एससी सीजीएल (SSC CGL) क्या है ?



अधिकांश लोगो का सपना होता हैं की वो एक सरकारी अधिकारी बने, अगर आप भी गवरमेंट जॉब मे किसी बड़ी Post पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको SSC CGL के बारे मे जरूर जानना चाहिए। SSC द्वारा हर साल सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसे पास करके लोग भारत सरकार में बड़ी बड़ी सरकारी Post पर नौकरी प्राप्त कर सकते है।

img-1


अगर आप नहीं जानते है की SSC CGL क्या है ? इसके अंदर कौन-कौन से पोस्ट आते है ? (SSC CGL All Post details in Hindi), SSC CGL Salary, SSC CGL Eligibility Criteria तो एससी सीजीएल से समबन्धित सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको इस लेख के जरिए देंगे।

ग्रेजुएशन करने के बाद अक्सर लोग हाई लेवल गवरमेंट जॉब पाने की सोचते है,  और आपके इसी सपने को साकार एसएससी सीजीएल करती है, जिसके जरिए आप सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवल के पदों पर नौकरी कर सकते हैं। अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली है या करने वाले है और आपको आगे सरकारी नौकरी करनी तो आपको SSC CGL के अंतर्गत आने वाले पोस्ट के बारे मे जरूर जानकारी होनी चहिये।

SSC Stenographer कैसे बने

एससी सीजीएल (SSC CGL) क्या है | What is SSC CGL in Hindi

Table of Contents



SSC CGL का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) होता है, यह कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level) की एक परिक्षा होतीं है जिसे हर साल कर्मचारी चयन आयोग नैशनल लेवल पर अयोजित करती है।

जिसमे हजारों ग्रेजुएट छात्र परिक्षा मे बैठते हैं ताकि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में मौजूद Group (गैर-तकनीकी/Non-Technical) और Group C (गैर-राजपत्रित/ Non-Gazetted) पोस्ट पर नौकरी पा सके, बता दें एसएससी सीजीएल के अंदर 20 से भी ज्यादा जॉब प्रोफाइल आती है।

एसएससी हर साल सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों मे ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदो पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए “Combined Graduate Level Exam” आयोजित करती है। यह परीक्षा 4 स्टेज मे होती जिसमे शुरू के दो स्टेज के एग्जाम ऑनलाइन मोड मे होते है वही बाकी के दो स्टेज के एग्जाम आफलाइन मोड मे होते है।

SSC CGL All Post Details in Hindi 

SSC CGL Group B, C Posts: एसएससी सीजीएल के अंदर बहुत से जॉब प्रोफाइल मौजूद हैं, जिनमें कुछ ग्रुप ब लेवल के पोस्ट है तो वही कुछ ग्रुप C लेवल के, आप एग्जाम पास करने के बाद इन निम्न पदों में से किसी एक Post पर नौकरी पा सकते है।

लेकिन जैसा की आपको बताया SSC CGL के अंदर Group B और Group C के बहुत सारे पोस्ट हैं, जिसके कारण अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते है की वो किस SSC CGL Post को सबसे ज्यादा महत्त्व दें ? आपकी इसी टेंशन को दूर करने के लिए हम आपको SSC CGL Group B Posts और SSC CGL Group C Posts के सभी पदों के बारे मे डिटेल में जानकारी देंगे।

SSC CGL Group B Posts – Salary and Eligibility [List]

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी के अंतर्गत आने वाले ये सभी पद निम्नलिखित है :-

  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant in MEA.
  • Central Excise Inspector.
  • Preventive Officer Inspector.
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant (CVC)
  • Assistant (AFHQ)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Assistant (IB)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Inspector (Narcotics)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Assistant (Other Ministries)
  • Sub Inspector (NIA)
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator

Assistant Audit Officer (AAO)

SSC CGL की posts में Assistant Audit Officer  Gazetted Officer का पद है, जो लोग एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयार करते है वो इस पोस्ट को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है की बाकी पदों को तुलना में इसमें सबसे ज्यादा Grade Pay मिलता है।

  • Department: Assistant Audit Officer का पद IA&AD ( Indian Audit & Accounts Department) है जो CAG के अंतर्गत आता है।
  • Job Profile: इस पद पर बैठने वाले लोग ज्यादातर डेस्क जॉब करते है ऑफिस मे बैठ कर, लेकिन Supervision के समय उन्हें अलग-अलग जगहो पर फील्ड जॉब भी करनी होती है।
  • Job Location/Posting: इस पोस्ट में आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग कही भी भारत मे हो सकती है।
  • AAO SSC CGL Post Salary: इन पदो पर 4800 रूपए का Grade Pay मिलता है और सैलरी 47,600 से 1,51,100 के बीच मे होती है।

Eligibility Criteria: एज लिमिट 18 से 30 साल होगी और रिजर्व कैटेगरी के लिए अप्पर एज रिलैक्सेशन होगी। Education Qualification के तौर पर आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए। लेकिन CA,CMA,CS, MBA कैंडिट को प्राथमिकता दी जायेगी।

Assistant Accounts Officer

सहायक लेखा अधिकारी का पोस्ट भी एक Group B Gazetted (Non Ministerial) पद है, Assistant Accounts Officer और audit officer एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के तहत केवल राजपत्रित पद है। देखा जाए तो इन दोनो पदों के काम एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों एक ही विभाग के अंतर्गत आते हैं जिनमें बराबर का ग्रेड पे मिलता है।

  • Department: एक सहायक लेखा अधिकारी के रूप में, आप ( Indian Audit & Accounts Department)में काम करेंगे जो CAG के अंतर्गत आता है।
  • Job Profile: आप एक डाइवर्स रोल निभाएंगे, जैसे वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करना और उन्हें विभाग के Finances की रिपोर्ट करना। और आपकों इसमें फोल्ड ड्यूटी नहीं करनी होती।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों मे हो सकती है।
  • Assistant Accounts Officer: Grade Pay 4800 रूपए और Pay Scale 47,600 से 1,51,100 के बीच मे होती है।

Eligibility criteria: एज लिमिट 18 से 30 साल होगी और रिजर्व कैटेगरी के लिए अप्पर एज रिलैक्सेशन होगी। Education qualification के तौर पर आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए लेकिन CA/CMA/CS/ MCom/ MBA(Finance)/MBS/MBE कैंडिट को प्राथमिकता अधिक दी जायेगी।

Assistant Section Officer in MEA

अगर आपको विदेशों में भारत सरकार की तरफ से नौकरी करनी है वो भी अच्छी सैलरी के साथ तो ये पोस्ट आपके लिए आकर्षण का केंद्र हो सकता है क्युकी ये सीजीएल मे भी सबसे डिमांडिंग पद है।

  • Department: सहायक अनुभाग अधिकारी विदेश मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत होते है।
  • Job Profile: एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर,  IFS ऑफीसर के दैनिक कार्यों में उनकी सहायता करता है, यह एक Desk Job होती है।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग दिल्ली में कुछ वर्ष तक होती है उसके बाद आपकी पोस्टिंग विदेश में हो जाती है।
  • Assistant Section Officer in MEA: Grade Pay 4600 रूपए और Pay Scale INR 44,900 से 1,42,400 के बीच मे होती है।

Eligibility criteria: आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s Degree किसी भी Discipline मे होनी चाहिए। और आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए हालाकि रिजर्व कैटेगरी के लोगों को अपर एज रिलैक्सेशन मिलता है।

एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे ?

Inspector (Examiner)

एसएससी सीजीएल के अंदर Inspector (Examiner) का पोस्ट भी सबसे पसंदीदा पदो मे से एक होता है क्युकी उनकी पोस्टिंग प्रमुख स्थानों पर होती है और उनके पास बहुत से पावर भी होते है।

  • Department: इंस्पेक्टर (परीक्षक) Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) के अंतर्गत कार्यरत होते है।
  • Job Profile: एक इंस्पेक्टर (परीक्षक) को ज्यादातर समय फील्ड पर ही काम करना पर सकता है, वहीं अगर आपकी पोस्टिंग CBIC हेडक्वार्टर में होती है, तो आपको ज्यादातर Clerk और प्रशासनिक काम करने होंगे। 
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग ज्यादातर तटीय क्षेत्रों (coastal areas) में होगी।
  • Inspector (Examiner) salary: Grade Pay 4600 रूपए और Pay Scale INR 44,900 से 1,42,400 के बीच मे होती है।

