आईक्यू (IQ) फुल फॉर्म



शिक्षा के क्षेत्र में आईक्यू शब्द (IQ) का बहुत ही प्रयोग किया जाता है, इस शब्द से अधिकतर लोग परिचित रहते है | विश्व में सबसे अधिक आईक्यू अल्बर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein) और स्टीफन हॉकिंग (Stephan Hawkins) का था | इन दोनों महान वैज्ञानिकों का आईक्यू 160 था | अधिक आईक्यू वाले क्षमता के लोगों कि संख्या बहुत ही कम होती है | यदि आपको आईक्यू के विषय में जानकारी नहीं है, तो यहाँ पर इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है |

img-1

हैकर बनने के लिए कोर्स, फ़ीस, योग्यता

आईक्यू (IQ ) क्या है? 

आईक्यू शब्द जर्मन भाषा का शब्द है यह Intelligenz-Quotient से सम्बंधित है | वर्ष 1912 में इसका पहली बार प्रयोग जर्मन साइकोलोजिस्ट विलियम स्टर्न के द्वारा किया गया था | आईक्यू शब्द आपके सोचने और समझने की क्षमता के विषय में जानकारी प्रदान करता है | इसका तुलनात्मक अध्ययन करने से अधिक जानकारी प्राप्त होती है |
आईक्यू का अर्थ है कि किसी समस्या को कुछ ही क्षणों में हल करना है | आईक्यू अधिक होने से यह क्षमता अधिक होती है और आईक्यू कम होने से यह क्षमता कम रहती है | यदि आप किसी प्रश्न को हल करने या नए आइडिया देने अथवा कुछ भी नया सीखने में अपने मित्रों से आगे रहते है और कम पढ़ाई करने के बाद भी अधिक अंक प्राप्त कर लेते है, तो आपका आईक्यू आपके मित्रों से अधिक है |

अपना आईक्यू (IQ) कैसे चेक करें

इसकी गणना किसी व्यक्ति की मानसिक उम्र (Mental Age) में Real Age (Chronological Or Biological Age) से भाग देकर उसे 100 से गुणा (Multiply) कर के निकाला जाता है |

Intelligent Quotient = Mental Age ÷ Physical Age × 100

उदाहरण:- अगर आपकी Age (Physical Age) 20 साल की है और आपकी Mental Age 25 साल है तो आपका IQ होगा

Intelligent Quotient = 25 ÷ 20 × 100 = 125



Mental Age निकालने के लिए कई तरह के Psychologist Test का प्रयोग किया जाता है |

आईक्यू (IQ ) स्कोर का अर्थ (IQ SCORES) 

IQ Range – IQ Classification

  • 145–160 – Very Gifted Or Highly Advanced
  • 130–144 – Gifted Or Very Advanced
  • 120–129 – Superior
  • 110–119 – High Average
  • 90–109 – Average
  • 80–89 – Low Average
  • 70–79 – Borderlines Impaired
  • Below 70 – Mentally Retarded (मंदबुद्धि)

IQ Score Calculator

IQ Score Calculator













































इंटेलीजेंट (Intelligent) कैसे बने

आईक्यू लेवल कैसे बढ़ाएं

IQ Kaise Badhaye in Hindi: माना जाता है कि, हमारा Intelligent Quotient  पूरे जीवन एक जैसा ही रहता है और इसे बढ़ाया या घटाया नहीं जा सकता, लेकिन अभी कुछ समय पहले ही किये शोधों के अनुसार,  हमारा Experience भी कुछ हद तक हमारे Intelligent Quotient पर Positive प्रभाव डालता है |  Memory Games खेलकर और खुद को Challenge  करने यानी कुछ  हटकर और  कुछ नया सोच कर इसे कुछ बेहतर किया जा सकता है।”

यहाँ पर आपको आईक्यू (IQ) फुल फॉर्म, अपना IQ कैसे चेक करे, आईक्यू (IQ) कैसे बढ़ाएं के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है