बिजली मीटर की रीडिंग कैसे देखें ?



जैसा कि हम सभी को ज्ञात है बिजली हम सभी के लिए बेहद आवश्यक है जिसके माध्यम से हम अपने कई सारे कार्य को पूर्ण करते है। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि बहुत सारे कार्य ऐसे भी होते हैं, जो घर के बाहर रहते हुए भी पूरे किए जाते हैं और कई लोगों का इनसे रोजगार चलता है। ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम बिजली के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करें जिससे भविष्य में भी हमें किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए।

img-1


आज हम आपको बिजली मीटर में रीडिंग देखना और बिजली मीटर में यूनिट चेक करने के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप स्वयं भी कर सकते हैं।

बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे

बिजली मीटर के प्रकार

क्योंकि विद्युत का इस्तेमाल निजी कार्यों के साथ-साथ कमर्शियल उद्देश्य से भी किया जाता है ऐसे में बिजली के उपयोग के आधार पर विभिन्न प्रकार के बिजली मीटर का निर्माण किया गया है। फल स्वरूप आज के समय में बिजली मीटर में कई प्रकार के  परिवर्तन देखे जाते हैं। अतः यहां हम आपको बिजली मीटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं–



  1. इलेक्ट्रो मैकेनिकल बिजली मीटर– इस बिजली मीटर का उपयोग मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है क्योंकि शहरी क्षेत्रों में अब इनमें बदलाव किया जा चुका है इसके कार्य करने की प्रणाली सरल होती है जो एक गैर चुंबकीय धातु के माध्यम से घूमती रहती है।
  2. इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर– आजकल के समय में इसी बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक डिस्प्ले लगी होती है जिसके माध्यम से बिजली की खपत के आंकड़ों की जानकारी भी ली जा सकती है।
  3. स्मार्ट बिजली मीटर– भारत के बड़े शहरों में ऐसे बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर बिजली की खपत की गणना बहुत ही उम्दा तरीके से की जाती है और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती।

बिजली मीटर में दिखाई देने वाले कुछ मुख्य संकेत

जब भी हम घर पर बिजली यूनिट की जानकारी देखते हैं तो हमें उसमें कुछ विशेष संकेत दिखाई देते हैं। हम आपको बिजली मीटर में दिखाई देने वाले कुछ मुख्य संकेत के बारे में जानकारी देंगे —

  1. A — यह संकेत हमें दर्शाता है कि हमारे घर में कितनी बिजली की खपत हो रही है।
  2. 1000 Watt — जब भी आप यह संकेत देखते हैं इसका मतलब एक यूनिट माना जाता है।
  3. V — इसके माध्यम से हम घर में होने वाली वोल्टेज सप्लाई के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  4. KVA — इसे भी बिजली यूनिट में एक मुख्य रूप से देखा जाता है जिसे Apparent power energy के नाम से जानते हैं।
  5. KWh– इसे मुख्य यूनिट के रूप में देखा जाता है जिसके माध्यम से बिजली बिल जनरेट होती है।
  6. PF — इसके माध्यम से Real power  और Apparent power के अनुपात के रूप में देखा जाता है।

बिजली मीटर में यूनिट चेक करने की प्रक्रिया

अगर आप अपने बिजली मीटर में यूनिट चेक करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया है।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मीटर में लगे हुए “पुश” बटन को दबाना होगा।
  2. इस बटन को तब तक दबाए रखना है, जब तक कि मीटर में कोई डाटा दिखाई ना दे।
  3. एक बात याद रखना जरूरी है कि जब भी आप मीटर में यूनिट चेक करते हैं तो उसमें KWh लगा होना आवश्यक है।
  4. यदि आपके मीटर में कुछ बटन ना दिया गया हो तो आपको थोड़ा देर इंतजार करना होगा और उसके बाद ही आप अपने बिजली की यूनिट  चेक कर सकते हैं।
  5. इसी के माध्यम से आप पिछली और वर्तमान  रीडिंग देख सकते हैं, जो आपके घर में होने वाले बिजली की खपत को दर्शाती है।
  6. ऐसे में आप बिजली ना होने पर भी अपने पुश बटन को दबाते रहने से जानकारी ले सकते हैं क्योंकि इसमें एक ऐसी बैटरी होती है जिसके माध्यम से ऑटोमेटिक ही डाटा शो होता रहता है।

बिजली का नया कनेक्शन कैसे ले ?

कैसे की जा सकती है बिजली बिल की गणना

कई बार हमें हमारे घर पर अनुमान से ज्यादा बिजली बिल आ जाने पर कई प्रकार की समस्या होती है और हम सही प्रकार से गणना भी नहीं कर पाते। अतः बिजली बिल को लेकर सदैव हमारे मन में समस्या बनी रहती है। ऐसे में आज हम आपके सामने बिजली बिल की गणना करके समझाएंगे–

मान लीजिए अगर हम में से किसी ने हर रोज कम से कम 1000 वाट लोड 1 महीने के लिए इस्तेमाल किया है, एवं प्रति यूनिट दर ₹9 हो तो अपने बिजली बिल की गणना इस प्रकार से की जा सकती है–

  • 1 यूनिट — 1 kWh
  • ऐसे में कुल  kWh = 1000W x 24 hours x 30 days = 720000 वाट प्रति घंटा |
  • यदि हम इसे इलेक्ट्रिक यूनिट में बदलना चाहे तो एक यूनिट= 1 kWh
  • ऐसे में उपयोग की जाने वाली कुल यूनिट= 720000/1000
  • जिसमें कुल खपत की जाने वाली यूनिट 720 होगी ऐसे में प्रति यूनिट बिजली की लागत यदि ₹9 है तो बिजली बिल की कुल लागत = 720 यूनिट  x 9= 6480 रुपए |

बिजली मीटर में यूनिट चेक करने का कारण

अगर आप बिजली मीटर में यूनिट को चेक करते हैं, तो ऐसे में आपको इस बात की जानकारी हो जाती है कि आपके द्वारा किया गया भुगतान सही है या नहीं? या फिर दिया जा रहा बिल सही है या नहीं। कोशिश करनी चाहिए कि घर में लगे हुए बिजली मीटर को हर महीने चेक किया जाए |

मीटर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल कैसे चेक करें

अगर आप अपने मीटर नंबर के माध्यम से बिजली का बिल भी चेक करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए आसान प्रक्रिया  है।

  1. सबसे पहले आपको बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट में जाकर “ऑनलाइन बिल पेमेंट” विकल्प को चुनना होगा।
  2. इसके बाद अपना मीटर नंबर भरकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. साथ ही साथ वेरिफिकेशन कोड को वेरीफाई करना होगा और “बिजली बिल चेक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आसानी से ही अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

Leave a Comment