SAI App Kya Hai



वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में अनेको मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, संवाद, जीआईएमएस आदि है जिनकी सहायता से हम अपने परिचितों से मैसेज, कॉल तथा वीडियो कॉल के द्वारा संपर्क में रहते है इस एप्प के माध्यम से मीलो की दूरिया तथा लम्बे समय से मुलाकात न होने के बाद भी इस मैसेजिंग एप्प ने एक दूसरे से जोड़ कर रखा है |

img-1


आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारतीय सेना के द्वारा एक मैसेजिंग एप तैयार किया गया है,इस एप में भी सभी मैसेजिंग एप की ही तरह मैसेज, कॉल तथा वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही इस एप के द्वारा किये गए मैसेज, कॉल तथा वीडियो कॉल पूर्णरूप से सुरक्षित है |

इस मैसेजिंग एप को तैयार करते समय डेटा की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है | भारतीय सेना को सुरक्षित संदेश भेजने के उद्देश्य से इस एप को तैयार किया गया है | देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना के लिए एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप तैयार किया गया है, जिससे एप हैकर्स के द्वारा सेना के जवानो को बचाया जा सके |  यहाँ पर आपको “SAI App क्या है?  फुल फॉर्म तथा एसएआई एप्प के बारे में जानकारी” उपलब्ध कराई गयी है |

आईएमपीएस का क्या मतलब होता है

एसएआई एप का क्या मतलब है ?

Table of Contents



एसएआई (SAI) एप भारतीय सेना के द्वारा तैयार किया गया एक मेसेजिंग ऐप्लिकेशन है,इस एप में टेक्स्ट मैसेज के साथ विडियो कालिंग की भी सुविधा दी गयी है | इस एप के द्वारा  इंटरनेट की सहायता से ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन से  आप सुरक्षित कॉल, टेक्स्ट मैसेज तथा विडियो कॉल की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है | यह एप ऐंड-टू-ऐंड एनक्रिप्शन मेसेजिंग प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है | एसएआई (SAI) लोकल इन-हाउस सर्वर तथा कोडिंग के साथ सिक्यॉरिटी फीचर्स भी इस एप में उपलब्ध है | इस एप के यह नए फीचर अन्य मैसेजिंग एप की तुलना में इसे अधिक बेहतर बनाते है, तथा आवश्यकता के अनुसार इस फीचर्स को एप में बदल भी सकते है | इस ऐप्लिकेशन एप सीइआरटी-इन (CERT-in) तथा आर्मी साइबर ग्रुप के एक पैनल ऑडिटर्स के द्वारा कॉल के दौरान आवाज को सुनकर इसकी सुरक्षा का निरिक्षण किया जा चुका है | एसएआई (SAI) एप पूर्णरूप से एक सुरक्षित एप्लीकेशन है |

यूपीआई (UPI) क्या है

एसएआई एप का फुलफॉर्म (Full Form of SAI App)

एसएआई एप का फुलफॉर्म “Secure Application for the Internet”  इसका हिंदी में उच्चारण ‘सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट’ होता है, तथा भारतीय सेना के द्वारा संक्षेप में एसएआई (SAI) एप का नाम दिया गया है |

PM SVANIDHI MOBILE APP

एसएआई एप की विशेषताएं (Qualities of SAI App)

  • इस एप के द्वारा किये जाने वाले टेक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल तथा वॉइस कॉल पूर्णरूप से सुरक्षित है |
  • कोडिंग, लोकल इन-हाउस सर्वर तथा सिक्यॉरिटी फीचर्स को आवश्यकता होने पर बदला भी जा सकता है |
  • एसएआई एप अन्य मैसेजिंग एप की तुलना में बेहतर और सुरक्षित है |
  • इस एप के माध्यम से आपके मोबाइल फोन के द्वारा प्रयोग किया जाने वाला डाटा सुरक्षित रहेगा जिसका किसी व्यक्ति के द्वारा गलत प्रयोग नहीं किया जा सकेगा |

TIKTOK MITRON & CHINGARI APP

एसएआई एप की भविष्य की योजना (SAI App’s Future Plans)

रक्षा मंत्री के द्वारा कर्नल साई शंकर को इस एप को बनाने के लिए बधाई दी गयी है,साथ ही रक्षा मंत्रालय के द्वारा इस एप को इस्तेमाल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है | वर्तमान समय में यह एप पूरी सेना में प्रयोग किया जायेगा | यह एप अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है | भविष्य में वर्ष 2020 के अंत तक या 2011 में यह एप पूर्ण रूप से सरकार के द्वारा देश के नागरिको के लिए जारी किये जाने की संभावना जताई जा रही है |

UP JHATPAT CONNECTION PORTAL

यहाँ आपको SAI एप्प के विषय में जानकारी दी गई है, अब आशा है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे, यदि आप इससे संबंधित अन्य किसी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके अपना सुझाव दे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

यू-राइजपोर्टल क्या है

Leave a Comment