Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare – दोस्तों नमस्कार जैसा कि आप सब जानते है कभी-कभी अनजान नंबर से मिस कॉल आ जाती है और तब दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जाता। फिर आपको उसी नंबर से उलटे सीधे मैसेज आने लगते है कभी-कभी इसी कारण आप बहुत डर जाते है। या फिर कभी आपका दोस्त या रिश्तेदार मजाक कर रहा हो आपको ये भी डाउट रहता है। ज़्यादा तंग आने की वजह से आप अंत मे पुलिस से शिकायत करने की सोचते है। लेकिन अब आपको ज़्यादा उलझने की ज़रूरत नहीं क्योकि आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग बहुत ज़्यादा है तभी लोग सोचते है कि गूगल से सर्च करे। मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने के लिए आपको सिर्फ उसका नंबर चाहिए । गूगल पर मौजूद तरीको का उपयोग न करे क्योकि इसके माध्यम से आपका डाटा चोरी हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक करें
Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare
आपका मोबाइल फ़ोन कही गिर गया या चोरी हो गया है लेकिन उसमे सिम कार्ड है या किसी unknown नंबर से आपको लगातार कॉल आती है लेकिन कोई बोलता नहीं। इसी समस्या को दूर करने के लिए कई लोग गूगल पर सर्च करते है लेकिन वह इसी कारण अपना खुद का डाटा खो बैठते है। लेकिन आपको मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करने के लिए बिलकुल भी चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है। गूगल का ऐसा भी ऐप है जिसके माध्यम से आप अपनी समस्या को ख़त्म कर सकते है या अपना खोया हुआ फ़ोन आसानी से पा सकोगे। आज का ज़माना बहुत ही डिजिटल हो गया है सभी लोग मोबाइल का उपयोग करते है। Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare या इसके लिए आपको गूगल पर काफी सारे ऐप मिलेंगे जैसे Truecaller, goggle map app और ईमेल आईडी के माध्यम से ऑनलाइन पता कर सकते है।
Objective of मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे
Keypad मोबाइल की लोकेशन एंड्राइड मोबाइल के हिसाब से ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है क्योकि उसमे ऐसा कोई फीचर होता जिससे आप लोकेशन ट्रैक कर सकते है। Mobile Number Se Location Pata Karne Ke Liye आप ट्रैकिंग एप्लीकेशन से लोकेशन निकाल सकते है क्योकि अगर आप तरह-तरह के ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो आपका डाटा भी चोरी हो सकता है। मोबाइल फ़ोन वैसे तो हर किसी चीज़ का हल अपने पास रखता है लेकिन चोरी या खो जाने पर उसका बस नहीं चलता। खोया हुवा फ़ोन मिलना इतना आसान नहीं होता लेकिन आप आसानी से पता कर सकेंगे कि अब फ़ोन कहा पर है। मोबाइल पर IMEI नंबर होता है लेकिन आपको वह पता होना चाहिए इसके माध्यम से जल्द आप लोकेशन ट्रैक कर पुलिस को बता सकते है। पुलिस के पास सर्विलांससिस्टम होता जिससे लोकेशन जल्द ही पता कर पाएंगे।
Name Of Some Website And Apps
- India Trace
- B mobile
- Find and Trace
- Mobile Number Tracker
- Best Caller
- Find my device
- Live mobile Number tracker
- Bhatiya mobile
- Truecaller app
IMEI नंबर से लोकेशन कैसे पता करे
- आईएमईआई नंबर से लोकेशन ट्रैक करने के लिए आपको पुलिस स्टेशन जाना होगा वहाँ शिकायत दर्ज कर नंबर बताना होगा।
- वह नंबर आपका सर्विस कंपनी के पास भेजा जाएगा और फिर बाकि का सारा काम कंपनी का करेगी।
- फ़ोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी आपको मिलेगी तो आपको सूचना पुलिस द्वारा बता दी जाएगी।
- इस तरह आप मोबाइल की लोकेशन पता कर सकोगे।
फ़ोन से लोकेशन चेक करने का तरीका
- गूगल पर काफी सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद है जिसके माध्यम से आप आसानी से लोकेशन ट्रैक कर सकते है लेकिन इसका उपयोग आपको ध्यान से करना होगा कही आपका डाटा चोरी ना हो जाए।
- इंटरनेट या लैपटॉप आदि की मदद से आप नंबर लेकर लोकेशन चेक कर सकते है।
- सवर्प्रथम आपको गूगल पर जाकर trace.bharatiyamobile.com को ढूंढ़ना पड़ेगा।
- फिर आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी उसमे साइड बॉक्स मे वह नंबर डालना है जिसको आप ढूंढ़ना चाहते है।
- जैसे आप नंबर डालोगे आपके सामने सारी जानकारी खुल जाएगी।
- काफी सारी और भी वेबसाइट है जिसके माध्यम आप लोकेशन चेक कर सकते है।
Ekart Logistics फ्रेंचाइजी कैसे लें?
Mobile Number Ki Location Google Ke Madhyam Se Online Kaise Pata Kare
- सवर्प्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर जाना पड़ेगा और वहा गूगल फंड माय डिवाइस एप्लीकेशन को सर्च करके इनस्टॉल पर क्लिक कर देना।
- उसको डाउनलोड करने के बाद अप्प्लिकतायों ओपन करे पर क्लिक करना पड़ेगा।
- ओपन करने के बाद आपको Email और Password को भरना है।
- ईमेल आईडी और पासवर्ड वही होना चाहिए जो आपके चोरी हुए फ़ोन मे था।
- फिर आपको Google find My Device Application के द्वारा जो लोकेशन मांगी जा रही है उनको allow कर देना।
- एप्लीकेशन के माध्यम से आपको जानकारी प्रदान होगी कि आपका फ़ोन खोया या चोरी हुआ है और वह कितनी दुरी पर आपके पास से है।
- जब आपके मोबाइल मे एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी जिसके माध्यम से सामने वाले मोबाइल की लोकेशन देखने मे आसानी होगी।
- लोकेशन तभी दिखेगी तब उसमे इंटरनेट चल रहा हो और लोकेशन ऑन हो।
बंद मोबाइल की लोकेशन पता करने का तरीका
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- फिर आपको फंड माय डिवाइस अप्प को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना।
- उसमे जाकर आपको लोकेशन एक्सेस को अल्लोव करना है।
- चोरी हुए फ़ोन की जीमेल और पासवर्ड को लॉगिन कर लेना।
- आपके मोबाइल ऐप मे आपको मोबाइल की लोकेशन दिखेगी और फ़ोन की लोकेशन ऑन है तब लोकेशन का पता लगा सकते है।
Conclusion
आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से आसानी से लोकेशन ट्रैक कर सकते है। कुछ एप्लीकेशन ऐसी जिनसे आपका डाटा चोरी हो सकता है। उनसे सावधान रहे और truecaller एक ऐसी एप्लीकेशन जिसका उपयोग ज़्यादा लोग करते है। लेकिन इसमे कोई खतरा नहीं है और आप अपना मोबाइल भी आसानी से ढूढ़ सकते है।
FAQ’s
Ans : Dress Phone Number, Bhatiya mobile, Best caller और Find And Trace आदि।
Ans : Mobile Number caller tracker And Locator, Truecaller App और find My Device आदि।
Ans : इसके माध्यम से मोबाइल डाटा जल्द चोरी हो जाता है।
Ans : जी, इसका माध्यम से हमारा डाटा भी सेफ रहेगा और लोग काफी समय से इसका उपयोग करते है।