आपके घर मे भी एसी लगी हुई है तो इससे निकलने वाले पानी को बर्बाद कर देते है तो ऐसा नहीं करना चाहिए आप इसको स्टोर कर सकते है और इस्तेमाल भी कर सकते है 

गार्डनिंग अगर आप एसी के पानी का इस्तेमाल गार्डनिंग के लिए करते है तो यह पोधो के स्वास्थ्य और काफी फायदेमंद होगा। पेड़ो मे डालकर आप पेड़ो मे डालने वाले पानी की बचत कर सकते है

गाड़ी धोने के लिए एसी के पानी इकठ्ठा करके गाड़ी को धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और एक हफ्ते तक पानी को इकठ्ठा करके निजी वाहनों की भी सफाई कर सकते है

घर की सफाई के लिए   एयर कंडीशनर से जो पानी निकलता है तो आप उसका उपयोग घर की सफाई करने के लिए कर सकते है

कपड़ो को धोना एक से निकलने वाले पानी से आप कपड़ो को भी धो सकते है इससे काफी सारे पानी की भी बचत हो सकती है 

स्टीम आयरन के लिए यदि आप स्टीम आयरन का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए डिस्टिल्ड वाटर अलग से खरीदने की ज़रूरत नहीं है आप इसके लिए एसी से निकले हुए पानी का भी उपयोग कर सकते है