Lok Sabha Election Date in Hindi



दोस्तों आज हम आपको हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारें में बताने जा रहें हैं। क्योंकि चुनाव आयोग ने चुनाव की तरीकों का ऐलान कर दिया हैं। अगर आप लोकसभा इलेक्शन की डेट का इन्तेजार कर रहें हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अहम साबित होगा, क्याकि आज हम आपको अपने आर्टिकल में इससे जुडी सभी जानकारी विस्तार से उपलब्ध करा रहें हैं। इसलिए आपसे अनुरोध हैं की आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवशय पढ़ें।

बीजेपी (BJP) का फुल फॉर्म क्या है

Lok Sabha Election Date in Hindi

होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान शनिवार को हो चूका है। 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल दूसरे चरण की, 26 अप्रैल तीसरे की, 27 मई, चौथा 13 मई पांचवा, 20 मई छठा, 25 मई और सातवां 1 जून को होगा| इन सभी सात चरणों में चुनाव होंगें। ये चुनाव 543 सीटों के लिए किया जाएगा। 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं।

Lok Sabha Election Date

चुनाव आयोग (Election Commission) क्या है

लोकसभा चुनाव 7 फेज में

ये 70वीं लोकसभा हैं। पीएम मोदी जहां बीजेपी के 370 और एनडीए के 400 सिम जीतने का दावा कर रहे हैं.पीएम मोदी जहां बीजेपी के 370 और एनडीए के 400 सिम जीतने का दावा कर रहे हैं। पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था|अब तक के बीजेपी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है जिसमें कुल 267 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए हैं| सभी 7 फेज में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई हैं।

विधायक कैसे बनते है

Details of Lok Sabha Election Dates  

चरण 1102 सीट19 अप्रैल 2024   
चरण 289 सीट  26 अप्रैल 2024  
चरण 394 सीट  7 मई 2024  
चरण 496 सीट 13 मई 2024  
चरण 549 सीट20 मई 2024   
चरण 657 सीट25 मई 2024
चरण 757 सीट 1 जून 2024 

लोकसभा चुनाव पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को

चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार देश भर में मतदाता लिंगानुपात 19.48 है 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है| कुलमतदाताओं में 4.97 करोड़ पुरुष 471 करोड़ महिलाएं 48000 ट्रांसजेंडर शामिल है। इसके अलावा 20-29 वर्ष की आयु के बीच के वोटर की संख्या 19.47 करोड़ है। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे। सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग होगी। सबसे कम पहले फेज में 8 सीटों पर मतदान होंगे। चुनाव का रिजल्ट चार जून को आएगा।

विधायक को कितनी सैलरी मिलती है ?

FAQ’s
2024 में लोकसभा का चुनाव कितनी फेज में होगा?

543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा।

ओडिशा में विधानसभा चुनाव की क्या तारीख हैं ?

ओडिशा में 13 मई को चुनाव होंगें।

19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में कितने सीटों पर मतदान किये जाएंगें?

कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे।

ई गवर्नेंस (ई-शासन) क्या होता है

Leave a Comment