Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं?



दोस्तों आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आये हैं। जिसका नाम है, Whatsapp पर Full DP कैसे लगाए? अगर आप भी अपने Whatsapp पर Full DP लगाना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ख़ास साबित होगा, क्योकि आज हम आपको Whatsapp पर Full Size में DP कैसे लगाएं? की सभी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

कंप्यूटर कितना यूज हुआ है कैसे पता करें?

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं

जैसा की हम सभी जानते हैं की आज के समय में watsapp हमारी दैनिक जरूरत बन गया हैं। कॉल से लेकर वीडियो कॉल तक के लिए हम इसी का इस्तेमाल कर रहें हैं। लेकिन अगर हम इसमें DP लगाना चाहते हैं तो हम क्रॉप करके केवल फेस ही लगा पाते हैं। ऐसे में अगर आप Whatsapp पर Full DP लगाने चाहते हैं। तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। आप दो तरीको से Whatsapp पर Full DP लगा सकते हो,तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसे करना सिखते हैं।

Whatsapp Pr Full DP Kaise Lagaye

व्हाट्सएप कॉल को कैसे रिकॉर्ड करें?

बिना App के Whatsapp पर Full Size में DP कैसे लगाएं

  • आप सबसे पहले अपने फोन की गैलेरी में उस फोटो को ओपन करें जिसे आप फुल साइज में DP पर लगाना चाहते हैं।
  • इसके बाद निचे दिखाए एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Crope & Rotate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोबारा से Crop के आइकॉन पर क्लिक करें और इमेज साइज 1:1 Ratio सिलेक्ट करें और फोटो क्रॉप कर लें।
  • अब आप फोटो को सेव कर लें।
  • इसके बाद आप अपने Mobile में Whatsapp को ओपन करें और टॉप राइट कॉनर्र में दिखाए 3 डॉट (मैन्यू) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक  करने के बाद नाम के पास में दिखाए प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके गैलेरी के ऑप्शन को चुनें और 1:1 रेशियो में सिलेक्ट फोटो को डीपी लगा लें।

New & Latest Comments For Girls pic in Hindi

App से Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Square Fit – Blur Photo Editor नाम के ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  • मोबाइल में ओपन करके परमिशन Allow करें।
  • फिर आपको सिंगल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल की गैलेरी ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप उस फोटो को सेलेक्ट करें।
  • साथ ही Square करके अपने Whatsapp Profile पर लगाएं।
  • यहां आपको कई सारे फिल्टर मिल जाते हैं। जैसे Background में इमेज Blur, Frame आदि।
  • इसके बाद फोटो को 1:1 रेशियो में सिलेक्ट कर सेव कर लें।
  • इस प्रकार आपका Square Photo मोबाइल में सेव हो चूका है।
  • जिसे आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो या डीपी सिलेक्ट कर आसानी से लगा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

FAQ’s

क्या फुल व्हाट्सएप DP लगाई जा सकती हैं ?

जी हाँ अब आप फुल watsapp DP लगा सकते हैं।

डीपी किसी व्यक्ति के बारे में क्या कहती है?

यदि चेहरा सामान्य से अधिक फ्रेम घेरता है तो यह भी खुलेपन का एक अच्छा संकेत है।

Whatsapp पर Full DP  लगाने के कितने तरीके हैं ?

दो तरीको के आप Whatsapp पर Full DP लगा सकते हैं।

बिना इंटरनेट जीमेल के मेल कैसे पढ़ें ?

Leave a Comment