Rapido App से पैसे कैसे कमाए



दोस्तों आजका हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं, क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में रैपिडो (Rapido) से पैसे कैसे कमाए, से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। रैपिडो भारत में एक बेहद पॉपुलर राइड-शेयरिंग ऐप है। जो लोग Rapido में बाइक सर्विस लगाते हैं वे इससे अच्छे खासे पैसे कमाते हैं. यदि आपके पास भी बाइक या ऑटो है तो आप रैपिडो के माध्यम से पैसे  कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रैपिडो पर बाइक लगाने से लेकर रैपिडो से पैसे कमाने से संबंधित सभी जानकारी दे रहें हैं। इससे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

चैट जीपीटी (chatgpt) से पैसे कैसे कमाए

रैपिडो (Rapido) क्या है?

जैसा की हम सभी जानते हैं ,की Rapido एक बाइक सर्विस है जिसकी मदद से हम अपने शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बाइक बुक कर सकते हैं। यह सर्विस देश भर के कई शहरों में उपलब्ध है। रैपिडो का लक्ष्य किफ़ायती और तेज़ ट्रांस्पोटेशन प्रदान करना है। ट्रडिशनल टैक्सी के बिलकुल अलग, रैपिडो बाइक और ऑटो का उपयोग करता है, बहुत से लोग अब न केवल यात्रा करने के लिए बल्कि पैसे कमाने के लिए भी रैपिडो का उपयोग कर रहे हैं। ये एप आपके लिए काफी फायदेमंद हैं क्योकि इस एप की सहायता से एक दिन में 600 कमाई, और अगर आप 30 दिन नहीं बल्कि 25 दिन Rapido Captain के साथ काम करते हैं तो आप आराम से 15,000 की कमाई कर सकते हैं।

Rapido se paise kaise kamaye

Details of  Rapido App

Trade name:Roppen Transportation Services Pvt. Ltd.  
Company type:Private  
Founders:1.  Aravind Sanka 2. Pavan Guntupalli 3. SR Rishikesh  
Services:1. Bike taxi 2. Auto rickshaw 3. Taxicab 4. Third-party logistics  
Formerly:The Karrier  
Industry:Transportation  
Headquarters:  Bangalore, Karnataka
Number of locations:100+ cities
Website:www.rapido.bike  

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

रैपिडो (Rapido) से पैसे कमाए

रेपिडो एप में आप तीन तरीको से पैसे कमा सकते हैं जैसे –

  • रैपिडो ऐप में बाइक से
  • रैपिडो में ऑटो से
  • Refer करके   

बाइक के ज़रिये रैपिडो से पैसे कमाए

अगर आपके पास बाइक हैं तो आप आसानी से रेपिडो में पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए आप रैपिडो ऐप डाउनलोड करें, और राइडर के तौर पर साइन अप करें। आपका अकाउंट वेरिफ़ाइड होने के बाद, आप राइड रिक्वेस्ट स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं। यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित राइड प्रदान करके, आप टिप्स भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपकी इनकम और भी बढ़ जाएगी। इसमें आप जितनी ज़्यादा राइड पूरी करेंगे, आप उतने ही ज़्यादा पैसे कमाएँगे। इसलिए ये आपकी कमाई का आसान तरीका माना जाता हैं।

ऑटो के ज़रिये रैपिडो से पैसे कमाए

दोस्तों हम जब भी कहीं जाते हैं, तो हमें काफी देर तक बसों का, लोकल सवारी गाड़ियों का इन्तजार करना पड़ता है. लोगों के इस इन्तजार को कम करने के लिए Ola, Uber और Rapido जैसी कंपनियों की शुरुवात हुई हैं। अगर आपके पास ऑटो रिक्शा है, तो आप रैपिडो में ऑटो कैप्टन के तौर पर शामिल होकर पैसे कमा सकते हैं। ऑटो ड्राइवर के तौर पर, आप यात्रियों को जल्दी और किफ़ायती राइड दे सकते हैं। Rapido आपको काम करने का फ्लेक्सिबल टाइम देता है,एक बार आपका अकाउंट अप्रूव हो जाने के बाद, आप राइड रिक्वेस्ट स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Refer करके रैपिडो से पैसे कमाए

दोस्तों हम आपको बतादें की पैसे कमाने का ये अहम तरीका माना जाता हैं। क्योकि Rapido के पास एक रेफ़रल प्रोग्राम है जो आपके द्वारा रेफ़र किए गए हर नए राइडर या ड्राइवर के लिए आपको रिवॉर्ड देता है। ये ज़्यादा मेहनत किए बिना पैसे कमाने का यह एक शानदार तरीका है। आप जितने ज़्यादा लोगों को रेफ़र करेंगे,  Rapido के रेफ़रल प्रोग्राम के ज़रिए उतना ज़्यादा पैसा कमा सकेगे। इसको शुरू करने के लिए, Rapido ऐप में रेफ़रल सेक्शन में जाएँ और अपना खास रेफ़रल कोड पाएँ।

रैपिडो कैसे काम करता है?

Rapido एक बाइक सर्विस है जिसकी मदद से हम अपने शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बाइक बुक कर सकते हैं। रैपिडो का उपयोग करने के लिए, आपको ऐप डाउनलोड करके एक खाता बनाना होगा। लॉग इन करने के बाद, आप अपने पिकअप और ड्रॉप-ऑफ स्थानों को दर्ज करके एक सवारी बुक कर सकते हैं। ये कैप्टन यात्री को पिक करता है, और उन्हें उनके डेस्टिनेशन पर छोड़ देता है। जिसका पेमेंट ऐप के ज़रिए किया जाता है। रैपिडो यात्रियों और कैप्टन दोनों के लिए सुरक्षित माना जाता हैं साथ ही राइड तय करने के लिए लाइव ट्रैकिंग और इमर्जेन्सी कॉन्टेक्ट जैसी सिक्योरिटी भी प्रदान करता है।

Rapido App को डाउनलोड कैसे करें?

  • दोस्तों आप सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन पर Google Play Store या Apple App Store पर जाएँ।
  • वहां सर्च बार में “Rapido” सर्च करें।
  • इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही पलों में आपके फ़ोन पर इंस्टॉल हो जाएगा।
  • अब आप ऐप खोलें और साइन अप या लॉग इन करने के लिए ऑन-स्क्रीन Instructions को फॉलो करें।
  • इस प्रकार आप अपने फ़ोन पर Rapido ऐप के साथ, आप राइड बुक करना या राइड ऑफ़र करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

Rapido App में अकाउंट बनाए

  • इसके लिए आप रैपिडो कैप्टन ऐप को खोलें।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसे सत्यापित करें।
  • आप जिस भी सिटी में रहते हैं,अपनी सिटी को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपनी दी जाने वाली सेवा को सेलेक्ट करें। जैसे बाइक या ऑटो।
  • फिर आप अपनी जीमेल आईडी दर्ज करे।
  • अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक या ऑटो की जानकारी और बैंक खाते की डिटेल जैसी आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करे तथा अपने दस्तावेज़ भी अपलोड करे।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी रैपिडो द्वारा सत्यापित की जायगी।
  • जब एक बार आपका डिटेल रैपिडो द्वारा सत्यापित हो जाता है, तो आप सवारी रेक़ुएस्ट एक्सेप्ट करना और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

दस्तावेज

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गाड़ी की आरसी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल फ़ोन
  • ईमेल एड्रेस

अन्य अहम बातें

  • आपके पास 4जी या 5जी कनेक्शन वाला एक फ़ोन होना चाहिए।
  • आपकी बाइक अच्छी स्थिति में हो और उसका मॉडल 2009 से पुराना ना हो।
  • ग्राहक से अच्छे लहजे में बातचीत करने की स्किल होनी चाहिए।
  • बाइक को तेजी से चलाने की आदत नहीं होनी चाहिए।
  • आपके पास वेह्कल इन्शुरेंस होना चाहिए।
  • गाडी के सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

अपवर्क (Upwork) से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी

FAQ’s
रैपिडो ड्राइवर को कितना वेतन देता है?

जितनी राइड ड्राइव करता है उसी के हिसाब से Rapido अपने ड्राइवर को वेतन देता है. Rapido पर ड्राइवर औसतन 20 से 30 हजार रूपये कमा लेते हैं.

रैपिडो कैप्टन के काम के घंटे क्या हैं?

रैपिडो कैप्टन के तौर पर, आपके पास अपने काम के घंटे चुनने की सुविधा है। आप जब चाहें ऐप में लॉग इन और लॉग आउट कर सकते हैं, जिससे आप अपनी उपलब्धता और पसंद के आधार पर पार्ट-टाइम या फुल-टाइम काम कर सकते हैं।

रैपिडो के क्या फायदे हैं?

रैपिडो के फ़ायदे निम्नलिखित है:
रैपिडो की demand ज़्यादा है customer के बीच। क्योंकि रैपिडो customers को सस्ते rides देता है।
रैपिडो में आपको Ola, Uber से ज़्यादा और जल्दी Bookings मिल जाती है।
रैपिडो लोगो के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं। (रैपिडो के Play Store पर 5 करोड़+ से अभी ज़्यादा downloads है)

रैपिडो ड्राइवर प्रतिदिन कितना कमाता है?

अगर आप औसतन महीने के 25 दिन रैपिडो में काम करते हैं और आप प्रतिदिन के 10 Rides पूरी कर लेते हैं  तो आप दिन के 600 तक कमाते हो। तो अगर हम 25 दिन की बात करें तो आप 15.000 तक आराम से कमा सकते हो। अगर आपकी कमाई दिन की 800 भी हो जाती है तो आप 25 दिनों में 20,000 तक कमा सकते हो।

रैपिडो कैप्टन बनने के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?

रैपिडो कैप्टन बनने के लिए, आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, अच्छी कंडीशन की बाइक, वेह्कल इन्शुरेंस और एक स्मार्टफोन होना चाहिए। आपको रैपिडो द्वारा निर्धारित मिनिमम ऐज रिक्वायर्ड को भी पूरा करना होगा और उनकी जाँच पास करनी होगी।

Packetshare App से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment