एनटीए प्रमुख रूप से एक नई संस्था बनाई गई है जो अधिकतर परीक्षाओं का आयोजन करेगी | इसके साथ ही वह सभी परीक्षाओं के लिए नोटिफेशन जारी करने का भी काम करेगी | एनटीए का गठन भारत सरकार द्वारा किया गया है | एनटीए परीक्षा से सम्बंधित सभी अहम फैसले लेगी और उसी के अनुसार सभी परीक्षाओं का आयोजन करती है | यह एक बहुत ही बड़ा पद हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती है |

यदि आप भी एनटीए के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एनटीए (NTA) क्या है? NTA का फुल फॉर्म, ऑफिसियल वेबसाइट व कार्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
पीसीएस (PCS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे
एनटीए (NTA) का फुल फॉर्म
एनटीए का फुल फॉर्म “National Testing Agency” (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) होता है | NTA का मुख्य कार्य परीक्षाओं का आयोजन कराना होता है |
एनटीए (NTA) की ऑफिसियल वेबसाइट
एनटीए ऑफिशल वेबसाइट nta.ac.in होती हैं, इस वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी परीक्षा से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही परीक्षाओं में किये जाने वाले बदलाव के विषय में भी जान सकते है |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आवश्यकता
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन शिक्षा के क्षेत्र में देश में हो रही घटनाओं जैसे- पेपर लीक, देरी से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं और परिणाम में लगने वाले समय और पेपर में होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने किया है, अब यह एजेंसी सभी प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है और समय पर उसके परिणाम भी जारी करने का काम करती है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन हो जाने से सभी अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान की जा रही है | वहीं अभी तक जो परीक्षाएं सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती थी, उन सभी परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही करेगी, इस प्रकार से परीक्षाओं में गुणवत्ता अधिक होगी और सीबीएसई का कार्यभार कम हो जाएगा |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कार्य
इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Mains), मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के लिए, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET), मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT), फॉर्मेसी कोर्स में प्रवेश लेने का काम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जायेगा | NTA का मुख्य कार्य परीक्षाओं का आयोजन करना है, और परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए |
परीक्षा का आयोजन
वहीं अभी जनवरी 2020 में जेईई की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम पैटर्न में कुछ बदलाव कर दिया है और इस एग्जाम में परिवर्तन की जानकारी जेईई मेन परीक्षा के इनफोर्मेशन बुलेटिन में दी गई है | इसके बाद जो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसके विषय में जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो वो अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) क्या है?
एनटीए द्वारा JEE MAIN परीक्षा में किया गया बदलाव
JEE MAIN 2019 की परीक्षा में पहले 30 मल्टीपल चॉइस सवाल पेपर में दिए जाते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव करके JEE MAIN 2020 के पेपर में घटा दिया जाएगा। पहले गणित, केमिस्ट्री और फिजिक्स से 30 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते थे लेकिन अब 20 मल्टीपल चॉइस सवाल ही दिए जाएंगे | इसके साथ ही अब सभी विषयों के पेपर कंप्यूटर आधारित कराये जाएंगे |
इनमें से बीआर्क के लिए आयोजित होने वाला ड्राइंग टेस्ट लिखित में कराया जाता है लेकिन शेष सभी टेस्ट कंप्यूटर आधारित कराये जाएंगे। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों बी आर्क और बी प्लानिंग में शामिल होना चाहते हैं, उनका टेस्ट 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा | शेष सभी टेस्ट दो शिफ्ट में आयोजित किये जाएंगे, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कराया जाएगा |
यहाँ पर हमने आपको एनटीए (NTA) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |
मैथ्स (MATHS) में इंटेलिजेंट कैसे बने