दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पॉप-अप मैसेज के बारे बताने जा रहें हैं। Google Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉप-अप को आपकी स्क्रीन पर अपने-आप दिखने से रोकता है। कई बार लोग जब अपना फोन बदलते हैं या नया-नया व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना सीखते हैं तो उन्हें व्हाट्सऐप के मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है। हालांकि कई बार लोग पॉप-अप मैसेज से परेशान भी हो जाते हैं, क्योंकि अगर आप फोन में कोई काम कर रहे हैं या वीडियो देख रहे हैं तो व्हाट्सऐप पॉप-अप मैसेज आपकी सक्रीन पर आ जाता है। आज हम आपको अपने आर्टिकल में पॉप-अप मैसेज क्यों आते हैं। पॉप-अप से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं?
पॉप-अप मैसेज क्यों आते हैं ?
दोस्तों कई बार उपयोक्ताओं के द्वारा वांछित जालस्थल खुलने के साथ ही एक विज्ञापन विंडो भी खुलती है, उसे ही पॉपअप कहते हैं। अगर नोटिफिकेशन को बंद करने के बाद भी, आपको पॉप-अप मिलते हैं, तो आपने पहले किसी साइट से सूचनाएं पाने के लिए सदस्यता जरूर ली होगी। फिर भी अगर आप चाहें तो पॉप अप को ब्लॉक भी कर सकते हैं। जब आप अपना फोन बदलते हैं या नया-नया व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना सीखते हैं तो आपको व्हाट्सऐप के मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है, ऐसे में व्हाट्सऐप पर जाकर ही किसी के मैसेज का पता चलता है। कई बार लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं इसके लिए बार-बार ऐप को खोलकर चेक करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन को ऑन करने और हटाने के दोनों ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं
जानें WhatsApp Popup नोटिफिकेशन को ऑन-ऑफ करने का तरीका
- अगर बंद करने के बाद भी, आपको पॉप-अप मिलते हैं, तो:आपके कंप्यूटर या फ़ोन में मैलवेयर हो सकता है. मैलवेयर से छुटकारा पाने का तरीका
- सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को ओपन करें.
- फिर आपको राइट साइड में तीन डॉट्स नज़र आएंगे।
- सेटिंग्स में जाने के बाद आपको यहां नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा।
- जिस पर आप क्लिक करेंगें।
- अब नोटिफिकेशन्स में आपको Popup Notifications के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- यहां आपको 4 तरह के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें No Popup, Only When Screen On, Only When Screen Off और Always Show Popup मिलेंगे।
- आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं।
- इसमें Only When Screen On में आपको फोन की स्क्रीन ऑन होने पर ही नोटिफिकेशन मिलेंगे।
- Only When Screen Off में आपको स्क्रीन बंद करने या लॉक करने पर ही नोटिफिकेशन मिलेंगे।
- और Always Show Popup में हमेशा नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे।
- यदि आप पॉप-अप मैसेज के नोटिफिकेशन को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको No Popup को सेलेक्ट कर हटा सकते हैं।
मोबाइल/कंप्यूटर से ईमेल भेजने का आसान तरीका
बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें ?
किसी खास साइट की सूचनाओं को अनुमति/ ब्लॉक करने के लिए हमें क्या करना होगा –
- आपको सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर, Chrome में जाना हैं।
- फिर सूचनाओं की सेटिंग में आपको बदलाव करना है।
- अब अनुमतियां पर टैप करें.
- अगर कोई मेन्यू खुलता है, तो वह सेटिंग चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है।
FAQ’s
पॉप-अप संदेश एक छोटी विंडो है जो कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर दिखाई देती है और एक संदेश या अनुरोध प्रदर्शित करती है।
ये पॉपअप एक वेबपेज पर छोटे बक्से के रूप में दिखाई देते हैं जो प्रचार ऑफ़र या अन्य सौदों का विज्ञापन करते हैं, अक्सर पृष्ठ के किनारे पर ।
यदि आपकी साइट पर पॉप-अप ब्लॉक हो जाते हैं, तो गुमराह करने वाले बर्ताव की रिपोर्ट पर जाएं, इस रिपोर्ट में, आपको यह पता चलेगा कि क्या आपकी साइट में कोई ऐसी समस्या है जिसे ठीक किया जा सकता है.