Hindi Number Counting 1 to 10



इस लेख में आपको 0 से लेकर के 100 तक की गिनती के बारे में जानकारी मिलेगी। यह जानकारी कुछ ऐसी होगी कि आप आसानी से 0 से लेकर के 100 तक की गिनती पढ़ना, लिखना और बोलना सीख जाएंगे।

इस आर्टिकल में हमने 0 से लेकर के 100 तक की गिनती को कुछ इस प्रकार से लिखा है कि आसानी से कोई भी बच्चा या व्यक्ति आर्टिकल में दिए गए पहाड़े को समझ सकता है।

Sanskrit Counting 1 to 100

हिंदी और अंग्रेजी में 0 से लेकर के 100 तक की गिनती

हम सभी संख्याओं का इस्तेमाल दैनिक तौर पर किसी ना किसी प्रकार की काउंटिंग को करने के लिए करते हैं, क्योंकि नंबर गणित के ऑब्जेक्ट होते हैं जिसका इस्तेमाल कई जगह पर किया जाता है परंतु नंबर को अलग प्रकार से लिखा जाता है और उसे अलग प्रकार से बोला जाता है।

कई लोग ऐसे हैं, जो अंग्रेजी के नंबर को जानते हैं परंतु उन्हें यह नहीं पता होता है कि हिंदी के नंबर कैसे होते हैं अथवा हिंदी के नंबर की काउंटिंग कैसे होती है। अगर आप भी इसी प्रकार के व्यक्ति हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस लेख में हम हिंदी और अंग्रेजी गिनती के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

हिंदी में गिनती 1 से लेकर 10 तक

शून्य:Shunya (Zero)० (0)
एक:Ek (One)१ (1)
दो:Do (Two)२ (2)
तीन:Teen (Three)३ (3)
चार:Chaar (Four)४ (4)
पाँच:Panch (Five)५ (5)
छ:Chhah (Six)६ (6)
सातSaat (Seven)७ (7)
आठ:Aath (Eight)८ (8)
नौ:Nau (Nine)९ (9)
दस:Das (Ten)१० (10)

हिंदी में गिनती 11 से लेकर 20 तक

ग्यारह:Gyarah (Eleven)११ (11)
बारह:Barah (Twelve)१२ (12)
तेरह:Terah (Thirteen)१३ (13)
चौदह:Chaudah (Fourteen)१४ (14)
पंद्रह:Pandrah (Fifteen)१५ (15)
सोलह:Solah (Sixteen)१६ (16)
सत्रह:Satrah (Seventeen)१७ (17)
आट्ठारह:Aattharah (Eighteen)१८ (18)
उन्निस:Unnis (Nineteen)१९ (19)
बीस:Bees (Twenty)२० (20)

हिंदी में गिनती 21 से लेकर 30 तक

इक्कीस:Ikees (Twenty One)२१ (21)
बाईस:Bayees (Twenty Two)२२ (22)
तेईस:Teyees (Twenty Three)२३ (23)
चौबीस:Chaubees (Twenty Four)२४ (24)
पच्चीस:Pacchees (Twenty Five)२५ (25)
छब्बीस:Chhabees (Twenty Six)२६ (26)
सत्ताईस:Satayis (Twenty Seven)२७ (27)
अट्ठाईस:Athayees (Twenty Eight)२८ (28)
उनतीस:Untees (Twenty Nine)२९ (29)
तीस:Tees (Thirty)३० (30)

हिंदी में गिनती 31 से लेकर 40 तक

इकत्तीस:Ikatees (Thirty One)३१ (31)
बत्तीस:Batees (Thirty Two)३२ (32)
तेंतीस:Tentees (Thirty Three)३३ (33)
चौंतीस:Chauntees (Thirty Four)३४ (34)
पैंतीस:Paintees (Thirty Five)३५ (35)
छत्तीस:Chattis (Thirty Six)३६ (36)
सैंतीस:Saintees (Thirty Seven)३७ (37)
अड़तीस:Adatees (Thirty Eight)३८ (38)
उनतालीस:Unataalees (Thirty Nine)३९ (39)
चालीस:Chalees (Forty)४० (40)

