ऑनलाइन आरटीआई कैसे करें



भारत सरकार द्वारा देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाने के लिए वर्ष 2015 में एक अधिनियम लागू किया है,जिसे सूचना का अधिकार (RTI) के नाम से जाना जाता है | यह अधनियम मुख्य रूप से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए पारित किया गया है | RTI के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी विभाग से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकता है | व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त करने के लिए सूचना के अधिकार के अंतर्गत पूछे जाने वाले सभी जानकारी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए | इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में होने वाले खर्च और स्थान के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है |

img-1


इसमें आप अपने क्षेत्र के राशन की दुकान में आने वाले राशन की जानकारी, स्कूल, कालेज, हॉस्पिटल तथा अन्य कार्यो में खर्च होने वाले रुपये की जानकारी इस तरह के सभी सवालो के जवाब सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है | यदि आप RTI से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको rtionline.up.gov.in, ऑनलाइन आरटीआई कैसे करें, UP RTI Registration Portal Login के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

आरटीआई क्या है (Right to Information Act) ?

यह एक सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) है जिसे केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है | इस अधिनियम का मुख्य कार्य देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है | इसमें कोई भी साधारण व्यक्ति घर बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा केंद्रीय सूचना आयोग में शिकायत भी कर सकता है | इसके अलावा शिकायतकर्ता अपनी शिकायत अथवा अपील की वर्तमान स्थिति को भी जांच सकता है |

इससे वह यह पता किया जा सकता है कि  उसकी शिकायत पर कार्यवाही की गयी है या नहीं | इससे पहले ऐसी शिकायतों को करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे | वही अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए बहुत ही आसानी से शिकायत या अपील कर सकता है तथा केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा जानकारी भी प्राप्त कर सकता है |



जिलाधिकारी को शिकायत कैसे करे

RTI से प्राप्त लाभ (Benefits of RTI Right to Information)

भारत सरकार द्वारा लागू किये गए इस सूचना अधिनियम से देश के नागरिक इस तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है:-

  • देश का कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी विभाग से किसी भी तरह की मान्य जानकारी प्राप्त कर सकेगा |
  • एक आम नागरिक के पास यह सभी अधिकार होंगे जो सरकार और प्रशासन के काम में पारदर्शिता लाने में सहयोग करेगा |
  • देश की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया यह एक बड़ा कदम है |

rtionline.up.gov.in, ऑनलाइन RTI में आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rtionline.up.gov.in/ को ओपन करना होगा |
  • वेबसाइट खोलते ही आपके सामने इस तरह का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
img-2
  • नए आवेदन के लिए होम पेज पर SUBMIT REQUEST टैब पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे जहा पर आपको कुछ गाइड लाइन लिखी हुई दिखेंगी |
img-3
  • इन्हे अच्छी तरह से पढ़ कर सबसे निचे बने एक बॉक्स में टिक कर दे |
img-4
  • यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इसमें आपको अपना Email और मोबाइल नंबर डालना होगा | यह ईमेल और मोबाइल नंबर हमेशा एक्टिव होना चाहिए क्योकि इसी के जरिये आपको SMS अलर्ट द्वारा जानकारी प्राप्त होगी |
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर कर Submit Button पर क्लिक करे |
  • आपके सामने RTI Request Form खुल कर आ जायेगा,फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरना होगा |
img-5
  • वह कॉलम जिनके सामने * का चिह्न बना हो उन्हें भरना अनिवार्य है |
  • RTI आवेदन में केवल 3,000 शब्द तक ही सिमित है जिनमे आप A-Z, a-z, 0-9 और स्पेशल कैरेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते है |
  • इसके बाद यदि आप गरीबी रेखा से ऊपर है तो सम्बंधित कॉलम में NO तथा नीचे है तो कॉलम में YES चुनना होगा |
img-6
  • जिनके पास BPL कार्ड नहीं है उनके लिए 10 रूपए आवेदन शुल्क पेय होगा, तथा BPL कार्ड धारको को किसी भी तरह का शुल्क देय नहीं होगा |
img-7
  • आवेदन करने वाले आवेदक को BPL कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी |
  • अपलोड करने में डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ फाइल में तथा साइज 1 MB तक ही किया जा सकता है |
  • इसके अतिरिक्त यदि कोई डॉक्यूमेंट की प्रति है तो उसे अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

आरटीआई शिकायत की स्थिति जानने के लिए | RTI Online Status Check

  • आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आपको इस वेबसाइट https://rtionline.gov.in/request/status.php को खोलना होगा |
  • आपके सामने एक पेज खुल कर आ जायेगा |
img-8
  • इस पेज में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा Email ID को डालना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को भरे फिर SUBMIT BUTTON पर क्लिक कर दे |
  • आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी और आपके आवेदन में क्या कार्यवाही हुई है, उसका पूरा डाटा आपको प्रदान हो जायेगा
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप सरलता से आप आटीईआआई (RTI) दाखिल कर सकते है |

आरटीआई सहायता नम्बर (RTI Helpline Number)

RTI से सम्बंधित अन्य जानकारीके लिए पोर्टल पर जारी हेल्पलाइन नम्बर की भी सहायता लें सकते है | इसकी जानकारी इस प्रकार है:-

Director(IR)

Room No.279A

North Block

New Delhi-110001

Email: osdrti-dopt@nic.in

2. Under Secretary(IR)

Room No.281

North Block

New Delhi-110001

Email: usir-dopt@nic.in

पोस्ट ऑफिस में शिकायत कैसे करें

यहाँ आपको rtionline.up.gov.in, ऑनलाइन आरटीआई (UP RTI Registration Portal Login) से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कराई गई है | यदि आप इससे रिलेटेड अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप  www.hindiraj.com पर विजिट करे | इसके साथ अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते है | हमे आपके सुझावों का इन्तजार है | आपकी प्रतिक्रिया का शीघ्र उत्तर दिया जायेगा |

Leave a Comment