काशी विश्वनाथ दर्शन ऑनलाइन टिकट बुकिंग



काशी विश्वनाथ सुगम दर्शन: भगवान् शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ भी है। काशी विश्वनाथ को भगवान् शिव की नगरी मानी जाती हैं और काशी विश्वनाथ में शिव (Lord Shiva) जी स्वयं विराजमान है। यही कारण है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन और यहां पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। यहाँ पर हज़ारो की संख्या में भक्त जन दर्शन करने के लिए आते है। 

img-1


काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पेशल पूजा करने के लिए आपको VIP टिकट लेना पड़ता है। जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। श्रद्धालुओं को वीआईपी टिकट लेने के लिए कुछ शुल्क चुकाना होता है। स्पेशल दर्शन में आप कम समय में काशी विशानाथ मंदिर के दर्शन पा सकते हैं। मैं आपको इस आर्टिकल में Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Ticket और काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए ऑनलाइन VIP टिकट बुकिंग करने की भी जानकारी बताऊंगी। 

12 ज्योतिर्लिंग कहां कहां है?

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में सुगम दर्शन टिकट (Kashi Vishwanath VIP Darshan Ticket)

Kashi Vishwanath Sugam Darshan: सुगम दर्शन टिकट या वीआईपी टिकट के माध्यम से आपको काशी विश्वनाथ मंदिर में आसानी से दर्शन प्राप्त हो जाते हैं। आपको ज्यादा देर तक लंबी लाइनो में खड़े नहीं होना पड़ता हैं। यदि आपके साथ कोई बुजुर्ग व्यक्ति या बच्चे हैं, तो आप सुगम दर्शन द्वारा बिना भीड़-भीड़, बड़े आराम से बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं। 



बहुत लोगों का यह मानना हैं कि इस प्रकार पैसे देकर दर्शन करना ग़लत हैं। भगवान् के दर्शन के लिए थोड़ा कष्ट या पैदल चलकर करना चाहिए परंतु यदि आपके साथ कोई बुजुर्ग व्यक्ति, बच्चे, बीमार व्यक्ति या दिव्यांग व्यक्ति जो ज्यादा पैदल चलने में असमर्थ हैं, उन लोगों के लिए यह सुगम दर्शन टिकट बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पेशल दर्शन करने को सुगम दर्शन कहा जाता हैं। जिसके लिए आपको शुल्क देना होता हैं। सुगम दर्शन टिकट या VIP टिकट का शुल्क 300 रुपए प्रति व्यक्ति हैं। वीआईपी टिकट आपको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आप यह टिकट की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन के नियम

  • सुगम दर्शन की ऑफलाइन टिकट आप बनारस आकर मंदिर के ट्रस्ट से प्राप्त कर सकते हैं।
  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा आप सुगम दर्शन की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • एक मेल आईडी द्वारा अधिकतम 10 टिकट ही बुक की जा सकती हैं।
  • सुगम दर्शन की ऑफलाइन टिकट, मंदिर ट्रस्ट के आफिस से उसी दिन (Same Day) की मिल सकती हैं।  
  • यदि आप सुगम दर्शन की बुकिंग ऑनलाइन करते है, तो आपको एक दिन बाद की टिकट मिलेगी। जैसे आप 5 तारिख को बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 6 तारिख से लेकर एक महीने तक के स्लॉट दिखाई देंगे। आप चाहें तो अडवांस टिकट भी ले सकते है। 
  • सुगम दर्शन की टिकट प्राप्त करने का टाइम सुबह 6 बजे से शुरू हो जाता है। 
  • मन्दिर में आरती के समय आप सुगम दर्शन नहीं कर सकते है। आरती के पहले या बाद में ही सुगम दर्शन मिलते हैं।
  • सुगम दर्शन की टिकट बुक करने पर आपको एक रिस्ट बैंड दिया जाता हैं, जोकि आपको मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस से मिलता हैं।
  • जो भी श्रद्धालु ऑफलाइन टिकट बुक करते हैं उन्हें वहीं रिस्ट बैंड मिल जाता हैं। और जो भी श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, वह मंदिर के ऑफिस में अपनी बुकिंग स्लिप दिखाकर अपना रिस्ट बैंड प्राप्त कर सकते हैं।
  • सुगम दर्शन के लिए 12 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगता हैं।
  • सुगम दर्शन की टिकट आपने जिस दिन की बुक की हैं उसी दिन तक मान्य रहेगी। टिकट की दिनांक में परिवर्तन नहीं किया जाता हैं।
  • सुगम दर्शन के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवशयक हैं।

तिरुपति बालाजी के दर्शन कैसे करे

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पेशल दर्शन के लिए ऑनलाइन VIP टिकट कैसे बुक करे ?

Kashi Vishwanath Online Booking: आप सुगम दर्शन के साथ साथ ऑनलाइन विश्वनाथ मंदिर में आरती, रुद्राभिषेक ,महादर्शन के लिए भी टिकट बुक कर सकते है। किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए और टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ टेम्पल ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक हैं। तभी आप टिकट बुक कर सकते हैं।

Kashi Vishwanath Online Registration (User First Time Sign Up)

  • काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट shrikashivishwanath.org को ओपन करे।
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिस पर आप को अपना नाम, मोबाइल नं, ईमेल, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड आदि जानकारी भरना होगा ।
  •  इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें। 
  • Sign up करते ही आपको मैसेज आजाएगा की आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। 

(Online) Kashi Vishwanath VIP Darshan Booking

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पेशल दर्शन के लिए ऑनलाइन VIP टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें –

  1. सबसे पहले काशी विश्वनाथ टेम्पल ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट shrikashivishwanath.org को ओपन करें। 
  2. आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करें।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर सुगम दर्शन पर क्लिक करें। 
  4. आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आप सुगम दर्शन, ऑनलाइन आरती, रुद्राभिषेक, महादर्शन आदि बुक करने के लिए विकल्प दिखाएं देगा।  
  5. आपको सुगम दर्शन के विकल्प पर आपको View Detail और Book now दो ऑप्शन दिखाएं देंगे। आप बुक करने से पहले अवेलेबिलिटी चेक करने के लिए View Detail पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने पेज ओपन होगा जिसमें आप जिस दिन आपको दर्शन करना है वह डेट, लोगों की संख्या, और बच्चों की संख्या डालकर Check Availability पर क्लिक करें। इस प्रकार आप सुगम दर्शन किस दिन उपलब्ध हैं यह देख सकते हैं।
  7. अब डेट के सामने टाइमिंग दी गई होगी अपने सुविधा अनुसार टाइमिंग चुन लें। फिर बुक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. अब आपके सामने एक पेज आएगा जिस पर आपको सुगम दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं का नाम, सभी का जेंडर, सभी की उम्र, भरना होगा। इसके बाद दिया गया कैपचा कोड डाल कर क्रिएट बुकिंग पर क्लिक कर दे।
  9. बुकिंग डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा प्रति व्यक्ति 300 रुपए के हिसाब से आपको पेमेंट करना होगा।
  10. आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, किसी भी UPI द्वारा कर सकते हैं। जिसके बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन का पेज आएगा। जिसे सेव करले साथ ही उसका प्रिंट भी निकलवा ले।
  11.  जब भी आप दर्शन के लिए आए यह प्रिंट  साथ में आवश्य लाए। जिससे आपको दर्शन प्राप्त हो जाएंगे।
  12. इस प्रकार आप ऑनलाइन काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP टिकट बुक कर सकते हैं।

यदि आप रसीद या प्रिंट नहीं ला पाए या किसी वजह से भूल जाते है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है आप श्री काशी विश्वनाथ की वेबसाइट पर अपनी ई मेल आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉग इन करके Booking History पर जाकर पुनः प्रिंट निकाल सकते हैं। 

[Offline] Kashi Vishwanath VIP Darshan Ticket Booking

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पेशल दर्शन के लिए ऑफलाइन VIP टिकट की बुकिंग बनारस से ही की जाती हैं। आपको बनारस आकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सुविधा केंद्र के काउंटर पर अपने आधार कार्ड के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही सुगम दर्शन से जुड़े नियम भी जान सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज मैंने आपको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले स्पेशल दर्शन के लिए VIP टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे बुक करते हैं,के बारे में सभी जानकारी बताई हैं। साथ ही सुगम दर्शन क्या हैं, सुगम दर्शन के नियम क्या हैं? और सुगम दर्शन के लिए  प्रति व्यक्ति कितना शुल्क देना होता हैं यह भी बताया हैं। आशा है, यह सभी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। 

चारधाम की यात्रा कैसे करे ?

Leave a Comment