PDS Jharkhand Ration Card Online



राशन कार्ड किसी भी परिवार के लिए बहुत ही अनिवार्य दस्तावेज है, अगर इस दस्तावेज की बात किसी गरीब परिवार के लिए की जाए तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है | राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है, इस योजना को गरीबी रेखा से नीचे तथा गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वालों नागरिकों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन (Free Ration) दिया जाता है |



देश के सभी राज्यों की तरह ऐसी ही सुविधा झारखण्ड राज्य में भी उपलब्ध है, जिसमे गरीबों के लिए राशन देने की सुविधा प्रदान की गई है, इसके तहत गरीब परिवारों को गेहू,चावल, चीनी, केरोसिन, दाल, चना और नमक जैसी खाद्य सामग्री सरकार द्वारा रियायती दरों पर मुहैया कराई जाती है | यदि आप भी झारखण्ड राज्य के निवासी है, और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर झारखण्ड सरकार की PDS Jharkhand Ration Card Online, Check Aahar Jharkhand PDS List, Status के बारे में जानकारी दी जा रही है |

राशन कार्ड क्या है

झारखण्ड राशन कार्ड (PDS Jharkhand Ration Card)

देश के किसी भी राज्य के लिए राशन कार्ड योजना सबसे प्रमुख योजनाओं में से एक है | सरकार द्वारा संचालित की गई अन्य योजनाओं में से एक ऐसी योजना है जो गरीबों के लिए सीधा लाभ प्रदान करती है | झारखण्ड राज्य के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जाता है, जिसमे चावल, गेहू, दाल, चीनी, नमक, केरोसिन जैसी प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली खाद्य सामग्री को  रियायती दरों पर गरीब परिवार प्राप्त कर सकते है, जिसके माध्यम से वह अपना जीवन आसानी से यापन करने में समर्थ होंगे |  



इसके अलावा राशन कार्ड (Ration Card) का उपयोग परिवार द्वारा एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र (Identity Card) के रूप में भी किया जाता है | झारखंड राशन कार्ड (Jharkhand Ration Card) होना राज्य के नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसके द्वारा राज्य के गरीब नागरिक किसी अन्य दस्तावेजों के बनवाने हेतु, जिनमें निवास प्रमाण पत्र, पेंशन के लिए आवेदन, आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) , ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड (Pan Card) है, इसके अलावा राशन कार्ड के द्वारा गरीबी रेखा का मूल्यांकन करने वाली योजनाओं का भी लाभ लिया जा सकता है |

PDS Jharkhand Ration Online Scheme
 योजना का नामझारखंड राशन कार्ड योजना |
 विभाग खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग |
 लाभार्थी झारखण्ड राज्य के नागरिक |
 लाभ  सब्सिडी राशन के लिए |
 आधिकारिक वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/

अस्थायी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

झारखंड राशन कार्ड के प्रकार (Types Of Jharkhand Ration Card)

झारखंड सरकार ने गरीबी रेखा का मूल्यांकन और वंचित लोगों को राशन की सुविधा को पहुँचाने के लिए, राशन कार्ड योजना में तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किये है, जो धारक को गरीबी के अनुसार प्रदान किये गए है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:- 

एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card)

झारखण्ड में एपीएल राशन कार्ड उन नागरिकों को को जारी हुआ है, जो नागरिक गरीबी रेखा से ऊपर के पात्र है | इस राशन कार्ड को झारखण्ड के लोग  ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते है, इस राशन कार्ड की पात्रता हेतु, कोई आय निर्धारित नहीं है |

बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)  

इस राशन कार्ड को राज्य के उन नागरिकों हेतु जारी किया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते है, इसके लिए पात्रता में परिवार की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होना अनिवार्य किया गया |

अन्त्योदय राशन कार्ड अर्थात आय राशन कार्ड (AAY Ration Card)  

इस राशन कार्ड को झारखण्ड के उन नागरिकों के लिए जारी किया गया है, जो लोग गरीबी रेखा से भी ज़्यादा नीचे जीवन यापन कर रहे है, तथा उनकी कोई भी आय निर्धारित नहीं है | इस तरह के पात्र परिवार ही इस राशन कार्ड हेतु आवेदन कर पाएंगे |

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे

झारखण्ड राशन कार्ड के लिए दस्तावेज़ (Jharkhand Ration Card Documents)

Check Aahar Jharkhand PDS List

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department Jharkhand) ने जिलेवार राशन कार्ड की नई सूची को ऑनलाइन aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जारी किया है | झारखण्ड के सभी नागरिक राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु नया रजिस्ट्रेशन कर चुके थे, अब वह नागरिक अपना नाम ऑनलाइन या पात्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों की लिस्ट (Aahar Jharkhand PDS List) डाउनलोड करके देख सकते हैं |

आवास प्रमाण पत्र

झारखंड राशन कार्ड 2021 ऑनलाइन आवेदन (PDS Jharkhand Ration Card Online)

  • सर्वप्रथम आपको झारखण्ड राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अब ऑनलाइन सेवा आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको ERCMS गतिविधि में “नए राशन कार्ड के लिए आवेदन” आप्शन को चयनित करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को “Proceed” आप्शन पर क्लिक करना होगा, और नया राशनकार्ड के लिए आवेदन आप्शन पर जाना होगा | इसके बाद अब “सबमिट” आप्शन पर क्लिक करे | अब पुनः “Proceed” आप्शन पर क्लिक कर दें |
  • अब आपके सामने hindi में फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा, इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही – सही भर दें |
  • इसमें आपको आवेदन का प्रकार, जिला, ब्लाक, गाँव, कार्ड का प्रकार, डीलर तथा व्यक्तिगत जानकारी में नाम, जेंडर, जाति, उम्र , मोबाइल नम्बर, आधार संख्या, घर का पता, मोहल्ला, पिता/पति का नाम इसके बारे में जानकारी को भरे |
  • अब फिर से सबमिट आप्शन पर क्लिक कर दें, आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |

वोटर आईडी कार्ड क्या होता है

झारखंड राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस (Check Aahar Jharkhand PDS Status)

  • इस प्रक्रिया के लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम झारखंड राशन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब होम पेज पर ऑनलाइन सेवा के आप्शन में जाकर “आवेदन की स्थिति“ का आप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आयेगा, जिसमे Enter Rationcard No, OR Enter Acknowledgement No ,Enter Requested Mobile No ,Activity जैसे आप्शन दिखाई देंगे |
  • अब इन विकल्पों को भरना होगा, जिसके बाद “Check Status” आप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके स्टेटस की पूरी जानकारी आ जाएगी |

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी क्या है

झारखण्ड राशन कार्ड हेल्पलाइन नम्बर (Jharkhand Ration Card Helpline Number)

यदि आप झारखण्ड के निवासी है और आपका राशन कार्ड जारी होने में कोई समस्या आ रही है तो आप दिए गए टोल फ्री नम्बर व सहायता नम्बर में सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है | विभाग द्वारा जारी किये गए सहायता नम्बर इस प्रकार है:

  • Ration Card Helpline Number – 18002125512 & 1967
  • टोल फ्री नंबर- लैंडलाइन फोन नंबर – 0651712272 (Phone Numbe)
  • Toll-Free No – 1800-212-5512 and 1967
  • Mobile No – 8969583111
  • Landline No – 0651-712-2723

राशन कार्ड की नई सूची ऑनलाइन कैसे देखें

Leave a Comment