वैलेंटाइन डे क्या होता है



प्यार एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी सृष्टि समाई हुई है | प्यार शब्द हमें विश्व के सभी धर्म ग्रंथों, सभी साहित्यों और सभी भाषाओं में देखने को मिलता है। नए साल की शुरुआत होते ही हर जवां दिल को एक खास दिन का बेसब्री से इंतजार होता है, जिसे हम वैलेंटाइन डे के नाम से जानते है | वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है |  यह खास दिन हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है |

img-1


आज के दिन सभी अपने प्यार, फ्रेंडशिप की फीलिंग शेयर करते हैं और अपने पार्टनर के साथ अपनें रिश्ते को और भी अच्छा बनाने की कोशिश करते है | पार्टनर को गिफ्ट देने, रूठे हुए शादी को मनाने, प्रपोज करने और अपनी गलती सुधारनेके लिए यह दिन सबसे अच्छा माना जाता है | अब प्रश्न यह उठता है, कि आखिर वैलेंटाइन डे क्या होता है, इसका मतलब और यह क्यों मनाया जाता है? तो आईये जानते है वैलेंटाइन डे के बारे में |

कबीर दास के दोहे अर्थ सहित

वैलेंटाइन डे का क्या मतलब होता है

वेलेंटाइन डे एक ऐसा दिन है जिसका हर युवा दिल को बहुत ही बेसब्री से इन्जार रहता है | हालांकि वेलेंटाइन डे 14 फ़रवरी को मनाया जाता है, जबकि इसकी शुरुआत 7 फ़रवरी अर्थात ‘रोज डे’ से हो जाती है | वर्तमान समय में 7 फ़रवरी से लेकर 14 फ़रवरी तक पूरे वैलेंटाइन वीक में अलग-अलग दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है | रोज डे अर्थात 7 फरवरी को  दो प्यार करनें वाले शख्स एक-दूसरे को गुलाब का फूल भेंट करते है और 8 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है, इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते है |



9 फरवरी को लवर्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं | इसके बाद टेडी डे की बारी आती है, जिसमें टेडी बियर या इससे मिलते-जुलते सॉफ्ट टॉयज तोहफे में दिए जाते हैं | 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है, जिसमें प्यार की कसमें खाई जाती हैं, और एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का वादा करते है | इसके बाद 12  फरवरी को हग डे, और इसके अगले दिन यानी 13 फरवरी को किस डे और सबसे अंत में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है |

Love Jihad (लव जिहाद) क्या है

वैलेंटाइन वीक का विवरण (Description of Valentine Week)

7 फरवरी

रोज डे

8 फरवरी

8 फरवरी प्रपोज डे

9 फरवरी

चॉकलेट डे

10 फरवरी

टेडी डे

11 फरवरी

प्रॉमिस डे

12 फरवरी

हग डे

13 फरवरी

किस डे

14 फरवरी

वेलेंटाइन डे

TABLIGHI JAMAAT (तबलीग़ी जमात) क्या है

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है (Valentine’s Day Story in Hindi)

वैलेंटाइन डे मनानें को लेकर अनेक मत है और इसके बारें में कोई सटीक जानकारी नहीं है | कहा जाता है कि लगभग  270 ईसवी में रोमन साम्राज्य के दौरान क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नामक राजा राज्य करता था | क्लॉडियस अपने सम्राज्य को विश्व शक्ति बनाना चाहता था और अपने सम्राज्य को विश्व शक्ति बनानें के उद्देश्य से क्लॉडियस नें एक अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया | क्लॉडियस का मानना था, कि विवाह करने से पुरुष की बौद्धिक और शारीरिक शक्ति समाप्त हो जाती है, अपनी इसी सोच की वजह से उसने पूरे राज्‍य में यह आदेश जारी कर दिया कि उसके राज्य में कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी नहीं करेगा और उसके इस आदेश का पालन न करनें वाले को कड़ा से कड़ा दण्ड दिया जायेगा |

क्‍लॉडियस के इस फरमान से पूरे रोम में हाहाकार मच गया सिपाहियों को यह मालूम था कि राजा के द्वारा लिया गया निर्णय गलत है परन्तु राजा के डर से किसी भी सिपाही की इस नियम का उलंघन करने की हिम्मत नहीं थी अंततः सिपाही मजबूर हो गए | रोम में वेलेंटाइन नामक एक संत थे, जिन्होंने क्लॉडियस का विरोध करते हुए लोगों को शादी करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों की शादियाँ करवाने लगे | लेकिन कहा गया है कि सच्चाई ज्यादा दिनों तक नहीं छुपती आख़िरकार एक दिन राजा को इस बात कि जानकारी हुई और उन्होंने संत वेलेंटाइन को मौत की सजा सुना दी इस दौरान उन्हें बंदीगृह में डाल दिया गया |

गणतंत्र दिवस के सुविचार

संत वेलेंटाइन बंदीगृह में अपनी मृत्यु का इंतज़ार कर रहे थे कि अचानक एक दिन आस्ट्रियस नामक जेलर उनके पास आया क्योंकि रोम के लोगो का मानना था कि संत वेलेंटाइन के पास एक ऐसी दिव्य शक्ति थी, जिससे वह लोगो को किसी भी रोग से मुक्ति दिला सकते थे | आस्ट्रियसकी एक बेटी थी जो पूर्ण रूप से अंधी थी, और इसलिए आस्ट्रियस, वेलेंटाइन के पास जाकर उनसे विनती करने लगे कि उनकी बेटी की आँखों की रोशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे |

चूँकि वेलेंटाइनएक नेक दिल इन्सान थे, इसलिए उन्होंने जेलर की बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया | इस दौरान आस्ट्रियस की बेटी और वेलेंटाइन के बीच गहरी मित्रता हो गयी और यह प्यार में कब बदल गयी उन दोनों को पता ही नहीं चला | वेलेंटाइन की मौत खबर सुनकर आस्ट्रियस की बेटी को गहरा सदमा लगा और आखिरकार वह दिन (14 फ़रवरी) आ गया, जिस दिन वेलेंटाइन को फाँसी दी जानी थी |

वेलेंटाइन नें अपनी मौत से पहले जेलर से एक कलम और कागज माँगा और उसमें वेलेंटाइन नेंजेलर की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा | पेज के लास्ट में उन्होंने “Your valentine” लिखा था, यही वह लफ्ज़ हैं, जिसे आज भी लोग याद करते हैं| यह 14 फरवरी का दिन था, और तभी से पूरी दुनिया में इस दिन को सभी प्यार करने वाले लोग वेलेंटाइन डे के नाम से मनाते हैं |

Motivational Quotes in Hindi

वैलेंटाइन डे कोट्स इन हिंदी

1. इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है

दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है?

    Happy Valentines Day

2.सभी नगमें साज़ में गाये नहीं जाते,

सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,

कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,

कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते!

     Happy Valentines Day

3. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी |

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

4.आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,

इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,

यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,

आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

    Happy Valentine Day

5.लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,

आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,

जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,

मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।

 Happy Valentine Day

यहाँ आपको वेलेंटाइन डे के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गई है | अब आशा है आपको जानकारी पसंद आयी होगी | यदि आप इससे संतुष्ट है, या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट करके पूंछ सकते है, और अपना सुझाव प्रकट कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे |

Thought of the Day in Hindi

Leave a Comment