Eligibility criteria: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

Central Excise Inspector

केंद्रीय उत्पाद निरीक्षक का पद भी एसएससी सीजीएल ग्रुप बी के अंतर्गत काफी अच्छा पोस्ट है, इसमें भी आपको फील्ड वर्क और डेस्क वर्क दोनो करने को मिलते है।

  • Department: केंद्रीय उत्पाद निरीक्षक की पोस्टिंग Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) के Service Tax Department (सेवा कर विभाग) में होगी।
  • Job Profile: आपको desk और फ़ील्ड job मे से कई भी एक असाइन किया जा सकता है, डेस्क जॉब मे आपको पेपरवर्क से सम्बंधित काम करना होगा, वही फ़ील्ड पोस्टिंग मे देश से बाहर भेजे जाने वाले वस्तुओं और उत्पादों की निगरानी करनी होगी।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी आपकी posting हो सकती है।
  • Central Excise Inspector salary: Grade Pay 4600 रूपए और Pay Scale INR 44,900 से 1,42,400 के बीच मे होती है।

Eligibility Criteria: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। और आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच  होनी चहिए। Upper Age Relaxation For रिजर्व कैंडिडेट।

Preventive Officer Inspector

इंस्पेक्टर निवारक अधिकारी का पद भी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अंतर्गत आता है। 

  • Department: इंस्पेक्टर निवारक अधिकारी की पोस्टिंग भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स के सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट अंतर्गत आती है।
  • Job Profile: Desk Job | Field Job मे से कई भी एक असाइन किया जा सकता है, डेस्क जॉब मे आपको Administrative and clerk से सम्बंधित पेपरवर्क का काम करना होगा वही फ़ील्ड पोस्टिंग मे तस्करी या अवैध गतिविधियां को रोकना और गलत लोगो के खिलाफ वारंट जारी कर उनको रोकने की Power होगी।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग ज्यादातर बंदरगाहों और हवाई अड्डों वाले पर होगी।
  • Preventive Officer Inspector: Grade Pay 4600 रूपए और Pay Scale INR 44,900 से 1,42,400 के बीच मे होती है।

Eligibility criteria: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। और आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच  होनी चहिए। Upper Age Relaxation For रिजर्व कैंडिडेट।

Assistant Enforcement Officer (AEO)

सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ) का पद भी काफी डिमांडिंग नौकरी मे से एक है, इसमें आपके पास पावर और ओदा दोनो होता है क्योंकि इसमें आर्थिक खुफिया एजेंसी के साथ काम करने का मौका मिलता है 

  • Department: सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ) की पोस्टिंग Enforcement Directorate के अंतर्गत होती है।
  • Job Profile: इसमें भी आपको Desk Job | और Field Job मे से कई भी असाइन किया जा सकता है, डेस्क जॉब मे आपको विभिन्न संगठनों के द्वारा भेजे गए दस्तावेजों और रिपोर्टों की जाँच  करना होगा। वही फ़ील्ड पोस्टिंग मे वित्तीय धोखाधड़ी और घोटालों के ऊपर नजर रखना और छापेमारी करना होगा।
  • Job Location/Posting : आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग ज्यादातर बड़े शहरों मे होगी।
  • Assistant Enforcement Officer (AEO) : Grade Pay 4600 रूपए और basic pay INR 44,900।

Eligibility Criteria: न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच  होनी चहिए।

Assistant (AFHQ)

इस असिटेंट पद के तौर पर आपको रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत  आने वाले संगठन मे काम करना होगा।

  • Department: आपकी पोस्टिंग Armed Forces Headquarters (AFHQ)  के अंतर्गत होगी।
  • Job Profile: इसमें आपको Desk Job करना होगा, आपका काम क्लर्किकल पेपर Work से सम्बंधित होगा।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग सेना भवन, वायु भवन, नौसेना Headquarter मे होगी।
  • Assistant (AFHQ) salary: Grade Pay 4600 रूपए और pay level 7 Pay Scales 44,900 to 1,42,400।

Eligibility criteria: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। 

Assistant (CVC)

अगर आपको डेस्क जॉब करना है तो आपको इस पद के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

