डीमैट अकाउंट क्या होता है ?



यदि आपने शेयर मार्किट (Stock Market) की दुनिया में बिलकुल अभी कदम रखा है, तो आपने डीमैट अकाउंट (Demat Account) का नाम तो जरूर सुना होगा जिसके जरिये कोई शेयर ख़रीदा व बेचा जाता है | डीमैट अकाउंट का क्या मतलब (Meaning of demat account) होता है और यह शेयर मार्किट के लिए क्यूँ जरूरी है और आप अपना डीमैट अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले सकते है, इन सभी विषयों पर गहन रूप से जानकारी आपको हमारी टीम द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी |



डीमैट अकाउंट खुलवाने (Opening a demat account) के बहुत फ्यादे है जिसके बारे में आपको आगे इस लेख के माध्यम से पता चलेगा | शेयर मार्किट में डीमैट अकाउंट का होना ऐसे है जैसे शरीर में आत्मा का निवास | आपको पता चलेगा कैसे शेयर मार्किट में शेयर खरीदने के बाद किस अवस्था में सुरक्षित रखे जाते है और साथ ही डीमैट खाता इन प्रक्रिया के संचालन में किस प्रकार आपकी सहायता करता है |

क्या होता है डीमैट अकाउंट ?

डीमैट अकाउंट एक वॉलेट की तरह होता है जिसमे आप शेयर मार्किट से ख़रीदे गए शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रख सकते है और साथ जब कभी भी आपको शेयर बेचना होता है तो उसी डीमैट अकाउंट के द्वारा वो शेयर मार्किट में बेच दिए जाते है | डीमैट अकाउंट का मतलब “Dematerialization” होता है जिसकी उत्पत्ति 90 के दशक के बाद हुई | उन दिनों शेयर खरीदने पर आपको एक कागज़ का प्रमाण पत्र दे दिया जाता था लेकिन आईटी के विस्तार के बाद कागज़ या मटेरियल प्रमाण पत्रों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बदल दिया गया, जिसे ‘डिमटेरियलाइज़ेशन’ और जिस खाते में शेयर को इलेक्ट्रॉनिक अवस्था में रखा गया उसे डीमैट अकाउंट कहा गया |

डीमैट अकाउंट के भाग (Parts of Demat Account)

किसी भी डीमैट खाते में चार प्रकार के प्रतिभाग होते है



  • निवेशक (Investor) : यह डीमैट अकाउंट में स्टोर सभी शेयर का मालिक होता है, यह कोई कंपनी या व्यक्ति हो सकता है |
  • डिपॉजिटरी (Depository) : भारत में 2 डिपॉजिटरी है जिसमे NSDL व CDSL जिनका कार्य आपके शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखना होता है | यह निवेशक व सूचीबद्द कंपनी के बीच सम्पर्क का कार्य करते है, जिसके लिए यह निवेशक से शुल्क भी लेते है |
  • शेयर ब्रोकर (Share Broker) : यह सेबी द्वारा रजिस्टर्ड ब्रोकर होते है जिनका कार्य निवेशक को शेयर मार्किट के जरिये शेयर, बांड आदि खरीदने व बेचने में सहायता करना होता है | जैसे भारत में Zerodha, Groww, IND Money, One Angle, ShareKhan जैसे शेयर ब्रोकर प्लेटफार्म है जो भारत सरकार की संस्था SEBI द्वारा पंजीकृत है |
  • सिक्यूरिटी जारीकर्ता (Security Issuer) : यह एक कंपनी होती है जो अपने ऑपरेशन के लिए बाज़ार से पैसे उठाती है जिसके बदले यह कंपनी शेयर, कमर्शियल पेपर, बांड आदि जारी करती है | यह कंपनी डिपॉजिटरी में कई नियमो व कानूनों के बाद शामिल की जाती है |

बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) क्या है ?

डीमैट अकाउंट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

मात्र कुछ ही कागज़ के साथ आप अपना डीमैट अकाउंट ऑनलाइन चंद मिनटों में खोल सकते है, इसके लिए इन 2 डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी :

डीमैट अकाउंट कैसे खोले ? How to Open a Demat Account?

यदि शेयर मार्किट में शेयर को खरीदना व बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको सेबी रजिस्टर्ड किसी भी प्लेटफार्म पर आवेदन करना होगा | इस लेख के माध्यम से हम Zerodha Platform पर ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करते है, Step by Step आपको बताया जा रहा है : –

  • सबसे पहले https://zerodha.com/ पर विजिट करे |
  • इसके बाद आपको ‘Sign up Now‘ पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर (जो आपके बैंक खाते व आधार में एक जैसा हो) डालकर प्रक्रिया को शुरू करना होगा |
  • आपके दिए गये नम्बर पर आपको ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको अगले चरण में दर्ज करना है |
  • अब अगले चरण में आपको पैन कार्ड दर्ज करना होगा |
  • अब आपको अपने ट्रेड के अनुसार प्लान चुनकर पेमेंट करना होगा |
  • भुगतान करने के बाद अब आपको zerodha अकाउंट के द्वारा आधार कार्ड को Digilocker से कनेक्ट करना होगा |
  • आधार रजिस्टर्ड नम्बर का उपयोग digilocker में करे व OTP दर्ज करे |
  • सिक्यूरिटी पिन सेट करे व zerodha को आपके डॉक्यूमेंट digilocker के माध्यम से एक्सेस करने का परमिशन दे |
  • इसके बाद digilocker के जरिये आधार की कॉपी शेयर करे व रजिस्ट्रेशन में जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म जमा करे |
  • अब आपको वेबकैम द्वारा विडियो वेरिफिकेशन करना होगा जिसमे आपको अपने हाथ में एक ए4 साइज़ के कागज़ पर दिया गया कोड प्रिंट करके वेबकैम से फोटो कैप्चर करनी होगी |
  • अब अगले चरण में e sign के जरिये आधार व पैन कार्ड की कॉपी ऑनलाइन अपलोड करे |
  • प्रक्रिया को आगे पूरा करने के लिए zerodha द्वारा भेजे गए मेल पर आया OTP दर्ज करे |
  • अब प्रक्रिया के अंतिम चरण में एनएसडीएल द्वारा OTP से वेरिफिकेशन करे व फॉर्म को जमा करे |
  • इस प्रकार Zerodha Platform पर आप अपना ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है |

निष्कर्ष

निसंदेह आप उपरोक्त चरणों का उपयोग करके अपना डीमेट अकाउंट बेहद ही आसानी से खोल सकते है लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले सही जानकारी प्राप्त करे व तभी निवेश करे | यह सीधा और सरल वित्त जोखिम भी है यदि इसे बिना सलाह के किया गया तो आपके पैसे ख़राब हो सकते है | इसके अतिरिक्त आपको कोई और समस्या आ रही है तो आप हमे अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है |

सेंसेक्स, निफ़्टी और बिटक्वाइन क्या है

Leave a Comment