हिंदी में गिनती 41 से लेकर 50 तक

एकतालीस:Ektalis (Forty One)४१ (41)
बायलीस:Bayalis (Forty Two)४२ (42)
तैंतालीस:Taintalis (Forty Three)४३ (43)
चौवालीस:Chauwalis (Forty Four)४४ (44)
पैंतालिस:Paintalis (Forty Five)४५ (45)
छियालीस:Chhiyalis (Forty Six)४६ (46)
सैंतालीस:Saintalis (Forty Seven)४७ (47)
अड़तालीस:Adtalis (Forty Eight)४८ (48)
उनचास:Unchaas (Forty Nine)४९ (49)
पचास:Pachaas (Fifty)५० (50)

सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

हिंदी में गिनती 51 से लेकर 60 तक

इक्यबन:Ikyawan (Fifty One)५१ (51)
बावन: Bawan(Fifty Two)५२ (52)
तिरपन:Tirpan (Fifty Three)५३ (53)
चौवन:Chauwan (Fifty Four)५४ (54)
पचपन:Pachpan (Fifty Five)५५ (55)
छप्पन:Chhappan (Fifty Six)५६ (56)
सत्तावन:Sattawan (Fifty Seven)५७ (57)
अट्ठावन:Atthawan (Fifty Eight)५८ (58)
उनसठ:Unsath (Fifty Nine)५९ (59)
साठ:Sath (Sixty)६० (60)

हिंदी में गिनती 61 से लेकर 70 तक

इकसठ:Eksath (Sixty One)६१ (61)
बासठ:Basath (Sixty Two)६२ (62)
तिरसठ:Tirsath (Sixty Three)६३ (63)
चौंसठ:Chausath (Sixty Four)६४ (64)
पैंसठ:Painsath (Sixty Five)६५ (65)
छियासठ:Chhiyasath (Sixty Six)६६ (66)
सड़सठ:Sarsath (Sixty Seven)६७ (67)
अड़सठ:Arsath (Sixty Eight)६८ (68)
उनहत्तर:Unahattar (Sixty Nine)६९ (69)
सत्तर:Sattar (Seventy)७० (70)

हिंदी में गिनती 71 से लेकर 80 तक

इकहत्तर:Ikahattar (Seventy One)७१ (71)
बहत्तर:Bahattar (Seventy Two)७२ (72)
तिहत्तर:Tihattar (Seventy Three)७३ (73)
चौहत्तर:Chauhattar (Seventy Four)७४ (74)
पचहत्तर:Pachattar (Seventy Five)७५ (75)
छीहत्तर:Chihattar (Seventy Six)७६ (76)
सतहत्तर:Satahattar (Seventy Seven)७७ (77)
अठहत्तर:Athahattar (Seventy Eight)७८ (78)
उनासी:Unasi (Seventy Nine)७९ (79)
अस्सी:Assi (Eighty)८० (80)

हिंदी में गिनती 81 से लेकर 90 तक

इक्यासी:Ikyasi (Eighty One)८१ (81)
बायसी:Bayasi (Eighty Two)८२ (82)
तिरासी:Tirasi (Eighty Three)८३ (83)
चौरासी:Chausasi (Eighty Four)८४ (84)
पचासी:Pachasi (Eighty Five)८५ (85)
छियासी:Chhiyasi (Eighty Six)८६ (86)
सतासी:Satasi (Eighty Seven)८७ (87)
अट्ठासी:Athasi (Eighty Eight)८८ (88)
नवासी:Nawasi (Eighty Nine)८९ (89)
नब्बे:Nabbe (Ninty)९० (90)

हिंदी में गिनती 91 से लेकर 100 तक

इक्यानवे:Ikyabawe (Eighty One)९१ (91)
बानवे:Banawe (Eighty Two)९२ (92)
तिरानवे:Tiranawe (Eighty Three)९३ (93)
चौरानवे:Chauranawe (Eighty Four)९४ (94)
पचानवे:Pachanawe (Eighty Five)९५ (95)
छियानवे:Chhiyanawe (Eighty Six)९६ (96)
सतानवे:Satanawe (Eighty Seven)९७ (97)
अट्ठानवे:Atthanawe (Eighty Eight)९८ (98)
निन्यानवे:Ninyanawe (Eighty Nine)९९ (99)
सौ: Sau (Hundred)१०० (100)

पेड़ों के नाम हिंदी इंग्लिश में

हिंदी गिनती कैसे सीखे?

हिंदी गिनती सीखना कोई मुश्किल बात नहीं है क्योंकि जब बच्चे का एडमिशन केजी क्लास में या फिर पहली क्लास में करवाया जाता है, तभी से उसके टीचर के द्वारा उसे हिंदी और अंग्रेजी गिनती के बारे में जानकारी दी जाना प्रारंभ कर दी जाती है।

पहली और दूसरी क्लास से ही बच्चे हिंदी और अंग्रेजी के पहाड़े सीखना चालू कर देते हैं और पांचवी क्लास तक पहुंचते-पहुंचते वह हिंदी और अंग्रेजी के पहाड़े ठीक प्रकार से सीख जाते हैं।

परंतु कई बार कुछ बच्चों का एडमिशन ऐसे स्कूल में होता है, जहां पर पढ़ाई ढंग से नहीं होती है। ऐसे में उस स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चे हिंदी और अंग्रेजी गिनती सही प्रकार से नहीं सीख पाते हैं। इसीलिए ऐसे बच्चे के माता-पिता चाहे तो ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा अपने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी गिनती सिखा सकते हैं।

अगर आपका भी बच्चा है तो आप आर्टिकल में दिए गए तरीके को फॉलो करके अपने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी गिनती सिखा सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे वीडियो मौजूद है जिसमें मजाकिया अंदाज में हिंदी और अंग्रेजी गिनती सिखाई जाती है। अगर आप उन वीडियो के जरिए अपने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी गिनती सिखाते हैं, तो वह काफी कम समय में ही हिंदी और अंग्रेजी गिनती सीख जाएंगे, साथ ही आप चाहें तो अपने बच्चे को हिंदी और अंग्रेजी गिनती सिखाने के लिए उसे ट्यूशन क्लास भी ज्वाइन करवा सकते हैं। ट्यूशन क्लास ज्वाइन करवाने से आपका बच्चा हिंदी और अंग्रेजी गिनती भी सीख जाएगा, साथ ही उसका सर्वांगीण विकास भी होगा।

छोटे बच्चों को गिनती कैसे सिखाएं?

छोटे बच्चे काफी नटखट होते हैं और उनके अंदर बचपन में उतनी समझ भी नहीं होती है। इसलिए कहा जाता है कि छोटे बच्चे को कुछ सिखाने के लिए आपको छोटा बच्चा ही बनना पड़ता है। इस प्रकार अगर आपका छोटा बच्चा है और आप उसे हिंदी और अंग्रेजी गिनती सिखाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हिंदी की गिनती को गा करके उसे सिखाना चाहिए।

आप उन्हें किसी खेल को खेलने के दरमियान हिंदी की गिनती, पहाड़े और जोड़, घटाव सिखा सकते हैं, साथ ही आप उनसे गिनती से संबंधित कुछ सवाल पूछ सकते हैं। जैसे कि 10 केले में से 4 केले खाने पर कितने केले बचेंगे, चार आलू में से दो आलू खराब हो जायेंगे तो कितने आलू शेष बचेगी, एक पेंसिल ₹5 की आती है तो तीन पेंसिल कितने रुपए की आएगी इत्यादि।

जानवर के नाम हिंदी अंग्रेजी में

Leave a Comment