता कर सकते हैं।

कोडिंग (Coding) आने के फायदे क्या है ?

कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर इस Coding आने के क्या क्या फायदे हो सकते हैं। तो क्या आपको भी नहीं पता है कि Coding आने के क्या क्या फायदे है, यदि नहीं पता है तो कोई बात नहीं अब हम आपको आगे के लेख में Coding के विभिन्न फायदे के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं। जो कि इस प्रकार है…….

  • देखा जाए तो Coding सीखने के विभिन्न फायदे है और आज के दौर में Coding आना काफी अच्छी बात है। क्योंकि आज के समय में यह एक ऐसी स्किल है जिसकी मांग काफी ज्यादा है।
  • यदि आप coding अच्छी तरह से सीख लेते है, तो आपके पास जॉब के विभिन्न मौके मिलने शुरू हो जाएंगे और आप चाहें तो इससे बेहतर पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं।
  • अगर आपको अच्छी तरह से Coding आ जाती है, तो आप अपनी इस स्किल से चाहें तो Video Game, App, Website निर्माण कर सकते हैं। वहीं पर आप चाहें तो अन्य व्यक्ति के लिए भी कार्य कर पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं।

कोडिंग (Coding) सीखकर करियर व वेतन कितनी होगी ?

यदि हम कोडिंग (Coding) में करियर के विकलपों की चर्चा करें, तो जब आप Coding पूरी तरह से सीख जाएंगे, तब आपको बड़े कॉर्पोरेट संस्थानों में वेब डेवलपर, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, सॉफ्टवेर क्वालिटी एनालिस्ट, कंप्यूटर सिस्टम इंजिनियर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेर एप डेवलपर इत्यादि जॉब के विकल्प मिलते है।

वहीं पर अगर हम इसके वेतन की यदि चर्चा करें, तो आपके महीने की सैलरी की शुरुआत 18 से 19 हजार से होती है, तो इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है कि आपको कितना फायदा हो सकता है।

Free में Computer Programming कैसे सीखें ?

यदि आप भी Free में Computer Programming सीखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एक गुरु की आवश्यकता होगी और अब सवाल यह है कि आखिर आपका गुरु कौन बनेगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यहां पर Computer Programming सिखाने के लिए आपका गुरु और कोई नहीं बल्कि Google बनेगा।

तो अब मैं आपको अपने इस आगे के लेख में Free में Computer Programming सीखने के ऐसे तरीके के बारे में जानकारी देने वाला दूं जिसकी सहायता से आप यकीनन एक बेहतर Programmer बन सकते हैं।

W3Schools.com से Online Computer Programming सीख सकते हैं ?

यदि आप भी एक बेहतर Programmer बनना चाहते है और यदि आप भी Free में किसी ऐसे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं जिसकी सहायता से Computer Programming सीखा जा सकें, तो आपके लिए W3Schools.com एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। जी हां यह एक Computer Programming Tutorials साइट है जिसकी सहायता से आप बिल्कुल Free में Computer Programming सीख सकते हैं।

देखा जाए तो यह W3Schools.com विश्व की सबसे बड़ी Website हैं, जो कि Online Computer Programming सीखाती है। यदि हम इसके Monthly Visits 50 मिलियन से भी अधिक है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस वेबसाइट की सहायता से आप चाहें, तो कई तरह की अलग अलग Programming Language काफी आसानी से वो भी free में सिख सकते है।

Codecademy.Com से Online Computer Programming सीख सकते हैं ?

यदि हम Codecademy.Com की चर्चा करें, तो यह भी विश्व की सबसे बड़ी Computer Programming Tutorials साइटों में से एक हैं। अगर आपको free में Online Computer Programming सीखना है, तो आप इस Codecademy.Com साइट की सहायता लेे सकते हैं।

क्योंकि यह भी आपको free में Computer Programming सिखाने का कार्य करता है। इस साइट की सहायता से भी आप चाहें, तो काफी आसानी से विभिन्न programming language सीख सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री में।

Google Grasshopper App की सहायता से फ्री में Computer Programming सीख सकते हैं ?

यदि आप भी किसी बेहतरीन Application की तलाश में है जहां से आप Free में Computer Programming सीख सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि  Google Grasshopper App आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप बिल्कुल Free में Computer Programming सीख सकते हैं।

यूट्यूब (Youtube) चैनल कैसे बनाये

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, उम्मीद है कि आपको हमारा कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ? Free में Computer Programming कैसे सीखें ? का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको कोडिंग (Coding) कैसे सीखें ?

और Free में Computer Programming कैसे सीखें से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान किया है। साथ ही अगर आपको हमारे इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमारे इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ :-

Free में कैसे सीखें Coding ?

यदि आप भी Free में Coding सीखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप विभिन्न Website और YouTube channel की मदद लें सकते है। जी हां इंटरनेट पर ऐसी विभिन्न Website मौजूद है, जिसकी सहायता से आसानी से Free में Coding सीखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर में दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Coding सीखने के क्या क्या लाभ हो सकते हैं ?

Coding सीखने के विभिन्न लाभ हो सकते हैं। जैसे कि :- Coding सीखने के बाद आप आसानी से Website और app बना सकते हैं, Coding सीखने के पश्चात Computer Software निर्माण कर सकते हैं, Coding सीखने के पश्चात आपको कई जॉब के विकल्प प्राप्त हो सकते है और इसकी सैलरी भी अच्छी खासी है।

क्या शुरुआती व्यक्तियों के लिए  Coding सीखना मुश्किल है और इसे कैसे सीखें ?

जी हां शुरुआती व्यक्तियों को काफी परेशानी हो सकती है Coding सीखने के लिए, इसलिए अगर आप चाहें तो स्टार्टिंग में किसी कोचिंग क्लास की सहायता से Coding सीखने के बारे में सोच सकते हैं। देखा जाए तो offline और Online दोनों माध्यम से Coding आसानी से सीखा जा सकता है।

Computer Basic Knowledge in Hindi

Leave a Comment