Millionaire Track से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका



दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो Millionaire Track आपके लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा,क्योकि Millionaire Track एक Ed-Tech प्लेटफॉर्म है। जो YIEP ( Youth India Earning Program ) पर आधारित रजिस्टर्ड कंपनी है। आपने कभी न कभी Millionare Track के बारे में गूगल या फिर सोशल साइट्स पर जरूर सुना होगा, अगर नहीं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में  Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए, से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। आपसे अनुरोध हैं की Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए की सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Forever Company Kya Hai?

Millionaire Track क्या है?

हम आपको बतादें की फाउंडर श्री इरफ़ान अहमद के द्वारा Millionaire Track की शुआत 17 अक्टूबर 2021 को की गई थी। ये एक एजुकेशन से संबंधित प्लेटफार्म है जो कि अपने वेबसाइट के ऊपर कई सारे कोर्सेज बनाकर प्रोवाइड करती है। Millionaire Track वेबसाइट पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और उससे रिलेटेड काफी सरे कोर्स मिल जायँगे। जिनको आप खरीद सकते है और पैसे कामना शुरू कर सकते है। अगर आसान भाषा में बात करें तो यह एक E-Learning प्लेटफॉर्म है मतलब इस प्लेटफॉर्म मे बहुत सारे Skill Base कोर्स हैं, जिन्हे आप सीखकर अपनी skill develop कर सकते है और उस Skill को sell करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म के कोर्स को आप सेल करके उस कोर्स का 60-70% कमीशन तक कमा सकते हो। चलिए जानते हैं कैसे –

Details Of Millionaire Track

वेबसाइट का नाममिलियनेयर ट्रैक  
कमाई का तरीका    एफिलिएट प्रोग्राम  
संस्थापकश्री अहमद इरफान  
कोर्स और कीमतपर्सनल ब्रांडिंग (635) पर्सनल ब्रांडिंग (635) सॉफ्ट स्किल्स मास्टरी (1331) डिजिटल मार्केटिंग मास्टरी (2499) ऑनलाइन मार्केटिंग मास्टरी (4375) फाइनेंस मिस्ट्री (8750) डेटा साइंस (12499)  
कंपनी का पताग्राउंड एफ/साइड, एस-555, गली नंबर 4 आरा मशीन वाली, जोगा बाई एक्सटेंशन जामिया नगर ओखला मुमताज मस्जिद के पास, नई दिल्ली,
year2024

अपवर्क (Upwork) से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी

Millionaire Track कैसे काम करता है?

दोस्तो आप जैसे ही Millionaire Track वेबसाइट पर साइन अप करते है तो आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जीसे आप अपनी इच्छानुसार खरीद सकते हैं। इसके लिए कम से कम आपको Millionaire Track वेबसाइट पर कमाई करने के लिए कोई एक कोर्स खरीदना जरूरी होता है जिसके बाद ही आप पैसे कामना शुरू कर सकते है। इसे आप जितने ज़्यादा दोस्तों को रेफ़र करेंगे, आप उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से कोर्स को खरीदेगा तो आपको उसका 80 से 90% तक कमीशन मिलेगा जिससे आप कमाई कर सकते है।

Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए

Millionaire Track एक ऐसी वेबसाइट हैं जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। मिलियनेयर ट्रैक कोर्स के एफिलिएट लिंक से पैसे कमाना काफी आसान है। बस इसके लिए सबसे पहले मिलियनेयर ट्रैक एफिलिएट प्रोग्राम के लिए साइन अप करें और अपना यूनिक एफिलिएट लिंक प्राप्त करें। इस लिंक को अपने सोशल मीडिया, ब्लॉग या दोस्तों और फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर करें। जैसे ही आप कोर्स खरीदेंगें आपको उसका 80 से 90% तक कमीशन मिलेगा। इसके अलावा आप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कोर्स के बारे में कंटेंट बनाएँ जैसे कि रिव्यु, ट्यूटोरियल या सक्सेस स्टोरीज़, और अपना एफिलिएट लिंक एम्बेड करें। जिससे आप अपने दर्शकों तक पहुँचने और उन्हें अपने लिंक के ज़रिए कोर्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ईमेल मार्केटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते है।

OLX से पैसे कैसे कमाए?

Millionaire Track All Course Details

  • Personal Branding
  • Soft Skills Mastery
  • Digital Marketing Mastery
  • Online Marketing Mastery
  • Finance mastery
  • Data Science

Personal Branding Package

दोस्तों इसमें आपको Instagram Marketing और Canva दो तरह के कोर्स मिलते हैं। जिसे सीखकर आप Instagram Account Grow कर सकते हो या किसी को इसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने का ये एक बेहतर तरीका हैं। इसका मूल्य 599 रुपये है. अगर आप इस पैकेज को किसी को सेल करते हो तो आपको Direct 400 का और Passive 100 रुपये की इनकम होती है।

  • Instagram Marketing
  • Canva   

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Soft Skills Mastery Package

आपको Soft Skills Mastery Package में Communication Skills, Instagram reel Mastery, Adobe Premiere Pro और Adobe Photoshop जैसे कोर्स देखने को मिलते हैं। जिसका मूल्य मूल्य 1299 रुपये है. अगर इस पैकेज को किसी को सेल करते हो तो आपको Direct 850 का और Passive 150 रुपये की इनकम होती है।

  • Communication Skills
  • Instagram reel Mastery
  • Adobe Premiere Pro
  • Adobe Photoshop

Digital Marketing Mastery Package

जैसा की हम सभी जानते हैं की आपको Digital Marketing Mastery कोर्स यानि की पूरा Digital Marketing कोर्स होता हैं.जिसे सीखकर पैसा कमाना काफी आसान होता हैं। इसका मूल्य 2359 रुपये है. अगर इस पैकेज को किसी को सेल करते हो तो आपको Direct 1700 का और Passive 250 रुपये की इनकम होती है.