  • Department: आपकी पोस्टिंग Central Vigilance Commission (CVC) के अंतर्गत होगी।
  • Job Profile: इसमें आपको Desk Job करना होगा आपका काम फाइलें तैयार करना, रिपोर्ट करना और Group ‘A अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी को इकट्ठा करना होगा।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग CVC Headquarter मे की जायेगी जो दिल्ली में स्थित है।
  • Assistant (CVC) salary: Grade Pay 4600 रूपए और pay level 7 Pay Scales 44,900 to 1,42,400।

Eligibility criteria: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। 

Assistant Section Officer (Ministry of Railway)

सहायक अनुभाग अधिकारी के तौर पर Rail Bhawan मे काम करने का मौका मिलेगा।

  • Department: आपकी पोस्टिंग Railway Ministry के अंतर्गत होगी।
  • Job Profile: इसमें आपको Desk Job करना होगा आपका काम Clerical होगा और आपको Group ‘A अधिकारियों को फाइल, रिकॉर्ड और अन्य विवरण प्रदान करना होगा।
  • Job Location/Posting: आपका चयन होने के बाद आपको रेल भवन नई दिल्ली में काम करना होगा।
  • Assistant (Ministry of Railway) salary: Grade Pay 4600 रूपए और pay level 7 Pay Scales 44,900 to 1,42,400।

Eligibility criteria: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। 

Assistant Section Officer (IB)

इसमें आपको सहायक अनुभाग अधिकारी के तौर पर गृह मंत्रालय के अंतर्गत खुफिया एजेंसी मे काम करने का मौका मिलेगा।

  • Department: सहायक अनुभाग अधिकारी के तौर पर Intelligence Bureau के अंतर्गत काम करेंगे। 
  • Job Profile: इसमें भी आपको बाकी Assistant जॉब प्रोफाइल के तरह ही Clerical काम करने होंगे और Group ‘A अधिकारियों को रिर्पोट करना होगा।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग IB के ऑफिस मे कही भी हो सकती है।
  • Assistant (Ministry of Railway) salary: Grade Pay 4600 रूपए और pay level 7 Pay Scales 44,900 to 1,42,400।

Eligibility criteria: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। 

CUET Exam kya hai

Sub Inspectors (CBI)

इस प्रोफ़ाइल के अंदर आपको सब इंस्पेक्टर के तौर पर सीबीआई के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

  • Department: Sub Inspectors के तौर पर Central Bureau of Investigation के अंतर्गत काम करेंगे। 
  • Job Profile: इसमें आपको Desk Job | Field Job दोनो मे से कोई भी असाइन किया जा सकता है फील्ड पोस्टिंग मे आपको उच्च प्रोफ़ाइल मामलों की जांच करने के लिए जाना होगा।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग भारत में कही भी हो सकती है।
  • Sub Inspectors (CBI) salary: सातवें वेतन आयोग के अनुसार, सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को 4600 रुपये का ग्रेड पे और Pay Scale ₹44900 to 142400।

Eligibility criteria: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से आपके पास स्नातक की डिग्री किसी भी विषय से होनी चाहिए। आपकी Age 20 से 30 वर्ष के बीच  होनी चाहिए इसके अलावा Physical Fitness Requirements चाहिए।

Inspector (Narcotics)

इस प्रोफ़ाइल के अंदर आपको इंस्पेक्टर के तौर पर NCB के साथ काम करने का मौका मिलेगा जिनका मुख्य कार्य नशीले पदार्थों को रोकने और सिंथेटिक दवा Production से संबंधित मामलों की देखभाल करना होता है।

  • Department: Inspectors के तौर पर Central Bureau of Narcotics के अंतर्गत काम करेंगे। 
  • Job Profile: इसमें आपको Desk Job | Field Job दोनो मे से कोई भी असाइन किया जा सकता है फील्ड पोस्टिंग मे आपके पास  छापा मारने की पॉवर होगी, और आपका कार्य सिंथेटिक दवा या किसी तरह के नशीले पदार्थों के उत्पादन को रोकना है।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग भारत में कही भी हो सकती है।
  • Inspector (Narcotics) salary: सातवें वेतन आयोग के अनुसार नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को 4600 रुपये का ग्रेड पे और Pay Scale 44900 to 142400 तक होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होनी चाहिए। आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा Physical Fitness Requirements चाहिए।

Sub Inspector (NIA)

एसएसी सीजीएल के इस पोस्ट के तहत आपको सहायक निरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर के तौर पर देश की सबसे बड़ी एजेंजी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। 

  • Department: Sub Inspector के तौर पर National Investigation Agency के अंतर्गत काम करेंगे। 
  • Job Profile: इसमें आपको अधिकतर समय फील्ड जॉब ही करना होगा, आपका काम आतंक संबंधी अपराधों से निपटना है।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग एनआईए मे नई दिल्ली (मुख्यालय), हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ या मुंबई मे हो सकती है
  • Sub Inspector (NIA) salary: सातवें वेतन आयोग के अनुसार सब इंस्पेक्टर एनआईए को 4200 रुपये का ग्रेड पे और Pay Scale 35,400 से 1,12,400 तक होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होना चाहिए और आपकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच  होनी चाहिए इसके अलावा Physical Fitness Requirements चाहिए।

Junior Statistical Officer (JSO)

जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी का पोस्ट भी सबसे पसंदीदा पदो मे से एक है। इसमें ज्यादातर लोगों को “Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI)” द्वारा चुना जनता है जिनकी पोस्टिंग राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय मे होती है।

  • Department: Junior Statistical Officer के तौर पर National Sample Survey Office (NSSO) के अंदर काम करेंगे जो MOSPI  के अंतर्गत आता है। 
  • Job Profile: एनएसएसओ मे अगर आपकी पोस्टिंग होती है तो आपको Junior Statistical Officer के तोड़ पर Data Collection या Data Processing इन दोनो मे से कोई एक काम करने पड़ सकते है।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग भारत मे कही भी हो सकती है।
  • Junior Statistical Officer salary: 4200 रुपये का ग्रेड पे और Pay Scale 35,400 से 1,12,400 तक होगा।

Eligibility Criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होना चाहिए इसके अलावा या तो 12वीं कक्षा में गणित विषय में 60% अंक होने चाहिए या फिर स्नातक मे एक विषय Statistics का होना चाहिए |

SSC CGL Group C Posts Detail in Hindi 

नीचे बताए गए सभी पोस्ट SSC CGL की परीक्षा Group C के अंर्तगत आते है।

  • Accountant/ Junior Accountant (C&AG)
  • Accountant/ Junior Accountant (CGA)
  • Tax Assistant (CBIC)
  • Tax Assistant (CBDT)
  • Senior Secretariat Assistant
  • Sub Inspector (Narcotics)
  • Compiler (Registrar General of India)
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Divisional Accountant
  • Auditor (CAG)
  • Auditor (CGDA)
  • Auditor (CGA)

Accountant/ Junior Accountant C&AG

ये भी काफी अच्छी सरकारी नौकरियों मे से एक है, जहां आपकी शुरवात Accountant/ Junior Accountant के पद से होती है और 3 साल के बाद आप Senior Accountant बन जाते हैं उसके बाद आखरी हाई पोस्ट के तहत आप Chief Accounts Officer तक बन सकते है।

  • Department: Accountant/ Junior Accountant के तौर पर Comptroller and Auditor General (CAG) के अंदर काम करेंगे।
  • Job Profile: इसमें आपको डेस्क जॉब करना होगा आपका काम जिस विभाग मे पोस्टेड होगा उसमे कर्मचारियों के वेतन,बिलों का हिसाब-किताब,पेंशन समाशोधन, जीपीएफ के मामलों को देखना होगा।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग भारत मे कही भी हो सकती है।
  • Accountant/ Junior Accountant C&AG salary: इस नौकरी मे आपको 2800 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale Rs 29200 to 92300 तक होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होने चाहिए।

Accountant/ Junior Accountant CGA

इसमें आप भारत सरकार के प्रमुख लेखा सलाहकार सीजीए विभाग मे अकांउट/ जूनियर अकाउंटेंट के ग्रुप सी पोस्ट पर नियुक्त हो सकते है।

  • Department: Accountant/ Junior Accountant के तौर पर Controller General of Accounts (CGA) विभाग के अंर्तगत काम करेंगे।
  • Job Profile: इसमें आपको डेस्क जॉब करना होगा, आप जिस विभाग मे पोस्टेड होंगे वहां विभिन्न कार्यक्रमों में वितरित पैसा सही ढंग से खर्च हुआ है या नही उसका हिसाब रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। इसके साथ ही आपका कार्य वेतन बिल, पेंशन, GPF  को चेक करके पारित करना है।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिंग भारत मे किसी भी मंत्रालय या केंद्रीय सरकारी संगठन मे हो सकती है
  • Accountant/ Junior Accountant CGA salary: इस नौकरी में आपको 2800 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale Rs 29200 to 92300 तक होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होने चाहिए।

Income Tax Inspector

एसएससी सीजीएल के जरिए आप आयकर निरीक्षक का पद भी प्राप्त कर सकते है ये पोस्ट इस एग्जाम के अंतर्गत सबसे ज्यादा चुना जाने वाला पद है।

  • Department: आयकर निरीक्षक के तौर पर Central Board of Direct Taxes (CBDT) विभाग के अंर्तगत काम करेंगे।
  • Job Profile: इसमें आपको डेस्क जॉब और फील्ड जॉब दोनो करना पर सकता है इसके अंदर दो जॉब प्रोफाइल आती है पहला Assessment Department/ आकलन विभाग और दूसरा Non-Assessment Department/ गैर-आकलन विभाग इन दोनो मे से कोई भी एक विभाग मे आप काम कर सकते है।
  • Job Location/Posting: भारत मे किसी भी जगह हो सकती है
  • Accountant/ Junior Accountant CGA salary: इस नौकरी मे आपको 4600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale 44900 से 1,42,400 के बीच होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होने चाहिए और आपकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिएं।

Divisional Accountant

Divisional Accountant का पद एसएससी सीजीएल ग्रुप सी की सबसे अधिक मांग वाली पोस्टों में से है।

  • Department: मंडल लेखाकार के तौर पर Comptroller and Auditor General (CAG)  विभाग के अंर्तगत काम करेंगे।
  • Job Profile: विभागीय एकाउंटेंट के रूप में विभिन्न सरकारी विभागों मे एकाउंटेंसी करनी होगी और आपके द्वारा सत्यापन और अनुमोदन करने के बाद आपके साइन करने पर ही ठेकेदारों को राशि दी जाएगी।
  • Job Location/Posting: भारत मे किसी भी जगह हो सकती है
  • Accountant/ Junior Accountant CGA salary: इस नौकरी में आपको 4200 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale 35,400 से 1,12,400 तक होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होने चाहिए और आपकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिएं।

Auditor CAG/CGDA/CGA

एसएसी सीजीएल के जरिए आप ऑडिटर के तोड़ पर विभिन्न विभागों मे काम कर सकते है |

Department: ऑडिटर के तौर पर Controller General of Accounts (CGA),Controller General of Defence Accounts (CGDA) और Controller General of Defence Accounts (CGDA) इनमे से किसी भी विभाग में आप ऑडिटिंग के संबंधित काम कर सकते हैं।

Job Profile: ऑडिटर के तोड़ पर आपका अधिकतर समय Desk Job करते हुऐ बीतेगा लेकिन auditing के लिए आपको फील्ड में जाना पड़ सकता है 

Job Location/Posting आपकी posting देशभर में कहीं भी हो जा सकती है |

Auditor CAG/CGDA/CGA salary: इस नौकरी में आपको 2800 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale Rs 29200 to 92300 तक होगा।

Eligibility criteria: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Bachelor’s Degree होनी चाहिए। और आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SSC CGL Tax Assistant CBIC/CBDT

इसमें आप टैक्स असिस्टेंट के तौर पर Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC) या Central Board of Direct Taxes (CBDT) के अंतर्गत काम कर सकते है।  

Department: Central Board of Indirect Taxes and Customs जिसका काम अप्रत्यक्ष करों की जमा और उसकी निगरानी रखना हैं, वही दूसरी तरफ CBDT का काम पुरे देश से Tax collect करना है।

Job Profile: Tax Assistant के तौर पर CBIC मे आपकी नियुक्ति Excise, Service Tax और Customs तींनों मे से किसी भी डिपार्टमेंट मे ही सकती है। आपका डेस्क जॉब होगा जहां आपको विभाग के सभी क्लर्किकल काम करने होंगे।

Central Board of Direct Taxes (CBDT) के अंदर Tax Assistant के तौर पर आपको Assessment/ आकलन में या फिर Non-Assessment मे से किसी एक प्रोफाइल में काम करना होगा।

Job Location/Posting: देशभर में कहीं भी हो जा सकती है।

SSC CGL Tax Assistant CBIC/CBDT Salary: इस नौकरी मे आपको 2400 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale Rs 25500 से 81100 तक होगा।

Eligibility criteria: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Bachelor’s Degree होनी चाहिए। और आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच  होनी चाहिए।

एसएससी क्या है

Sub Inspector (Narcotics)

एसएससी सीजीएल ग्रुप सी के अंदर Sub Inspector का भी पोस्ट आता है जिसके तहत आप केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अंदर काम करेगे।

  • Department: Central Bureau of Narcotics।
  • Job Profile: नारकोटिक्स ब्यूरो मे सब इंस्पेक्टर के तौर पर आपको फील्ड पर ही रहना पड़ेगा जहां आपका काम अवैध नशे की प्रोडक्शन को रोकना और छापे-मारी करना तथा वरिष्ठ अफसरों के साथ विभिन्न स्थानों पर जाना होगा।
  • Job Location/Posting: भारत के किसी भी राज्य में पोस्टिंग हो सकती है
  • Sub Inspector (Narcotics) salary: इस नौकरी में आपको 2400 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale 25500 से 81100 तक होगा।

Eligibility criteria: मान्यता प्राप्त यूनीवर्सिटी से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट होने चाहिए और आपकी उम्र 27 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिएं और आप फिजिकली फिट होने चाहिए।

Compiler (Registrar General of India)

बाकी सब पोस्टो की तुलना मे Compiler पद की Vacancy बहोत कम आती है, और इसमें promotion बहोत धीरे होगा

  • Department: आप कंपाइलर के तौर पर  Registrar General of India के अंर्तगत काम करेंगे।
  • Job Profile: कंपाइलर के तौर पर आपको डेस्क जॉब करना होगा, डेटा को इकट्ठा करना, उनका विश्लेषण करना और जानकारी हासिल करना होगा।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिग दिल्ली मे होगी।
  • Senior Secretariat Assistant salary: इस नौकरी मे आपको 2400 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale 25500 से 81100 तक होगा।

Eligibility criteria:किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Bachelor’s Degree होनी चाहिए। 

Senior Secretariat Assistant

आप एसएससी सीजीएल के जरिए वरिष्ठ सचिवालय सहायक का भी पद प्राप्त कर सकते है जिसे Upper Division Clerk भी कहते है।

  • Department: Senior Secretariat Assistant के तौर पर आप केंद्र सरकार के कार्यालयों और मंत्रालयों में काम करेंगे।
  • Job Profile: वरिष्ठ सचिवालय सहायक के तौर पर आपको डेस्क जॉब करना होता है आपका काम जिस विभाग मे नियुक्त होंगे वहां पर डॉक्यूमेंट और फाइल संबंधित काम करेंगे।
  • Job Location/Posting: आपकी पोस्टिग दिल्ली में होगी।
  • Senior Secretariat Assistant salary: इस नौकरी में आपको 2400 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा और Pay Scale 25500 से 81100 तक होगा।

Eligibility criteria: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Bachelor’s Degree होनी चाहिए। और आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Frequently Asked Questions (FAQ) 

एसएससी सीजीएल के पदों की सैलरी क्या है |

पदो के अनुसार एसएससी सीजीएल के तहत आने वाले पोस्ट में ग्रेड पे 2400 से लेकर 4800 तक का मिलता है।

एसएससी सीजीएल मे मे साक्षात्कार भी होता है ?

एसएससी सीजीएल के तहत उम्मीदवार का चयन सिर्फ पेपर के माध्यम से होता है, इसमें आपसे किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नही लिया जाता है।

SSC CGL से क्या बनते है ?

एसएससी सीजीएल के जरिए इनकम टैक्स, एनआईए, आईबी, विदेश मंत्रालय,रेल मंत्रालय, जैसे विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन में एसआई, इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, ऑडिट ऑफिसर आदि बनते हैं।

एसएससी की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है ?

ग्रुप बी के तहत आने वाली Assistant Audit Officer, Account officer (AAO),Income Tax Inspector. Assistant Section Officer in MEA, Inspector Narcotics आदि कुछ बड़ी पोस्ट है।

एसएससी में ग्रेजुएट पास के लिए कौन सी परीक्षा होती है |

ग्रेजुएट उमीदवारो के लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा अयोजित की जाती है।

एसएससी सीएचएसएल (CHSL) क्या है ?

Leave a Comment