DP Ka Full Form in Hindi



वर्तमान समय में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन होते है और सभी लोग अपने स्मार्टफोन से Whats App या Facebook, Instagram, Twitter आदि ऐप चलाते है, लेकिन ये सभी ऐप चलाने के लिए लोगों को सबसे  पहले अपने फोन में  Account या ID बनाना होता है जिसके लिए वो अपनी प्रोफाइल पर किसी की DP का प्रयोग जरुर करते है |

img-1


इसलिए किसी ऐप को चलाने के लिए बनाये गए अकाउंट की प्रोफाइल पर लगाई गई फोटो को DP कहा जाता है, लेकिन दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होंगे, जो अपनी प्रोफाइल पर DP तो लगा लेते हैं, लेकिन उन्हें DP का फुल फॉर्म नहीं मालूम होता है | इसलिए यदि आप भी DP का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको  DP Ka Full फॉर्म और डीपी (DP) का मतलब क्या होता है | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

इंस्टाग्राम क्या होता है?

DP का फुल फॉर्म हिंदी में

डीपी का फुल फॉर्म “डिस्प्ले पिक्चर” जिसका अंग्रेजी वर्णमाला में उच्चारण Display Picture होता है | आमतौर हम कह सकते हैं, कि हमारे व्हाट्सप, फेसबुक के फ्रोफाइल पर लगाई जाने वाली पिक्चर को शॉर्ट में ‘डीपी’ कहा जाता है, क्योंकि, डीपी शब्द लिखने या बोलने में कम समय लगता है और डिस्प्ले पिक्चर बोलना थोड़ा लम्बा हो जाता है | इसलिए अधिकतर लोग प्रोफाइल पर लगी फिक्चर को डीपी बोल देते है |



डीपी (DP) का मतलब क्या होता है 

किसी भी प्रोफाइल पर लगाई  जाने वाली फोटो को डीपी कहते है | इस फोटो का इस्तेमाल  किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल फोटो के रूप में किया जाता है । यदि आपने अपनी फ्रोफाइल पर कोई फोटो लगाकर रखी है तो जब भी कोई आपकी किसी सोशल दिखाई देती है । इसी डीपी को देखकर लोग एक दूसरे की पहचान कर लेते हैं और उनसे जुड़ जाते है | वैसे तो  डीपी शब्द का इस्तेमाल लोग 30-35 साल से करते आ रहें है क्योंकि,  जब से लोग  Internet पर Chat करने की शुरुआत कर दी है तब से लोग अपनी  फ्रोफाइल पर डीपी लगाने लगे हैं और  Whats App  लांच होने के बाद यह शब्द ज्यादा प्रचलन में आया और सभी लोग इस्तेमाल करने लगे हैं |

Whatsapp पर DP केसे लगाए

  1. whatsapp पर DP  लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का whatsapp app open करना होता है |
  2. इसके बाद आप को Right side में तीन dots दिखाई देंगे, जिनपर आपको क्लिक करना होता है |
  3. फिर आपको कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे जिसके बाद आपको जहाँ पर Settings का ऑप्शन दिया रहेगा वहां पर click करना होता है |
  4. इसके बाद आपको अपनी  profile पर click करके आप अपनी गेलरी से अपने मन मुताबिक़, किसी भी फोटो का चुनाव कर लें |
  5. फिर आप जहाँ पर done लिखा हो वहां पर क्लिक कर दें |
  6. इसके आपकी डीपी आपकी प्रोफाइल पर बदली हुई दिखाई देगी |

Facebook पर DP केसे लगाई जाती है?

  1. Facebook पर DP  लगाने के लिए आपको सबसे पहले   अपना Facebook app open करना होता है |
  2. इसके बाद आपको Facebook Account login करना होता है,
  3. फिर आपके सामने profile photo का ऑप्शन दिया होगा जहाँ पर आपको click करना होता है,
  4. इसके बाद आपको edit profile photo पर क्लिक करना होता है |
  5. फिर आप गैलरी में जाकर अपने मन मुताबिक़, किसी फोटो का चुनाव करके अपनी फ्रोफाइल बदल सकते है |

वेब डेवलपर (WEB DEVELOPER) कैसे बने

डीपी शब्द क्या है?

DP एक ऐसा शब्द है जो Social Media का संक्षिप्त रूप माना जाता है, जहाँ पर whatsapp, Facebook, twitter, etc. अपनी photo या video upload  करने का काम किया जा सकता  है, और ऐसा करने से आप अपने Social Media account को बहुत ही बेहतर बना सकते है |

यहां पर हमने आपको डीपी (DP) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है |  आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे | और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

फोटोग्राफर (PHOTOGRAPHER) कैसे बने