“देखो अपना देश” स्कीम को केंद्र सरकार द्वरा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय लोगों को घूमने यानि कि यात्रा के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के अनुसार यदि आप साल 2022 तक अपने गृह प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों के 15 पर्यटन स्थल की यात्रा करते है, तो इसका खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | भारत में उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो लोग घूमने जाने के लिए सोचते थे, लेकिन रूपये के अभाव से नहीं जा पाते है |
अब उन्हें इस बात का चिंता करने की कोई जरुरत नहीं की यात्रा का पैसा कहाँ से जुटाए, उनके लिए केंद्र सरकार द्वार “देखो अपना देश” स्कीम लाई गई है | अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो यहां पर “देखो अपना देश योजना (Dekho Apna Desh Scheme)” के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, इस योजना से आप भी पूरे देश भर में घूमने का प्रोग्राम बना सकते है|
देखो अपना देश योजना
यात्रियों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक साल में कम से कम 15 पर्यटन स्थल घूमने अनिवार्य होंगे, और यह योजना केवल 2022 तक ही केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है, और इसके लिए आप अपनी यात्रा की आरम्भ या अंत एक वर्ष में कभी भी कर सकते है, लेकिन यह यात्रा आपको एक साल के अंदर ही समाप्त करनी होगी । उसके बाद आपको एक साल में घूमें हुए 15 पर्यटन स्थलों की अपनी फोटो ग्राफ को वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी । हालांकि यह खर्च मॉनेटरी लाभ के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायेंगे, जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और इस योजना से भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार होगी |
अब ऐसे पाएं घूमने का मौका
इस योजना के अनुसार यात्रियों को एक वर्ष में 15 पर्यटन स्थलों को घूमने होंगे, और आप अपनी यात्रा की शुरुआत कभी भी करें, लेकिन यह यात्रा एक वर्ष के अंदर समाप्त करना होगा । एक वर्ष में किसी भी 15 पर्यटन स्थलों पर जाने के बाद वहां फोटो ग्राफ क्लिक करें । अपनी फोटो ग्राफ और खर्च को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा । ध्यान रहे कि ये सभी पर्यटन स्थल अपने गृह प्रदेश से बाहर के हों । यह फोटो ग्राफ अतुल्य भारत थीम के आधार पर क्लिक करना है ।
देखो अपना देश स्कीम का शपथ पत्र
देखो अपना देश स्कीम का लाभ लेने से पहले आपको एक शपथ ग्रहण करनी होती है, इसके अनुसार ली जाने वाली शपथ पत्र कुछ इस प्रकार है –
आओ, देखें अपना देश।
विविधताओं से भरे अपने देश के अद्भुत रंगों को देखने के लिए,
देश की अनेकता में एकता की भावना के दर्शन करने के लिए,
एक भारत श्रेष्ठ भारत की मुहीम को साकार करने के लिए,
आज, हम एक प्रण लेते हैं कि 2022 तक अपने देश के कम से कम 15 पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे और दूसरों को भी भ्रमण हेतु प्रेरित करेंगे।
आओ, देखें अपना देश।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है
देखो अपना देश स्कीम का प्रमाण पत्र
देखो अपना देश स्कीम के लिए वेबसाइट पर रेजिस्टर्ड होने के बाद आपके नाम का “देखो अपना देश प्रमाण पत्र ” जारी किया जाता है | इस वेबसाइट से जारी किये गए प्रमाण पत्र में यह लिखा हुआ होता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है |
प्रमाण – पत्र
देखो अपना देश के लिए मेरा संकल्प
मैं संकल्प लेता हूँ / लेती हूँ कि भारत की अद्भुत विविधता को देखने के लिए, एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को साकार करने के लिए खुद को समर्पित करते हुए, 2020 तक देश के कम से कम 15 पर्यटन स्थलों पर जाकर अपने अतुल्य भारत को देखूंगा / देखूंगी और दूसरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा / करूंगी |
देखो अपना देश स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन
- देखो अपना देश स्कीम की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको pledge.mygov.in/ वेब पोर्टल पर जाना होगा |
- इसके बाद Dekho Apna Desh ऑप्शन पर क्लिक करे |
- उसके बाद अब मांगी गई जानकारी, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, राज्य, जिला, ई मेल और मोबाइल नंबर संबंधित जानकारी को आप भरे |
- अब “भाषा चयन के लिए आगे बढे Proceed For Language Selection ”ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अब शपथ पात्र ग्रहण करे |
- अब आपके द्वारा मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी (OTP) को यहाँ पर भरे |
- अब आपके के सामने आपके नाम का प्रमाण पत्र आ जायेगा |
- इस तरह आप यहाँ पर आप का ऑनलाइन रेजिस्टर्ड हो जायेंगे, और मोबाइल नम्बर या ई मेल के जरिये, ओटीपी के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ?
इस आर्टिकल में हमनें Dekho Apna Desh Scheme यानि की देखो अपना देश के विषय में जानकारी दी| यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |