कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें?



प्यारे दोस्तों आज हम आपको Computer Format कैसे करें की सभी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ डाउनलोड करते है तो उसमें कुछ वयरस आ जाते है जिससे हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो चलने लगता है लेकिन आज हम आपको कंप्यूटर व लैपटॉप को फॉर्मेट कैसे करे {Windows 7 , 8 , 10} की पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

Computer Format Kya Hai

दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ डाउनलोड करते है तो उसमें कुछ वयरस आ जाते है। जिसके बाद वो धीमा काम करने लगता है। जो काम 5 मिनट में होता है उसे होने में बहुत वक्त लग जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए हमें कंप्यूटर को फॉर्मेट करना पड़ता है आज हम आपको अपने आर्टिकल में Computer Format करने का आसान तरीका बता रहे है। जो इस प्रकार हैं।

कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए हमें क्या लाना जरूरी है?

  • इसके लिए हमारे पास निम्नलिखित चीजे होनी चाहिए।  जैसे –
  • पूरा विंडो सेटअप होना चाहिए।
  • सीडी और विंडो डीवीडी प्लेयर होना चाहिए।
  • बूटेबल पेनड्राइव जिसमें विंडो हो।
  •  अगर आपके पास विंडो सीडी नहीं है तो। जब आप फॉर्मेट करें तो आपका कंप्यूटर व लैपटॉप पावर चार्ज पर लगा हो।
  •  क्योंकि 70% से कम बैटरी पर कंप्यूटर फॉर्मेट नहीं होता।

विंडो सीडी के बिना Computer Format कैसे करें?

दोस्तों फॉर्मेट करना एक अच्छा आईडिया है। अगर आप ये चाहते हैं की विंडो इंस्टॉल कर दिया जाए। और अपना कंप्यूटर को खत्म करके नए हार्ड ड्राइव बनाने को सोच रहे हैं। तो आप कंप्यूटर ड्राइव बिना सिस्टम ड्राइव से भी कर सकते हैं और कंप्यूटर को आप चलाते चलाते फॉर्मेट नहीं कर सकते तो इसलिए आपको कंप्यूटर को पहले बंद करना होगा।

सिंगल विंडो सिस्टम क्या है

नॉन सिस्टम ड्राइव से फॉर्मेट कैसे करें?

  • सबसे पहले आप कंप्यूटर लॉगिन करें अपना एडमिनिस्ट्रेशन अकाउंट के साथ।
  • फिर स्टार्ट पर क्लिक करें और “diskmgmt.msc”  टाइप करें सर्च बॉक्स में और एंटर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना है उस पर राइट क्लिक करें और फॉर्मेट करें।
  • अब Prompted होने के बाद यस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वॉल्यूम पैनल टाइप करें यह सिर्फ एक डिस्प्ले नेम होगा तो आप कुछ भी टाइप कर सकते हैं।
  • अब Perform a quick format box  पर क्लिक करें फिर फॉर्मेट आपका डाटा खत्म नहीं करता बस कुछ जगह फ्री कर देता है।
  • ok पर दो बार क्लिक करें फॉर्मेट कुछ ही मिनट में हो जाएगा।
  • अगर आपकी ड्राइव का साइज बड़ा है तो कुछ  घंटे भी लग सकते हैं।

सिस्टम ड्राइव से फॉर्मेट कैसे करें?

  • सिस्टम प्राइस के साथ फॉर्मेट करने के लिए आपको कुछ नियम दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं जैसे –
  • कंट्रोल पैनल को Start करें और System and Maintenance पर क्लिक करें।
  • इसके बाद backup and restore पे क्लिक करें।
  • क्रिएटर सिस्टम डिस्क रिपेयर (Creator System Disk Repair)। पर Click करें जो  की लेफ्ट में दे रखा है।
  • अब सीडी (CD) और डीवीडी (DVD) ड्राइव में डालें और क्रिएट डिस्क पे क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद ओके पर क्लिक करें।
  • फिर अपने कंप्यूटर को रीबूट करें।
  • और f10 और f12 मतलब किसी भी key को क्लिक करें। बूट मेनू को खोलने के लिए सीडी और डीवीडी ड्राइव को Select करें अपने बूट डिवाइस के तौर पर और Enter करें।
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें कुछ मिनट बाद सिस्टम रिकवरी ऑप्शन डायलॉग बॉक्स आ जाएगा।
  • रेडियो बटन पर क्लिक करें वह आप क्यों कंप्यूटर की कठिनाई फिक्स करेगा ऑपरेटिंग डिवाइस सिलेक्ट  करें रिपेयर करने के लिए।
  • अब आप विंडो इंस्टॉलेशन को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • कमांड प्रॉन्प्ट पर क्लिक करें और कमांड लिखे जैसे वॉल्यूम सी एंटर दबाएं वॉल्यूम लेवल नोट करें जो वॉल्यूम इन  ड्राइव पर लिखकर आता है।
  • format c:/fs. NTFS”  कमांड लिखे और एंटर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Y टाइप करें और एंटर करें जब प्रॉन्प्टेड हो जाए इसको होने में कम से कम 1 घंटे या उससे ज्यादा लग सकता है।
  • नया वॉल्यूम Type करें और एंटर (Enter) पर क्लिक करें।
  • सिस्टम (System) रिपेयर डिस्क रिमूव करें और कंप्यूटर शटडाउन (Computer Shut Down) करें।
FAQ’s
Computer Format क्या है ?

यदि हम साधारण शब्दों में समझे तो जब कंप्यूटर और लैपटॉप में वायरस आने के बाद वो धीमा काम करने लगता है। जिसके बाद हमें Computer Format करना पड़ता हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें?

Computer Format कैसे करें इसकी सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर समझाई गई है।

इंटरनेट का क्या मतलब है ?

Leave a Comment