आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं का आदान- प्रदान आसान हो गया है | इसके माध्यम से संचार के साधनों में होने वाले व्यय को कम किया गया है | इंटरनेट के द्वारा ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का उद्धभव हुआ है | सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सामान्य वेबसाइट से मिलती- जुलती होती है, परन्तु इसमें यूजर को चैट, टेक्स्ट, फोटो को शेयर करने की सुविधा प्रदान की जाती है |
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर लोग एक दूसरे के एकाउंट को सीमित अधिकार के साथ देख सकते है | इंस्टाग्राम भी एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है |
Dark web (डार्क वेब) क्या होता है
इंस्टाग्राम क्या है (What is Instagram)?
इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, इस पर फोटो शेयर करने की सुविधा प्रदान की गयी है | इसके अतिरिक्त आप इस पर एक से दो मिनट का वीडियो शेयर कर सकते है | इंस्टाग्राम भी फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब की तरह ही सोशल वेबसाइट है | प्रत्येक सोशल वेबसाइट में कुछ विशेष सुविधाएँ दी गयी है जिस प्रकार से यूट्यूब पर अपने वीडिओ शेयर किये जा सकते है, उसी प्रकार से इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की जा सकती है |
इंस्टाग्राम कैसे यूज़ (Use) करते है?
- इंस्टाग्राम का यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा | वहां पर आपको इंस्टाग्राम लिख कर सर्च करना है |
- अब आपके सामने इंस्टाग्राम का एप आ जायेगा आपको इसको इंस्टाल करना है |
- इंस्टाल करने के बाद आपको एक फोन नंबर या एक ईमेल ID को डालना होगा |
- अब आपके पास एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा, पासवर्ड एप में डालने के बाद आपका एप ओपन हो जायेगा |
होम (Home)
यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल की फोटो के साथ उन सभी लोगो की प्रोफाइल फोटो दिखाई देती है, जिनका आपने फॉलो किया होगा | यदि कोई अपनी नयी फोटो और वीडियो को अपलोड करता है तो वह आपको यहाँ पर स्वतः ही दिख जाएगी आप इस पर लाइक और कमेंट कर सकते हैं |
सर्च (Search)
यहाँ पर आप किसी व्यक्ति विशेष की फोटो सर्च कर के देख सकते है, सर्च करने के बाद पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो और फोटो दिखाई देती है |
प्लस आइकॉन
यदि आप वीडियो या फोटो शेयर करना चाहते हैं तो आप प्लस आइकॉन पर क्लिक करके अपनी गैलरी से कोई भी फोटो या वीडियो को शेयर कर सकते है |
हार्ट आइकॉन
आप इस आइकॉन के द्वारा किसी भी फोटो या वीडिओ को लाइक कर सकते है |
प्रोफाइल (Profile)
यहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल से सम्बंधित जानकारी डाल सकते है, यही से आप जिन लोगो को फॉलो करते है और जो आपको फॉलो करते है वह सभी आपको दिखाई देंगे |
यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |