UAN को आधार कार्ड से कैसे जोड़े



किसी भी सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह मिलने वाले वेतन अर्थात सैलरी का कुछ अंश बचत के रूप में उनके पीएफ खाते में जमा होता है | जो उन कर्मचारियों के रिटायर होनें के बाद उनके लिए सहारे की लकड़ी की भांति कार्य करता है | हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नें भारत के सभी कर्मचारियों के लिए अपने यूएएन (UAN) को 12 अंकों के आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है |



यदि कोई भी कर्मचारी किसी कारणवश अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहता है, तो उन्हें सबसे पहले आधार केवाईसी (Aadhar KYC) करनें के लिए कहा जायेगा | इसी वजह से सभी कर्मचारियों को UAN Card को Aadhar Number से जोड़ना अनिवार्य है | UAN को आधार कार्ड से कैसे जोड़े ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Link EPF/EPFO with UIDAI Aadhar Card के बारें में जानकारी प्रदान की जा रही है |     

EPFO Nominee Change Online

यूएएन क्या होता है (What Is UAN)

यूएएन (UAN) का फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) होता है | यह नंबर 12 अंको का होता है, जो सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स को दिया जाता है | दरअसल यह 12 अंको का यूएएन नंबर ईपीएफओ अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा दिया जाता है | पीएफ (PF) या ईपीएफ (EPF) सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों में कार्य करनें वाले प्रत्येक कर्मचारी के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना आवश्यक है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ईपीएफओ द्वारा यूएएन नंबर की सुविधा लागू करनें के पश्चात कर्मचारी पहली या दूसरी कम्पनी में कार्य करते है, प्रत्येक कर्मचारी को एक बार 12 अंको का यूएएन नंबर दिया जाता है, जो पूरे जीवन भर एक ही रहता है अर्थात यह परिवर्तित नही होता है |                 



जब कभी कर्मचारी द्वारा किसी एक कम्पनी से नौकरी छोड़कर किसी दूसरी कम्पनी में जॉब करना शुरू करते है, तो उन्हें एक नई आईडी (New ID) प्राप्त होती है | जिसे उस कर्मचारी को अपनें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ लिंक करना होता है | ताकि कर्मचारी द्वारा किसी दूसरी कम्पनी में नौकरी ज्वाइन करनें के साथ ही आप अपनें पीएफ को सरलता से ट्रांसफर करवा सकते है |     

UAN को आधार कार्ड से कैसे जोड़े (How to Link UAN with Aadhar)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नें कर्मचारियों के लिए अपने आधार कार्ड को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है | ऐसे में यदि आपके पास यूएएन नंबर है, तो आप अपने ईपीएफ खाते को आधार कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन लिंक कर सकते हैं । UAN को आधार कार्ड से लिंक या जोड़ने के स्टेप्स इस प्रकार है-

  • होम पेज पर Services सेक्शन में For Employees के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, यहाँ आपको Member UAN/Online Service पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपनें UAN नंबर और Password के द्वारा लॉग इन करना होगा |
  • लॉग इन  होने के पश्चात टॉप मेनू के “Account” ऑप्शन पर जाकर “KYC” पर क्लीक करन होगा |
  • अब Add KYC सेक्शन के नीचे Aadhaar को सेलेक्ट कर अपना 12 अंकों का आधार दर्ज करे |
  • आधार नंबर दर्ज करनें के पश्चात लेफ्ट साइड में आधार कार्ड में प्रिंटेडअपना नाम दर्ज कर Save पर क्लिक करे |
  • आपका आधार नंबर यूआईडीएआई के डेटाबेस से सत्यापित हो जाएगा |
  • इस प्रकार यूएएन नंबर आधार कार्ड से जुड़ जायेगा |

EPF Withdrawal Rules

महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूएएन नंबर को आधार नंबर से लिंक होनें में लगभग 2 से 3 दिन का समय लग सकता है | क्योंकि ईपीएफ केवाईसी (EPF KYC) अप्रूव होनें बाद ही आधार कार्ड, यूएएन नंबर से जुड़ता है |  आधार केवाईसी पेंडिंग की स्थिति जाननें के लिए आप KYC Pending For Approval पर जाकर स्टेटस की जाँच कर सकते है |      

आधार को ईपीएफ खाते से ऑफलाइन कैसे लिंक करे (How to Link Aadhar with EPFAccount Offline)

आधार को अपने ईपीएफ खाते से ऑफलाइन लिंक करने के लिए कार्डधारक को ईपीएफओ की किसी भी अपनी नजदीकी शाखा (Branch) या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाना होना होगा। इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से एक आवेदन जमा करना होगा। इसे इन सरल चरणों का पालन करके आसानी से किया जा सकता है-

  • सबसे पहले आपको अपने निकटतम ईपीएफओ (EPFO) ब्रांच में जाकर ‘आधार सीडिंग आवेदन पत्र’ प्राप्त कर उसमें पूची जानकारी दर्ज करे |
  • इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आधार कार्ड नंबर और यूएएन विवरण किसी प्रकार की त्रुटि न हो |
  • अब आप अपने पैन कार्ड, यूएएन और आधार कार्ड की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होनें पश्चात आपका आधार कार्ड आपके ईपीएफ खाते से लिंक हो जाएगा |
  • एक बार जब आपका आधार कार्ड आपके ईपीएफ खाते से जुड़ जाता है, तो आपको इसकी सूचना आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर दी जाएगी।

आधार को ईपीएफ अकाउंट से जोड़ने के लाभ (Linking Aadhaar with EPF Account Benefits)

  • अपने 12 अंकों के आधार नंबर को अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से जोड़ने के कई फायदे हैं| सबसे खास बात यह है, कि EPF खाते को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के माध्यम से दर्शाया जाता है।
  • चूंकि आधार कार्ड में आपके पहचान और पते से सम्बंधित प्रासंगिक जानकारी दर्ज होती है, जिसे ईपीएफ अकाउंट से जोड़ने से आपके ईपीएफ और यूएएन में त्रुटियों की संभावना काफी कम हो जाती है।
  • इस लिंकिंग के द्वारा डुप्लीकेट अकाउंट के रूप में दुरुपयोग को रोकता है, क्योंकि एक कर्मचारी के पास सिर्फ एक ईपीएफ या आधार कार्ड से जुड़ा एक यूएएन खाता हो सकता है |
  • एक बार लिंक हो जाने परकार्डधारक नियोक्ता की अनुमति के बिना पैसे निकाल सकता है |
  • यदि आप अपने आधार कार्ड को ईपीएफ खाते से लिंक करते हैं, तो आपके विवरण को सत्यापित करना काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें आपकी सभी बायोमेट्रिक्स और जनसांख्यिकीय जानकारी होती है।

PF अकाउंट का UAN Number कैसे देखे

Leave a Comment