Metaverse का क्या मतलब है



जब से फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग नें अपनी कम्पनी का नाम बदलकर मेटा (Meta) रखा है, तब से यह ‘मेटा’ शब्द को लेकर पूरी दुनिया में अलग-अलग तरह की चर्चाएँ की जा रही है | यहाँ तक कि न्यूज़ चैनल से लेकर सोशल मीडिया में भी यह शब्द चर्चा का विषय बना हुआ है | दरअसल मेटावर्स कंप्यूटर के द्वारा तैयार की गयी एक आभासी अर्थात वर्चुअल दुनिया है | जहाँ लोगो को बिल्कुल अलग तरह का अनुभव प्राप्त होगा अर्थात इस आभासी दुनिया में हम लोग वह सभी कुछ कर पायेंगे जिन्हें अभी तक सिर्फ अपने ख्वाबों या सपनों में देखते थे |



आज के इस टेक्नोलॉजी युग में लोगो के साथ ही चीजों में काफी तेजी से बदलाव हो रहे है | वही मेटावर्स को लेकर यह कहा जा सकता है, कि यह इंटरनेट को पूरी तरह से परिवर्तित कर देगा |  Metaverse का क्या मतलब है, यह जाननें के साथ ही Metaverse कैसे काम करता है और Metaverse Examples के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी दी जा रही है |

इंस्टाग्राम क्या होता है?

मेटावर्स का क्या मतलब है (What is Metaverse)

मेटावर्स कम्प्यूटर द्वारा तैयार की गयी एक ऐसी आभासी दुनिया है, जहाँ आपको बिल्कुल असली दुनिया से भी अधिक सच्ची दिखायी पड़ती है। दूसरे शब्दों में, मेटावर्स एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है जिसे एडवांस एआई टेक्नॉलजी (Advanced AI Technology) जैसे कि आभासी (Virtual) और संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) को एक साथ मिक्स कर लोगो को दुनिया का एक बिल्कुल ही अलग तरह के अनुभव का अहसास कराएगा |



मेटावर्स का मतलब लोगो को एक ऐसा अनुभव या अहसास कराना है, जिसमें लोगो को लगे कि आप अपने किसी मित्र या पारिवारिकजनों के साथ घर पर उपस्थित है | चाहे वह भले ही आपसे कितनी भी दूर क्यों न हो | मेटावर्स में आप पलक झपकते ही टेलेपोर्ट कर उस स्थान पर पहुँच सकते हैं, जिसके बारें में आप कुछ समय पहले सोंच रहे थे | फिर वह सिनेमा हॉल, आपका ऑफिस या आपके किसी सगे सम्बन्धी का घर हो |    

मेटावर्स आभासी दुनिया का एक ऐसा स्थान है, जहाँ आप किसी भी समय कुछ भी कर सकते है | लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह सभी कार्य ऑनलाइन ही होंगी। यह एक ऐसी दुनिया होगी, जहाँ हम लोगो से काफी दूर होनें के बावजूद एक दूसरे से मिलनें के साथ ही बातचीत कर सकेंगे, कुल मिलाकर आप अपनी इच्छा के मुताबिक दुनिया के किसी भी कोनें में पंहुच सकेंगे | 

मेटावर्स कैसे काम करता है (How Metaverse Works)

मेटावर्स एक ऐसी टेक्नोलाजी है, जो हमें तकनीक की दुनिया को एक आभासी दुनिया की तरफ ले जा रही है। मेटावर्स का सीधा मतलब ऐसी आभासी दुनिया से है, जिसमें आप वर्चुअली इंटर कर जाते है |  यदि साधारण भाषा में कहा जाये तो मेटावर्स सोशल मीडिया का एक एडवांस वर्जन है | जिस प्रकार हम व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) आदि परअपने दोस्तों से वीडियो कॉल और चैटिंग करते हैं | यहाँ तक कि ज़ूम या गूगल मीट पर कैमरे के माध्यम से मीटिंग करते हैं, जबकि हम यह बात अच्छी तरह से जानते है कि सामने वाला व्यक्ति हमसे काफी दूर है |

