Successful Blogger कैसे बने



इस समय घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है। लेकिन यदि हम गूगल पर सर्च करें कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए, तो सबसे ऊपर ब्लॉगिंग का ही नाम होता है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जो कि काफी लोकप्रिय और जेन्युइन है। जिसके माध्यम से इस समय लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। हालांकि आपको अभी से बता दें कि कोई भी काम आसानी से सफलता की ऊंचाइयों को नहीं छूता है। उसमें हर व्यक्ति की कड़ी मेहनत और समय भी होता है।

तो यदि आप Blogging में रूचि रखते है तो आप अपना खुद का ब्लॉग तैयार करें। परन्तु इससे पहले आपको जानना होगा की आप Successful Blogger Kaise Bane गए। जिसके बाद अपनी ब्लॉगिंग Start कर सकते है। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे प्रमुख तरीकों के बारे में बताने वाले है। जिनको ध्यान में रखते हुए आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है। तो चलिए फिर आगे बढ़ते हुए सफल ब्लॉगर कैसे बने के बारे में जानते है।

हैकर कैसे बने ?

Successful Blogger Kaise Bane

एक अच्छा भविष्य प्राप्त करने के लिए जब भी हम किसी क्षेत्र का चयन करते हैं। तो सबसे ज्यादा उसमें जरूरी होता है कि हमारी रूचि किस चीज में है। यदि हम सही रूचि मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करें, तो कभी ना कभी हमें सफलता जरूर मिलती है। ऐसे ही अगर हर एक नए ब्लॉगर को काफी ज्यादा उम्मीद होती है, परन्तु अगर कोई समस्या सामने आती है। तो वह निराश हो जाते है परन्तु ऐसा नहीं होना चाहिए। शुरुआत में हर काम में Difficulties आती है, जिनको अनदेखा कर हमें हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। इस तरह हमें भी आगे बढ़कर जानना चाहिए उन मुख्य बातों के बारे में जो हमें Successful Blogger बनाएंगी।

सफल ब्लॉगर कैसे बने

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी है कि आप नीचे बताए गए प्रमुख तरीकों को जानकर उनका पालन कर अपनी ब्लॉगिंग को स्टार्ट करें।

ब्लॉग के लिए सही टॉपिक चुनें

सबसे पहले तो जरूरी है कि आप अपनी रूचि के अनुसार ही ब्लॉग का टॉपिक चयन करें। यदि आप किसी भी Successful Blogger को देखते हुए अपने ब्लॉग का Topic चुन लेते हैं। तो इससे आप कभी भी Successful ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं क्योंकि अगर आप किसी का देखकर ब्लॉग बनाते हैं और उस पर Content डालते हैं। तो अधिकतर आपका कंटेंट सामने वाले के जैसा ही होगा। वह इस कारण क्योंकि आपको उस टॉपिक्स से रिलेटेड कोई जानकारी ही नहीं है।

यदि आपको टॉपिक से रिलेटेड जानकारी है। तो आप पढ़ने वाले को अपना बेस्ड दे सकेंगे और हर एक लाइन में उनको कुछ सिखा सकेंगे। इसलिए Successful Blogger बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी रुचि के आधार पर ही टॉपिक का चयन कर एक ब्लॉग तैयार करें।

High Quality Content लिखें

हम गूगल पर कोई भी प्रश्न जब Search करते हैं। जब हमें उस प्रश्न का उत्तर चाहिए होता है परंतु अगर हमें हमारे प्रश्न का उत्तर नहीं मिलता है। तो फिर हम गूगल का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे। इस तरीके से जो भी यूजर कुछ भी सर्च करें जो कि आपके ब्लॉक से रिलेटेड है। तो उसे ना केवल उस प्रश्न का उत्तर मिलना चाहिए। बल्कि उससे जुड़े अनेक समस्याओं का समाधान भी आप अपने ब्लॉक में करें। ताकि यूजर को किसी और Website पर विजिट करने की आवश्यकता ना पड़े और वह हर प्रश्न का उत्तर अपके Blog से प्राप्त कर लें। 

जिसके लिए ज़रूरी है High Quality Content। यदि आपने अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी कंटेंट डाले है। तो यूज़र आपकी वेबसाइट के माध्यम से ही अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त करेंगे। जिससे आपके ब्लॉग को सफलता मिलेगी।

ब्लॉग के SEO पर फोकस करें

ब्लॉगर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको SEO आना चाहिए। यदि आपका SEO बेहतरीन है। तो आपके ब्लॉक को Rank करने से कोई नहीं रोक सकता यदि आप SEO के बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। उनको नहीं अपनाते हैं। तो गूगल भी आपके कांटेक्ट को रैंक नहीं करता है। इस लिए ज़रूरी है की आप ब्लॉग शुरू करने से पहले Search Engine optimization के बारे में जाने। इस समय यूट्यूब पर SEO का फुल कोर्स उपलब्ध है। वह भी बिलकुल मुफ्त में जिससे आप आसानी से इस कोर्स के बारे में जान सकते है।

नियमित रूप से ब्लॉग पर काम करें

अगर किसी व्यक्ति ने कोई ब्लॉग बनाया है परंतु उस पर नियमित रूप से काम नहीं किया जा रहा हैं। तो फिर उनका ब्लॉक सक्सेस कैसे होगा और वह एक Successful Blogger Kaise Bane गए, क्योंकि देखिए किसी भी काम को करने के लिए  मेहनत लगन के साथ-साथ जरूरी होती है Consistency यदि आप नियमित रूप से कार्य करते हैं। तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा नहीं कर सकते हैं। इस कारण किसी भी काम को शुरू करने से पहले आप एक टाइम टेबल बनाए जिसको आप हर हालत में पूरा करें।

इस तरह ही आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले एक Time Table बनाना होगा कि आपको Daily कितनी पोस्ट अपलोड करनी है जरूरी नहीं है कि आप बहुत सारी पोस्ट एक दिन ही में अपलोड करें आप अपने समय के आधार पर आप पोस्ट Upload करें परंतु रोज अपलोड करें। काफी बार ऐसा होता है कि बहुत से ब्लॉगर को ब्लॉग में सफलता नहीं मिल पाती है। जिनका मुख्य कारण नियमित रूप से काम न करना ही होता है। यदि आप नियमित रूप से काम करते रहते हैं। तो आपको कभी न कभी सफलता प्राप्त ज़रूर होती है।

अपना खुद का ब्लॉग्गिंग स्टाइल बनाओ

जैसे की हम जानते हैं कि जब भी हम कुछ Goggle पर सर्च करते हैं। तो हमारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली वेबसाइट पर जो कंटेंट उपलब्ध होते हैं। उन सभी का अपना अपना स्टाइल होता है। कोई भी ब्लॉगर किसी के भी Style को नहीं अपनाते हैं। वह अपना खुद का स्टाइल बनाते हैं। तो ब्लॉक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह भी है, कि आप ब्लॉगिंग का अपना स्टाइल बनाएं। आप अपने ब्लॉग पर अपने स्टाइल से कंटेंट डालें परन्तु इस बात को ध्यान में रखते हुए की आप आने वाले User की समस्या का समाधान कर पाएं। यानि अपने कंटेंट को ऐसे लिखे और अपलोड करें की पाठक अपने प्रश्न को हल करने के साथ साथ अपने प्रश्न से जुड़ी अनेक जानकारी भी हासिल करके जाए। और हमेशा अपने प्रश्न को आपकी वेबसाइट की मदद से ही हल करें।

दुसरे ब्लॉग को ज़रूर पढ़ें

Successful Blogger बनने के लिए जरूरी है कि आप अपने कॉम्पिटिटर के ब्लॉक को पढ़ें। हालांकि उनका कॉपी कर कुछ भी अपने ब्लॉग पर ना डालें। परंतु अगर आप अपने कॉम्पिटिटर के ब्लॉक को पढ़ते हैं। तो उससे आपको एक Idea मिलेगा कि आपको किस तरीके का ब्लॉक तैयार करना है और अपने ब्लॉग पर कैसे कांटेक्ट अपलोड करना है। यदि आप खुद से ही ब्लॉक बनाते हैं तो वह सही नहीं होगा। परन्तु अगर आप अपने Topic से रिलेटेड सभी ब्लोग्स को सामने रखकर अपना ब्लॉग तैयार करते है तो आप वह बना सकते है। जोकि शायद आपके कॉम्पिटिटर्स को भी न पता हो। तो यदि आप दुसरे ब्लॉग को पढ़ते है तो अपने Blog को Best बना सकते है।

धैर्य बनाए रखें

हमने काफी सफल लोगों की कहानियां सुनी है परंतु उनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो कि रातों-रात या 1 दिन में ही सफल हो गया हो। हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी उनकी काफी समय की मेहनत और लगन रहती है। हर कार्य में जरूरी होता है धैर्य।  यदि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए धैर्य से काम करते रहते है। तो आपका सफल होना अनिवार्य है। इस तरीके से Successful Blogger बनने के लिए धैर्य जरूरी है क्योंकि शुरुआत में आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिसका सामना आपको  धैर्य के साथ करना होगा।

शुरुआत में आपको आपकी उम्मीद के अनुसार Result तो नहीं मिल पड़ेगा। मगर आपको हार नहीं माननी होगी। क्योंकि अगर आप हार मान जाएंगे। तो फिर आप Successful Blogger Kaise Ban पाएंगे। वैसे आपको बताएं तो आपमें से काफी सारे ऐसे होंगे जो कि वीडियोस देखकर चाहते हैं कि हम ब्लॉगिंग शुरू करें क्योंकि ब्लॉगिंग से बहुत कमाई है। परंतु हर सक्सेसफुल ब्लॉगर ने $100 कमाने के लिए भी काफी लंबे समय का इंतजार किया है। जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। जिसके पश्चात ही वह एक Successful Blogger बन पाए हैं।

हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहिए

अगर आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है। तो आपको सीखना कभी नहीं छोड़ना होगा। यदि आपने ब्लॉगिंग का तरीका या  SEO के बारे में जान लिया है और फिर ब्लॉगिंग शुरू कर दी है। फिर उसके बाद कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं की है। तो आप  ब्लॉग से कमाई लंबे समय के लिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि गूगल हमेशा अपडेट होता  रहता है। उसके लिए ब्लॉगरों को अपने ब्लॉग में बदलाव करने पड़ते हैं। यदि हम नए दिशा निर्देशों के अनुसार अपने ब्लॉग में बदलाव नहीं करते है। तो हमारे ब्लॉग में कोई न कोई समस्या आती रहती है। इस कारण जब भी कोई नई अपडेट आए। तो आप अवेयर रहे और जैसे ही उस अपडेट के बारे में जाने अपने ब्लॉग को उस तरीके से अपडेट करें। ताकि आप Successful Blogger बनकर बेहतर कमाई कर सकें।

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हमने अपने पाठकों को Successful Blogger Kaise Bane से जुड़ी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप भी  खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं। तो ऊपर बताए गए 8 तरीकों को अपनाने के साथ साथ पूरी मेहनत लगन और नियमित रूप से काम करें। तो आप एक Successful Blogger बन सकते हैं परंतु आपको बता दें की मेहनत लगन के साथ-साथ जरूरी है धैर्य इन सब चीजों को अपनाते हुए आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं। इसके साथ ही अगर हमारे पाठकों का इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए हमेशा तत्पर है।

Successful Blogger Kaise Bane से जुड़े प्रश्न

सफल ब्लॉगर कितनी बार पोस्ट करते हैं?

प्रत्येक ब्लॉगर अपने शेड्यूल के आधार पर ही पोस्ट पब्लिश करते हैं परंतु एक सक्सेसफुल ब्लॉगर सप्ताह में चार से छः पोस्ट तो जरूर पब्लिश करते हैं हालांकि शुरुआत में आपको ज्यादा से ज्यादा पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए।  ताकि आपकी वेबसाइट जल्द से जल्द ऊपर उठ सके।

एक Successful Blogger कितना कमाते हैं?

भारत में सफल हिंदी ब्लॉग औसतन महीने के $1000 से लेकर $2000 तक आसानी से कमा लेते है।

Leave a Comment