वोकेशनल कोर्स क्या होता है



जिन्दगी में सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे अंदर कोई ना कोई कौशल अवश्य होना चाहिए। हालांकि जिस प्रकार से हमारे देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए सरकार के द्वारा सभी लोगों को रोजगार दे पाना काफी मुश्किल हो रहा है।



ऐसे में विद्यार्थी अगर वोकेशनल कोर्स करते हैं तो वह आसानी से अपने कौशल के दम पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। क्योंकि वोकेशनल कोर्स में प्रैक्टिकल ज्ञान पर ज्यादा फोकस किया जाता है। आइए इस लेख में “वोकेशनल कोर्स क्या होता है | वोकेशनल कोर्स List, फीस [Vocational Courses in Hindi] इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है

वोकेशनल कोर्स क्या होता है ? Vocational Courses in Hindi

Table of Contents

वोकेशनल कोर्स को जॉब ओरिएंटेड टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स से तात्पर्य एक ऐसे कोर्स से है जिसमें विद्यार्थियों को किसी विशेष क्षेत्र (field) का प्रैक्टिकल ज्ञान देकर नौकरी हेतु योग्यता प्रदान की जाती है।



इसके अंतर्गत आप अपनी पसंदीदा फील्ड में करियर बनाने के लिए जो कोर्स होते हैं उनका सिलेक्शन कर सकते हैं और कोर्स करके डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट प्राप्त करके आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

वोकेशनल कोर्स को टेक्निकल और ऑक्यूपेशनल कोर्स भी कहा जाता है। इस प्रकार के कोर्स में विद्यार्थियों को इंस्ट्रक्शन, ट्रेनिंग और क्लास के द्वारा सिखाया और पढ़ाया जाता है।

वोकेशनल कोर्स की लिस्ट | vocational courses list

आइए जानते हैं 10वीं एवम 12वीं के बाद विद्यार्थी कौन से वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं।

10वीं के बाद वोकेशनल कोर्स (vocational courses after 10th)

  • इंश्योरेंस एंड मार्केटिंग |
  • एनिमेशन |
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन |
  • एचआर मैनेजमेंट |
  • कानून |
  • ऑफिस मैनेजमेंट |
  • स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन |
  • कुकरी |
  • बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस |
  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स |
  • हाउसकीपिंग |
  • रेस्टोरेंट एंड काउंटर सर्विस |
  • होटल रिसेप्शन एंड बुक्कीपिंग |
  • ज्वेलरी डिजाइन |

12वीं के बाद वोकेशनल कोर्स (vocational courses after 12th)

वोकेशनल कोर्स की फीस

प्रत्येक शिक्षण संस्थान में वोकेशनल कोर्स की फीस अलग-अलग होती है। इसलिए इसके बारे में सटीक जानकारी आपको विश्वविद्यालय में दाखिले के दैरान मिलेगी।

गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में वोकेशनल कोर्स की फीस कम होती है। इसलिए अधिकतर विद्यार्थी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में ही एडमिशन लेने का प्रयास करते हैं।

वोकेशनल कोर्स के फ़ायदे

बतौर विधार्थी अगर आपको कम समय में कोर्स करके योग्यता हासिल कर नौकरी प्राप्त करनी है, तो आपके लिए वोकेशनल कोर्स के कुछ विशेष फायदे निम्नलिखित है।

  • वोकेशनल कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी नौकरी के लिए तैयार हो जाते हैं।
  • वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थियों को पारंपरिक नॉलेज के साथ ही साथ वोकेशनल कौशल भी हासिल होता है
  • इस कोर्स के अंतर्गत जो ट्रेनिंग दी जाती है वह उस इंडस्ट्री की रियलिटी से मैच करती है।
  • विद्यार्थियों को ग्लोबल मार्केट में जो Trend चलते हैं उनके प्रति जागरूक करने में यह कोर्स सहायक होता है।
  • वोकेशनल कोर्स की अवधि कम होती है। इसलिए इसकी फीस भी कम होती है।

वोकेशनल कोर्स हेतु योग्यता

विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स को अलग-अलग लेवल पर कर सकते हैं। अलग-अलग लेवल पर की जाने वाली वोकेशनल कोर्स के लिए योग्यता भी अलग-अलग होती है।

वोकेशनल कोर्स में अंडर ग्रेजुएट कोर्स

इसमें विद्यार्थियों को दाखिला उनकी मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं की परीक्षा को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है वह वोकेशनल कोर्स में अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वोकेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन

जिन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन की डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ हासिल की है वह वोकेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें एडमिशन यूनिवर्सिटी के द्वारा करवाए जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम के जरिए मिलता है।

वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स

इस प्रकार के कोर्स की अवधि 1 साल से लेकर के 2 साल की होती है और डिप्लोमा कोर्स में विद्यार्थियों को किसी स्पेशल फील्ड के बारे में बढ़िया जानकारी दी जाती है। विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड में कौशल डिवेलप करते हैं। वोकेशनल डिप्लोमा कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर के ₹25000 के आसपास में होती है और इसके पश्चात उम्मीदवारों को शुरुवात में 15000 से लेकर के 25000 की सैलरी हर महीने मिलती है। हालांकि अलग-अलग ट्रेड में सैलरी अलग-अलग होती है।

वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स

ऐसे विद्यालय जिन्होंने 12वीं क्लास की एग्जाम को कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया है वह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसकी अवधि कुल 6 महीने की होती है। इसके बाद विद्यार्थियों को वोकेशनल सर्टिफिकेट डिग्री मिल जाती है। विद्यार्थी चाहे तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए भी वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसकी फीस ₹15000 से लेकर के ₹20000 तक होती है

वोकेशनल कोर्स के लिए विदेशी विश्वविद्यालय

विदेश में मौजूद निम्न यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • मैनहैटन इंस्टीट्यूट |
  • ट्रेंट यूनिवर्सिटी |
  • बांड विश्वविद्यालय |
  • चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी |
  • शताब्दी कॉलेज |
  • मेलबोर्न पॉलिटेक्निक |
  • जॉर्जियाई कॉलेज |
  • किंग्स्टन कॉलेज |

ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है ?

वोकेशनल कोर्स के लिए प्रसिद्ध भारतीय विश्वविद्यालय | Top vocational training institute

भारत में मौजूद वोकेशनल कोर्स के लिए प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी की लिस्ट निम्नानुसार है।

  • अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी साइंस,कोठानगुडेम |
  • आगाशे सेन्ट्रल आईआईटी, रायपुर |
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ टैक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट,देहरादून |
  • डाक्टर भीम राव अम्बेडकर कॉलेज,दिल्ली |
  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी, झज्जर |
  • के11 स्कूल ऑफ फ़िटनेस साइंस, मुंबई |
  • केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, जमशेदपुर |
  • रुस्तोमजी अकादमी फॉर ग्लोबल करियर,बैंगलोर |
  • श्री वाल्मीकि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट,तुमकुर |
  • द आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, देहरादून |

भारतीय इंस्टिट्यूट में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया

भारत में मौजूद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को चुनी हुई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अपना पंजीकरण करवाना है।
  • पंजीकरण करवाने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट में साइन इन करने के बाद अपने चुने हुए कोर्स का सिलेक्शन करना है।
  • अब आपको शैक्षिक योग्यता और वर्ग के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना है और उसके बाद एप्लीकेशन फीस भी जमा कर देनी है।
  • अगर एडमिशन की प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए पंजीकरण करना है और रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का इंतजार करना है। एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेशी इंस्टिट्यूट में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया

वोकेशनल कोर्स करने के लिए विदेशी कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया नीचे बताए अनुसार है।

  • जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण करने के बाद वेबसाइट में यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
  • अब आप उस कोर्स का सिलेक्शन करे जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब आपको अपनी शैक्षिक एजुकेशन को भरना है।
  • अब पंजीकरण फीस की पेमेंट कर दें।
  • अब सबसे आखरी में एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर दें।

वोकेशनल कोर्स में एडमिशन हेतु दस्तावेज

वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज पहले से एकत्रित करना चाहिए, जो की निम्नलिखित है।

भारत में वोकेशनल कोर्स की स्थिति

आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में सिर्फ 25%  लोगों को ही स्नातक (ग्रेजुएशन) के बाद नौकरी मिल पाती है, जबकि बाकी कौशल की कमी के चलते रोजगार पाने में असफल रहते है। इसीलिए देश में रोजगार को बढ़ाने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि सभी को कौशलयुक्त बनाया जाए।

वर्तमान समय में हमारे भारत देश में कौशल प्राप्त और विशेषज्ञों की डिमांड बढ़ रही है। इसलिए वोकेशनल एजुकेशन नौकरी पाने में बेरोजगार लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। वोकेशनल कोर्स लोगों को उपयुक्त ट्रेनिंग और कौशल प्रदान करता है।

वोकेशनल कोर्स के बाद करियर स्कोप

वोकेशनल कोर्स पूरा करने के बाद कौन से करियर स्कोप मौजूद है, उनकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में फॉरेंसिक लैब में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो टेक्नीशियन की नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • वोकेशनल कोर्स करने के बाद आप टेस्टिंग इंजीनियर, डिजाइन डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मार्केटिंग और रिसर्च जैसे अन्य कई फील्ड में नौकरी पा सकते हैं।
  • आप रिकॉर्डिंग स्टूडियो और मीडिया हाउस में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स करने के बाद आप मीडिया इंडस्ट्री में प्रोफेशनल फोटोग्राफर की नौकरी पा सकते हैं अथवा फ्रीलांस प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं।
  • आप लैंग्वेज एक्सपर्ट का कार्य कर सकते हैं वही आप चाहे तो फॉरेन लैंग्वेज से संबंधित नौकरी पा सकते हैं।
  • वीडियो कोर्स की बात करें तो इस कोर्स करने के बाद आप वीडियो गेम डिजाइन कर सकते हैं और इस फील्ड में नौकरी पा सकते हैं।

आईटीआई (ITI) कोर्स क्या है ?

वोकेशनल एजुकेशन क्यों चुनें?

करियर के नजरिए से देखा जाए तो वोकेशनल कोर्स एक अच्छा विकल्प है। जिसमें विद्यार्थी अलग-अलग प्रकार की ट्रेनिंग के जरिए अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण कर सकता है। सांस्कृतिक दृष्टि से भी यह कोर्स अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इसी प्रकार म्यूजिक, साहित्य, आर्ट के जरिए व्यक्ति कल्चर्ड और सुशील बनता है। वोकेशनल एजुकेशन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह विद्यार्थी की उन्नति का सिर्फ साधन नहीं होता है बल्कि यह देश और समाज की उन्नति, देश की एकता जैसे कामों में भी योगदान देती है।

वोकेशनल कोर्स ट्रेडिशनल कोर्स से किस तरह अलग हैं ?

ट्रेडिशनल कोर्स की श्रेणी में बीएससी, बीकॉम, बीए और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स आते हैं। ऐसे कोर्स में अधिकतर क्लासरूम टीचिंग मॉडल को ज्यादा फॉलो किया जाता है। विद्यार्थियों को इस प्रकार के कोर्स में विषय नॉलेज, केस स्टडी और थ्योरी के तौर पर प्रदान की जाती है।

विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के दरमियान ही प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है। इंटर्नशिप के दरमियान जो प्रैक्टिकल जानकारी मिलती है उसकी वजह से कई बार विद्यार्थी असमंजस में पड़ जाते हैं क्योंकि वह प्रैक्टिकल जानकारी उनकी थ्योरीटिकल जानकारी से मैच नहीं करती है।

जबकि वोकेशनल कोर्स में उन्हें विशेष क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि उसमें प्रैक्टिकल कौशल को बढ़ाया जा सके। इस प्रकार के कोर्स में विद्यार्थियों को ऑन साइड अनुभव हासिल होता है और क्लास में लेक्चर कम होते हैं।

यह कोर्स इस प्रकार से डिजाइन किए गए होते हैं कि जब विद्यार्थी ग्रेजुएशन पूरी कर ले तो वह नौकरी करने के लिए बिल्कुल तैयार रहें ताकि उसे नौकरी मिलने की संभावना भी काफी अधिक रहे। जो ट्रेडिशनल कोर्स होते हैं उनकी अवधि ज्यादा होती है परंतु वोकेशनल कोर्स की अवधि कम होती है। अधिकतर वोकेशनल कोर्स को करने के लिए 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

FAQ:

वोकेशनल कोर्स को हिंदी में क्या कहते हैं ?

व्यवसायिक पाठ्यक्रम

क्या हम डिस्टेंस एजुकेशन से वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं ?

जी हाँ

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या होता है

Leave a Comment