जबकि मेटावर्स का सिद्धांत इसके बिल्कुल विपरीत अर्थात उल्टा होगा, मेटावर्स का एक्सपीरियंस आपके लिए हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Movie) अवतार के जैसा होगा | जब कभी हम मेटावर्स का उपयोग करेंगे, तो हमें सिर्फ एक हेडफोन पहनना होगा | इसके बाद आप एक अलग ही दुनिया में प्रवेश कर जायेंगे | कंप्यूटर से निर्मित इस दुनिया में आप खरीदारी करनें के साथ-साथ अपने मित्रों और सगे सबंधियों के बीच उपस्थित रहने का अहसास घर बैठे ही कर सकेंगे |

अमेज़न प्राइम वीडियो क्या है

वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality-VR)

वर्चुअल रियलिटी में तकनीक कि सहायता से एक काल्पनिक दुनिया का निर्माण किया जाता है, जहाँ हम वर्चुअल रियलिटी हेड सेट कि सहायता से उस वर्चुअली दुनिया में एंट्री ले सकते है | दरअसल वर्चुअल रियलिटीमें 3D टेक्नोलाजी (3D Technology) का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि यूज़र को सब कुछ बिल्कुल सच लगे | अधिकांश रूप से वर्चुअल रियलिटी का उपयोग वीडियो गेम्स (Video Games) और फिल्मों (Movies) में किया जाता है |     

ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality-AR)

ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से आभासी दुनिया को वास्तविक दुनिया से जोड़ने का कार्य किया जाता है | दूसरे शब्दों में डिजिटली और आभासी चीजों को रियल वर्ड से जोड़ने के पश्चात एक नकली अर्थात आर्टिफिशियल इनवायरनमेंट क्रिएट किया जाता है | यहाँ तक कि ऑगमेंटेड रियलिटी के द्वारा ही आप जिस वीडियो को अपने फ़ोन में देख रहे है, उसे आप फ़ोन की स्क्रीन से फ़ोन की स्क्रीन से बाहर निकलकर देखने के साथ उसकी आवाज भी सुन सकते है | 

अवतारों के रूप में होगा मेटावर्स

दरअसल मेटावर्स आपको अवतारों के रूप में नजर आयेगा | यहाँ इसका अर्थ 3D प्रतिरूप अर्थात रिप्रेजेंटेशन से है | मेटावर्स का उपयोग करनें वाले लोग इसे अपने मन मुताबिक कस्टमाइज (Customize) करने के साथ ही किसी भौतिक विशेषताओं (Physical Characteristics) और पर्सनालिटी (Personality) को धारण कर सकेंगे |

यहाँ तक कि इस इस प्लाट्फ़ोर्म के अन्दर आपके अवतार दूसरे अवतार से इंटरेक्ट भी करनें में पूर्ण रूप से सक्षम होंगे।आप वास्तविक रूप (Real Form) से अपने घर पर ही उपस्थित होंगे परन्तु आपको डिजिटल यंत्रों (Digital Devices) की मदद से आपको अभाषी दुनिया कि सैर करायी जाएगी।

अलग-अलग कॉम्पोनेंट्स के अंदर आने जाने की सुविधा

वर्तमान समय में अनेक अलग-अलग स्थानों पर मटावर्स के कॉम्पोनेंटस का उपयोग कर रहे है | जैसे कि गेम्स (Games), कैसीनो (Casinos) और वर्चुअल शॉपिंग (Virtual Shopping) आदि में, परन्तु इन सभी के अलावा हमे एक ऐसे प्लेटफार्म की आवश्यकता महसूस होती है | जिसकी सहायता से हम अपने उसी अवतार या रूप में अलग-अलग स्थानों पर जाने और आने कि सुविधा उपलब्ध करा सके | 

आभासी जीवन में उपयोगकर्ता को मिलेगी पूरी छूट

वर्तमान समय में हम अपने दैनिक जीवन में अनेक प्रकार के एप और गेम्स का उपयोग करते है, परन्तु इस एप्स या प्लेटफार्म पर यूज़र को बहुत ही कम और सीमित कार्यक्षमता (Limited Functionality) मिलती है | लेकिन मेटावर्स ऐसा कुछ भी नही होगा क्योंकि यहाँ उन्हें पूरी छूट होगी, कि वह वर्चुअली लाइफ में कुछ भी कर सकते हैं।

टीआरपी (TRP) का मतलब क्या होता है

Leave a Comment