  • Digital Marketing Mastery

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Online Marketing Mastery Package

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच ही रहें हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। क्योकि इसमें Google Ads, Facebook Ads, Linkedin Marketing, Microsoft Ads, YouTube Marketing और Email Marketing जैसे कोर्स होते हैं. इन कोर्स को सीखकर आप किसी को इसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हो। जिसका मूल्य 4130 रुपये है. अगर इस पैकेज को किसी को सेल करते हो तो आपको Direct 3000 का और Passive 400 रुपये की इनकम होती है.

  • Google Ads
  • Facebook Ads
  • Linkedin Marketing
  • Microsoft Ads
  • YouTube Marketing
  • Email Marketing

Finance mastery Package

ये आपके लिए पैसा कमाने का बेहतर ऑप्शन हैं। क्योकि इसमें Stock Market और Option Trading जैसे कोर्स होते हैं। इन कोर्स को सीखकर आप किसी को इसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हो। साथ ही इसका मूल्य 8200 रुपये है. अगर इस पैकेज को किसी को सेल करते हो तो आपको Direct 6200 का और Passive 600 रुपये की इनकम होती है।

  • Stock Market
  • Option Trading

Blockchain Technology क्या है ?

Data Science Package

आप Power Bi, Python, CFD Aerospace और Data Analytics/Data Science जैसे कोर्स को सीखकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।इसका मूल्य 11000 रुपये है. अगर इस पैकेज को किसी को सेल करते हो तो आपको Direct 9000 का और Passive 800 रुपये की इनकम होती है.

  • Power Bi
  • Python
  • CFD Aerospace
  • Data Analytics/Data Science

Millionaire Track को ज्वाइन कैसे करे

  • आपको सबसे पहले आपको Millionaire Track के वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपसे मांगी गई सभी जानकारी जैसे -आप अपना नाम, ईमेल आईडी , शहर , पासवर्ड और रेफरल कोड डालें ( अगर आपके पास रेफरल कोड नहीं है, तो आप उसे खाली भी छोड़ सकते हैं।) आदि को दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने Millionaire Track वेबसाइट के कोर्स खुलकर आ जायँगे जहा आपको Course चुन लेना है,
  • अंत में आपको Payment कर देना हैं जिसके बाद आपका Millionaire Track का ID बन जायेगा ।
  • आप इस प्रकार आसानी से Millionaire Track को JOIN कर सकते हैं और अपना एफिलिएट लिंक को शेयर करना शुरू कर सकते है।

ग्लोरोड (Glowroad App) से पैसे कैसे कमाए

Millionaire Track में Login कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • जिसमें आपको Email और password को सही सही भरना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप Login बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप अपने Millionaire Track Account में लॉगिन हो जाएंगे।

Millionaire Track में KYC करें

  • आपका फार्म जैसे ही Millionaire Track प्लेटफॉर्म में Login हो जाएगा।
  • वैसे ही आपको आपको ऊपर की बाईं ओर Menu Bar पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Affiliate Panel बटन के KYC वाले ऑप्शन में जाना हैं।
  • जैसे ही आप KYC वाले ऑप्शन को क्लिक करेंगें आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • आपको इसमें सभी अहम जानकारी जैसे -Banking Details   Account Holder Name, Bank Account Number, Bank Name, IFSC Code, Branch और UPI Id डालकर Submit बटन पर क्लिक  करना हैं।
  • इस प्रकार आपकी KYC पूरी हो जाएगी।

Packetshare App से पैसे कैसे कमाए

FAQ’s
Millionaire track के फाउंडर कोन है?illionaire track के फाउंडर कोन है?

मिलेनियम ट्रैक एफिलिएट प्रोग्राम के को फाउंडर मिस्टर अहमद इरफान है |

क्या Millionaire Track वेबसाइट का उपयोग मुफ़्त है?

नहीं, Millionaire Track Ed-Tech वेबसाइट है जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और उससे रिलेटेड काफी सरे पेड कोर्स मिल जायँगे जिनको आपको खरीदना पड़ता है।

मैं Millionaire Track से कितना कमा सकता हूँ?

Millionaire Track वेबसाइट पर इनकम खरीदे गए कोर्स और उनके एफिलिएट कमीशन के आधार पर इनकम अलग-अलग होती है। लगातार काम करके यूजर एक अच्छी साइड इनकम कमा सकते हैं।

Streetbees App से पैसे कमाने की सभी जानकारी

Leave a Comment