अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले



Amul Franchise: देश के कुछ नागरिक ऐसे होते है, जो नौकरी करना चाहते है, और कुछ नागरिक ऐसे होते हैं, जो स्वयं के पैसे लगाकर खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, इसलिए यदि आप कम पैसे लगाकर बिजनेस शुरू करने के विषय में सोच रहें हैं तो आप इधर-उधर के किसी बिजनेस में अपने पैसे न लगाकर आप अमूल (Amul) के डेयरी बिजनेस (Dairy Business) की शुरुआत कर सकते है | यह एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमे आपकी लगभग लाखों  की कमाई हो सकती है | अमूल भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है जिसके प्रोडक्ट बाज़ार में बहुत तेज़ी से बिकते है | यही नहीं बल्कि अमूल कंपनी किसी एक उत्पाद का उत्पादन नहीं करती है, अमूल डेयरी के घी, दूध, मक्खन, आइसक्रीम, छाछ, पीनट बटर आदि सहित ढेर सारे प्रोडक्ट का उत्पादन करती है |

यदि आप अमूल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और आप अमूल बिजनेस करने के लिए अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको  अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे ले , टोल फ्री नम्बर,  कुल खर्च , आउटलेट की पूरी जानकारी हमारे पोर्टल द्वारा प्रदान की जा रही है | अमूल फ्रैंचाइज़ी से जुडी तमाम जानकारी आपको अगले पैराग्राफ से बड़ी बारीकी से दी जायेगी |

डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) कैसे बनें ?

अमूल (Amul) डेयरी बिजनेस क्या है 

अमूल (Amul) के डेयरी का बिजनेस करने के लिए आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी होगी | यदि आप अपना निवेश बड़ी ही सूझभूझ के साथ करते है और अमूल की फ्रैंचाइज़ी लेने का मन बनाते है तो निश्चित ही सफलता पा सकते है | वैसे अमूल डेयरी के विषय में सभी लोगों ने सुना ही होगा, क्योंकि यह ऐसी डेयरी है, जिसका नाम पूरे देश में है |  देश के हर शहर में इसके आउटलेट हैं | अमूल एक ऐसा ब्रांड है, जिसपर पूरी तरह से विश्वास किया जा सकता है |  वहीं, फ्रैंचाइज़ी एक्सपर्ट्स का मानना है कि, “अमूल फ्रैंचाइज़ी से महीने में लगभग 5 से 10 लाख तक कि सेल्स कर सकते है हालांकि यह आपके location पर डिपेंड होगा “ | साथ ही कम निवेश में ज्यादा प्रॉफिट करने का मौका आपको अमूल फ्रैंचाइज़ी के द्वारा प्राप्त हो सकता है |

अमूल फ्रैंचाइज़ी कितने प्रकार की होती है?

अमूल फ्रैंचाइज़ी दो प्रकार की होती है 

1. Amul Preferred Outlet/Amul Railway Parlour/Amul Kiosk 

2. Amul Ice-Cream Scooping Parlour

अमूल फ्रैंचाइज़ी के लिए स्थान (Required Space)

अमूल का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आप एक अच्छी जगह की तलाश कर लें, जहाँ पर आपका बिजनेस अच्छे से चल सके क्योंकि, आपके अमूल डेयरी की दुकान ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां लोगो का आना जाना लगातार रहता हो या फिर आपकी दुकान मार्किट में हो  | इसका मतलब आपकी अमूल डेयरी की दुकान ऐसे स्थान पर खुली हो जहाँ पर आपकी बिक्री अच्छे से हो सके और आप लाखो की कमाई कर सके |  

वहीं, यदि आप अमूल प्रेफर्ड आउटलेट की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपके पास कम से कम 100 – 150 वर्गफुट तक  जगह होनी  चाहिए और यदि आप अमूल आइस क्रीम पार्लर की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो इसके लिए आपके पास कम से कम  300 वर्गफुट की जगह  होनी आवश्यक है | इसके साथ ही दुकान का रेनोवेशन अमूल कंपनी द्वारा बताये गए  डिजाइन ओर तौर तरीको के मुताबिक करवाना होता है | 

अमूल फ्रैंचाइज़ी के लिए  कुल खर्च (Amul Franchise Cost)

1. अमूल प्रिफेरयड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या क्योस्क

इसके लिए आपको लगभग 2 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट करना होगा, क्योंकि आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरटी के तौर पर 25 हजार रुपये , दुकान के रेनोवेशन पर 1 लाख तथा इक्विपमेंट्स पर लगभग 70 हजार रुपये, और इंसिडेंटले खर्च को मिलाकर टोटल  2 लाख की लागत लगानी होगी |  

एवरेज रिटर्न ऑफ एमआरपी ( कमाई हर प्रोडक्ट पर)

  • पाउच मिल्क पर – 2.5%
  • मिल्क प्रोडक्ट पर- 10%
  • आइस क्रीम पर – 20%

2. अमुल आइस क्रीम स्कूपिंग पार्लर  

अमूल आइस क्रीम स्कूपिंग पार्लर का बिजनेस करने के लिए आपका लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आ सकता है,  जिनमे आपको नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरटी के तौर पर 50 हजार, दुकान के डेकोरेशन पर लगभग 4 लाख, इक्विपमेंट्स पर लगभग 1.5 लाख, और Incidental Expense मिलाकर टोटल 6 लाख रुपये खर्च हो सकते है |

एवरेज रिटर्न ऑफ एमआरपी ( कमाई हर प्रोडक्ट पर)

  • About 50% on recipe based products.
  • For pre-packed ice creams the margin would be 20% approx (कुछ अन्य प्रोडक्ट पर 10% ही मुनाफा होगा).

सफल बिजनेसमैन कैसे बने ?

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए कैसे अप्लाई करे?

Amul Franchise Registration: सबसे पहले आपको ये बता दे की अमूल कंपनी ने किसी अन्य कंपनी या एंटिटी को फ्रैंचाइज़ी देने के लिए नियुक्त नहीं किया है, इसलिए आपको किसी के बहकावे में आने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है | सिर्फ और सिर्फ अमूल कंपनी से सीधा फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाती है और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अमूल की फ्रैंचाइज़ी के आवेदन करे :-

  1. अमूल फ्रेंचाइजी के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है |
  2. आप घर बैठे बैठे चंद मिनटों में अमूल फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन पेश कर सकते है |
  3. आपको मात्र अमूल की फ्रैंचाइज़ी के ऑफिसियल लिंक पर जाना होगा व अपनी पात्रता परखनी होगी |
  4. पेज पर दिए गए ईमेल या फ़ोन नम्बर से आप फ्रैंचाइज़ी के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए टोल फ्री नंबर 

Amul Franchise Contact Number: अमूल पार्लर/अमूल स्कूपिंग पार्लर और डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़ी सभी जान​कारियां प्राप्त करने के लिए लोग www.amul.com पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा retail@amul.coop पर जाकर भी जानकारी ले सकते है | और टोल फ्री नंबर 02268526666 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं |

यहाँ पर हमने आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

ई कॉमर्स क्या होता है ?