अपवर्क (Upwork) से पैसे कैसे कमाए सभी जानकारी



जैसा की हम सभी जानते हैं की आजके इस डिजिटल के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे पैसे कमाने का सोच  रहें हैं। अगर आपका भी सपना ऑनलाइन काम करने का हैं, तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला हैं। क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Upwork से पैसे कमाने की सभी जानकारी दे रहें हैं। Upwork से पैसे कमाने के लिए, आपको अपने प्रोफ़ाइल पर अपने कौशल और पूर्ण किए गए परियोजनाओं को अपलोड करना होगा, ताकि आपके बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। Upwork से पैसे कैसे कमाए से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ग्राफ़िक डिज़ाइनर (Graphic Designer) कैसे बने

What is Upwork in Hindi | Upwork se Paisa Kaise Kamaye

Upwork एक अमेरिकी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है। जहाँ पर आप अपनी कोई सर्विस बेच सकते हैं या खरीद सकते हैं. Upwork ग्राहकों और सर्विस प्रदातों को आपस में जोड़ने का काम करता है.इसकी स्थापना 2015 में की गई थी जो दुनिया भर के क्लाइंट्स (ग्राहकों) को फ्रीलांसर (सेलर) के साथ जोड़ता है। दोस्तों आज के समय में अपवर्क पर कस्टमर सर्विस की बहुत ज़्यादा माँग है। यदि आपके पास मजबूत कम्युनिकेशन स्किल है और आप लोगों की मदद करना पसंद करते हैं, तो आप अपवर्क की मदद से एक पैसिव इनकम जनरेट कर सकते है। और अपने काम के लिए बेस्ट फ्रीलांसर प्राप्त कर सकता है। फ्रीलांसिंग के लिए Upwork एक बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है। यदि क्लाइंट्स को किसी का प्रपोजल पसंद आता है तब क्लाइंट उनको इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करता है।

Upwork की स्थापना

दोस्तों हम आपको बतादे कि Upwork की स्थापना साल 2015 में oDesk कंपनी के दो पूर्व कर्मचारियों Fabio Rosati और Stephens Whetstone के द्वारा बनाया गया था। यह प्लेटफॉर्म विभिन्न कैटिगरीज में फ्रीलांसरो को काम करने के अवसर प्रदान करता है जैसे वेबसाइट डेवलपमेंट,मोबाइल एप डेवलपमेंट,कंटेंट राइटिंग,बैकलिंक क्रिएशन,ग्राफिक डिजाइनिंग,वीडियो एडिटिंग,लीड जेनरेशन, डाटा एंट्री आदि।

Upwork se Paisa Kaise Kamaye

Photoshop क्या है?

अपवर्क (Upwork) कैसे काम करता है?

आप अपवर्क पर वेब डेवलपमेंट से लेकर राइटिंग और ग्राहक सेवा तक सभी तरह के काम पा सकते हैं। यह फ्रीलांसरों के लिए क्लाइंट ढूँढ़ने और क्लाइंट के लिए स्किलड फ्रीलांसर को ढूँढ़ने का एक शानदार तरीका है। यह प्लेटफ़ॉर्म यह भी सुनिश्चित करता है कि भुगतान सुरक्षित और समय पर किए जाएँ।साथ ही यह उन क्लाइंट को फ्रीलांसरों से जोड़कर काम करता है जिन्हें काम करवाने की ज़रूरत होती है तथा जिनके पास इसे करने का स्किल होता है। Upwork एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट में है. आज Upwork दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट प्लेस है. अभी Fiverr और Freelancer.com के ही पास Upwork से ज्यादा यूजर मौजूद हैं। यदि क्लाइंट को फ्रीलांसर की प्रोफाइल पसंद आती है और वह उसे अपने काम के लिए सही व्यक्ति लगता है तो क्लाइंट फ्रीलांसर को आर्डर दे देता है।

रोजाना अपवर्क (Upwork) से पैसे कमाने का तरीका

  • Web Development
  • Mobile Development
  • Writing and Translation
  • Marketing
  • Graphic Design
  • Customer Service
  • Data Science and Analytics
  • Sales and Business Development आदि।

आप अपनी स्किल और रूचि के हिसाब से अपनाकर पैसे कमा सकते है।

Forever Company Kya Hai?

वेब डेवलपमेंट (Web Development) करके अपवर्क से पैसे कमाएं

दोस्तों हम आपको बतादें की  अपवर्क पर वेब डेवलपमेंट शुरू करने के लिए, HTML, CSS, JavaScript और अन्य वेब तकनीकों में अपने स्किल को हाइलाइट करने वाली प्रोफ़ाइल बनाएँ। क्योकि वेब डेवलपमेंट अपवर्क पर सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाला स्किल है। जिसमे आपके द्वारा बनाई गई वेबसाइट या एप्लिकेशन के उदाहरण शामिल करें। इसके आलावा क्लाइंट को आकर्षित करने के लिए Competitive Rates की पेशकश करें खासकर जब आप अभी शुरुआत कर रहे हों। जिससे आप और अधिक क्लाइंट को आकर्षित कर सकते हैं और जिससे आपको अधिक पैसे कमाने में मदद मिल सकती है।

मोबाइल डेवलपमेंट (Mobile Development) करके अपवर्क से पैसे कमाएं

यदि आप iOS या Android के लिए ऐप डेवलमेंट करना जानते हैं, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। स्विफ्ट, कोटलिन या जावा जैसी भाषाओं में अपने स्किल को प्रदर्शित करने वाली प्रोफ़ाइल बनाएँ और अपने द्वारा बनाए गए ऐप का एक पोर्टफोलियो शामिल करें। जब फ्रीलांसर क्लाइंट का काम पूरा करके आर्डर को डिलीवर कर देता है और क्लाइंट काम से संतुष्ट हो जाता है तो क्लाइंट पेमेंट रिलीज़ कर देता है जो कि फ्रीलांसर के Upwork Account में आती है. यह पेमेंट 5 दिनों तक Escrow के रूप में जमा रहता है, ताकि किसी विवाद की स्थिति में क्लाइंट और फ्रीलांसर दोनों के हितों की रक्षा हो सके। जो आपके स्किल से मेल खाती हो तो एक प्रपोजल लिखें जो बताए कि आप क्लाइंट की कैसे मदद कर सकते हैं तथा अपने क्लाइंट से उचित रेट की बातचीत करे जिससे आप राइटिंग या ट्रांसलेशन करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

शेयर मार्केट क्या है

मार्केटिंग (Marketing) करके अपवर्क से पैसे कमाएं

Upwork से पैसे कमाने के लिए, आपको अपने प्रोफ़ाइल पर अपने कौशल और पूर्ण किए गए परियोजनाओं को अपलोड करना होगा, ताकि आपके बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। साथ ही अगर आपको मार्केटिंग का ज्ञान है तो ऐसे सभी लोगो को अपवर्क पर डिजिटल मार्केटिंग जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) जो वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाता है, कंटेंट मार्केटिंग जो कंटेंट के माध्यम से दर्शकों को जोड़ता है, और सोशल मीडिया मार्केटिंग जो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तक पहुंचता है आदि बहुत सारे काम मिल सकते हैं।

ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design) करके अपवर्क से पैसे कैसे कमाए

जब आपको कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जो आपके स्किल से मेल खाती हो, तो एक प्रपोजल लिखें जिसमें यह बताया गया हो कि आपके डिज़ाइन क्लाइंट की ज़रूरतों को कैसे पूरा कर सकते हैं। जिससे आप क्लाइंट की ज़रूरतो को पूरा करके आप अपवर्क से अच्छे पैसे कमा सकते है। दोस्तों अपवर्क पर ग्राफ़िक डिज़ाइन करने के लिए सबसे पहले आप Adobe Creative Suite, Sketch, या Figma जैसे टूल के साथ अपने स्किल को प्रदर्शित करने वाला एक प्रोफ़ाइल बनाएँ तथा आप अपने काम के सैंपल के साथ एक पोर्टफोलियो शामिल करें, जैसे लोगो, ब्रोशर और वेबसाइट।

OLX से पैसे कैसे कमाए?

कस्टमर सर्विस (Customer Service) करके अपवर्क से पैसे कमाएं

अपवर्क पर आप एक सहायता एजेंट, वर्चुअल सहायक या कॉल सेंटर प्रतिनिधि के रूप में काम पा सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले आपको अपवर्क पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आप अपनी प्रोफाइल को सेट करके काम को शुरू कर सकते है। तथा जब आपको कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जो आपके स्किल से मेल खाती हो तो आप अपने क्लाइंट से बातचीत करके अपनी सेवा का मौका देकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा यदि आपके पास मजबूत कम्युनिकेशन स्किल है और आप लोगों की मदद करना पसंद करते हैं, तो आप अपवर्क की मदद से एक पैसिव इनकम जनरेट कर सकते है।

सेल्स एंड बिज़नेस डेवलेपमेंट (Sales and Business Development) करके अपवर्क से पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप आपके पास लीड जनरेशन, सेल्स या बिज़नेस कंसल्टिंग में अनुभव है, तो अपनी अचीवमेंट्स और स्किल को उजागर करने वाला एक प्रोफ़ाइल बनाएँ। इसके बाद सेल्स और बिज़नेस डेवलेपमेंट को आगे बढ़ाने में आपकी सफलता को शो करने वाले केस स्टडी या मीट्रिक शामिल करें। सेल्स एंड बिज़नेस डेवलेपमेंट करके भी आप अपवर्क पर पैसे कमाने के कई अवसर पा सकते हैं। यदि आपके पास लीड जनरेशन, सेल्स या बिज़नेस कंसल्टिंग में अनुभव है, तो अपनी अचीवमेंट्स और स्किल को उजागर करने वाला एक प्रोफ़ाइल बनाएँ।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

अपवर्क (Upwork) पर अकाउंट कैसे बनाये

  • दोस्तों आपको सबसे पहले Upwork की वेबसाइट www.upwork.com पर जाएँ।
  • इसके बाद आपको “साइन अप” पर क्लिक करें।
  • यदि आप “I’m a Freelancer looking for work” पर क्लिक करे।
  • फिर एक ईमेल अड्रेस प्रदान करें और “जारी रखें” पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही अपने खाते के लिए एक मजबूत पासवर्ड चुनें।
  • आपसे मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका पूरा नाम दर्ज करें, अपने कौशल और विशेषज्ञता की सूची बनाएँ, अपने कार्य अनुभव और शिक्षा के बारे में जानकारी दे और अपने काम के उदाहरण अपलोड करें।
  • फिर आप सत्यापन लिंक के लिए अपने ईमेल की जाँच करें और अपने खाते को सत्यापित करने के लिए उस पर क्लिक करें।
  • अपने काम के लिए भुगतान प्राप्त करने के लिए अपना भुगतान विवरण जोड़ें।
  • जब आपकी प्रोफ़ाइल पूरी हो जाय तब आप Upwork की रिव्यु के लिए सबमिट करें।
  • इस प्रकार स्वीकृत होने के बाद आप नौकरियों के लिए आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

FAQ’s
उपवर्क की स्थापना कब हुई थी ?

2015 को।

हम उपवर्क पर कितना कमा सकते हैं?

अपवर्क का औसत वेतन व्यवसाय विकास प्रतिनिधि के लिए लगभग $50,494 प्रति वर्ष से लेकर वरिष्ठ कर प्रबंधक के लिए $240,064 प्रति वर्ष तक है।

अपवर्क पर कमाई शुरू करने में कितना समय लगता है?

अपवर्क पर कमाई शुरू होने में समय हर व्यक्ति पर अलग-अलग होता है। कुछ फ्रीलांसरों को कुछ ही दिनों में नौकरी मिल जाती है, जबकि अन्य को हफ़्ते या महीने भी लग सकते हैं। Consistency और Persistence महत्वपूर्ण हैं।

Upwork फीस कितने हैं?

एक फ्रीलांसर के रूप में, आप बोनस सहित सभी आय पर 10% फ्रीलांसर सेवा शुल्क का भुगतान करेंगे।

उपवर्क फ्री है या पेड?

अपवर्क अकाउंट और प्रोफ़ाइल बनाना मुफ़्त है।

क्या शुरुआती लोग अपवर्क पर सफल हो सकते हैं?

हां, शुरुआती लोग अपवर्क पर सफल हो सकते हैं जिसके लिए एक मजबूत प्रोफ़ाइल बनाने, छोटे प्रोजेक्ट से शुरुआत करने और पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त करने पर ध्यान दें जिससे आप अपवर्क पर जल्दी सफल हो सकते है।

Upwork पर फ्रीलांसर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Upwork पर फ्रीलांसर बनने के लिए आपके पास अच्छी स्किल,कॉन्फिडेंस,टाइम मैनेजमेंट,कम्युनिकेशन स्किल्स,   आयु 18 वर्ष का होना जरूरी है

क्या Upwork पर बिना किसी अनुभव के भी काम मिल सकता है?

जी हां, Upwork पर आपको  बिना किसी अनुभव के भी काम मिल सकता है।

कम्युनिकेशन स्किल क्या होता है ?

Leave a Comment