इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें?



इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें – हम सभी जानते हैं कि आज का समय डिजिटल का समय हैं। इसलिए हर व्यक्ति सुविधा प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का ही इस्तेमाल करता हैं। यहां तक की अब इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे नौकरी भी की जी सकती हैं। किसी भी काम को पूरा करने के लिए इंटरनेट की स्पीड जरूरी हैं। आज का हमारा टॉपिक इंटरनेट की स्पीड के लिए ही बनाया गया हैं। जहां आप जान सकते हैं की Internet Speed का पता कैसे लगाए? अगर हम किसी वीडियो को डाउनलोड कर रहें हैं और वो काफी समय ले रहीं हैं। इसका मतलब हैं की हमारे इंटरनेट की स्पीड काफी कम हैं। इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के लिए आप हमारे आर्टिकल के साथ बने रहें।

चेक करें अपने इंटरनेट की स्पीड

दोस्तों हम अपने लेपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्टफोन को वाईफाई से कनेक्ट करके यूज़ करते हैं। कई बार इंटरनेट की स्पीड स्लो होने की वजह से किसी भी वीडियो को डाउनलोड या उपलोड होने में काफी समय लग जाता हैं। क्या आप ये जानते हैं की आपने इंटरनेट के लिए जितना भुगतान किया है उसी हिसाब से आपको इंटरनेट और उसकी स्पीड मिल रही है या नहीं। अगर नहीं तो हम आपको इसकी जानकारी आसान शब्दों में नीचे दे रहें हैं।

इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें?

इंटरनेट का क्या मतलब है ?

स्टेटस बार पर इंटरनेट स्पीड को चेक करें।

हमारे स्मार्ट फोन में एक विशेषताएं होती हैं। जो उपभोग्ताओ को रीयल-टाइम अपलोड और डाउनलोड गति देखने की अनुमति देती हैं। आप इसे सेटिंग्स में एक्सेस कर इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं जैसे –

इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें
  • सबसे पहले आपको इसकी सेटिंग में जाना हैं।
  • और नोटिफिकेशन को चुनना हैं।
  • फिर आपको नीचे स्क्रॉल करें और ‘Status bar को चुनना हैं।
  • इसके बाद Show connection speed’ के लिए टॉगल बार को ऑन करें।
  • आप इस प्रकार अपने मोबाईल की रियल टाइम स्पीड आसानी से देख पायेंगें।

5G क्या है

गूगल स्पीड टेस्ट (Google Speed Test)

  • आपको सबसे पहले सर्च पेज पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आप डिवाइस में गूगल (Google) एप खोलें और सर्च फील्ड में internet speed test टाइप करें।
  • फिर गूगल सर्च के रिजल्ट्स में सबसे ऊपर “इंटरनेट स्पीड टेस्ट (Internet speed test)” विंडो को लेकर आएगा।
  • इसके बाद आपको RUN SPEED TEST को क्लिक करना हैं।
  • अब गूगल आपके इंटरनेट कनैक्शन की अपलोड स्पीड, डाउनलोड स्पीड और लेटेन्सी (latency) का पता लगाएगा, की आपका इंटरनेट “फास्ट” या “स्लो” को क्वालिफ़ाई करता है या नहीं।
  • साथ ही गूगल आपकी इंटरनेट स्पीड के तीन और पहलुओं का पता लगाएगा:
  • Mbps download -ये आपके कनैक्शन के द्वारा एक सेकंड में डाउनलोड किए जाने की क्षमता का नंबर होता है।
  • Mbps upload – मेगाबिट्स में, एक सेकंड के अंदर आपके कनैक्शन की अपलोडिंग स्पीड हो जाएगी।
  • Latency – ये आपके इंटरनेट कनैक्शन के द्वारा किसी कमांड के लिए रिस्पोंड करने में पता लगाता हैं।  (जैसे कि, किसी सर्च क्वेरी या पेज लोड होने)

कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करें?

विंडोज (Windows) पर इंटरनेट स्पीड चेक करना

  • आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ईथरनेट (Ethernet) केबल के जरिए आपके राउटर से कनैक्ट करना है।
  • फिर आपको इसे ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्टार्ट विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में क्लिक करना हैं।
  • अब आप सेटिंग्स पेज पर जाकर क्लिक करेंगें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपकी ईथरनेट सेटिंग्स ओपन हो जाएंगी।
  • ईथरनेट कनैक्शन पर डबल-क्लिक करने के बाद आपको नेटवर्क कनैक्शन्स (Network Connections) विंडो पर ये मॉनिटर-शेप का आइकॉन नजर आएगा।
  • यहाँ दिखने वाला नंबर (जैसे कि, “90.0 Mbps”) आपके कंप्यूटर और राउटर के बीच के कनैक्शन की स्पीड को दर्शाता है।
  • इस प्रकार आप इंटरनेट की स्पीड को आसानी से चेक कर सकते हैं।

KB, MB, GB, TB, PB, EB, ZB, YB Full Form क्या है,

FAQ’s इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करें
मिनटों में कैसे चेक करें इंटरनेट स्पीड?

एक पैची ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग अनुभव के साथ, उपयोगकर्ता आसानी से बता सकते है कि इंटरनेट की गति कब कम हो गई है।

नेट की स्पीड कितनी होनी चाहिए?

अगर आपके इंटरनेट की स्पीड 2.5Mbps या इससे अधिक है तो आप बिना रुके किसी वीडियो का आनंद 720p HD (हाई डेफिनेशन) क्वालिटी में ले सकते हैं। 1080p FHD (फुल हाई डेफिनेशन) में बिना अटके ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए आपको 5Mbps इंटरनेट स्पीड की जरूरत होगी।

इंटरनेट स्पीड कैसे नापते हैं?

इंटरनेट स्पीड को बिट्स प्रति सेकंड में मापा जाता है। 1 केबीपीएस (किलोबिट प्रति सेकंड) = 1,000 बिट प्रति सेकंड। 1 एमबीपीएस (मेगाबिट्स प्रति सेकंड) = 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकंड।

गूगल से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment