प्रधानमंत्री केयर फण्ड क्या है



पूरा विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है, विश्व भर में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है | कोरोना महामारी की विकराल समस्या को देखते हुए, भारत के प्रधानमंत्री ने एक नई पहल की है | देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार प्रधानमंत्री केयर फण्ड (PM Care Fund) बनाया है | इस फण्ड में कोई भी व्यक्ति कोरोना की लड़ाई में PM Care Fund में दान करके, देश में कोरोना से लड़ने में अपनी भागीदारी दे सकता है |

img-1


प्रधानमंत्री जी के एलान के बाद से PM Care Fund में योगदान देने वालों की भीड़ उमड़ आयी | इसमें भारत के कई फिल्म स्टार और सेलिब्रिटीज ने अपना बड़ा योगदान दिया, इसके साथ देश के उद्योगपतियों और भारत के आम नागरिकों ने भी अपनी स्थिति के अनुसार देश हित में योगदान के लिए आगे आये है | यदि आप भी PM Care Fund,प्रधानमंत्री केयर फण्ड क्या है, pmcares@sbiमें दान कैसे दे, इसके विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही है |

कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19) भारत में कैसे ख़रीदे

प्रधानमंत्री केयर फण्ड क्या है

पहली बार देश में PM CARE Fund नहीं बनाया गया है, इसके पहले से प्रधान मंत्री रहत कोष (PMNRF) नाम से सक्रिय है, तो फिर प्रधानमंत्री केयर फण्ड की जरूरत क्यों पड़ी यदि आपके दिमाक में यह सवाल आ रहा है तो इसका जवाब यह है कि दोनों फण्ड एक दूसरे से बिल्कुल अलग है क्योंकि इस फण्ड का निर्माण खास भारत में उत्पन्न बड़ी समस्या कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाया गया है | PM CARE Fund अस्थाई फण्ड है यह कोरोना की समस्या समाप्त होने के बाद बंद कर दिया जायेगा | इसमें जब समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त धन हो जायेगा तो यह कोष पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा |



प्रधानमंत्री केयर फण्ड (PM Care Fund) में योगदान

PM Care Fund में दान देने के लिए देश के नागरिकों ने बड़ा योगदान दिया है, जहाँ विश्व इस समस्या से जूझ रहा है, वहीँ भारत में इसमें मदद के लिए लोगों का ताँता लगा हुआ है | कई लोग फण्ड के माध्यम से मदद कर रहे है तो कई लोग गरीबों को खाना खिलाकर, या देश में लॉक डाउन की स्थिति में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आये है | प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से अपील की थी, कि देश के नागरिक एक दूसरे की मदद के लिए आगे आये |  अगर प्रधानमंत्री केयर फण्ड (PM Care Fund) में योगदान की बात की जाए तो इसके अंतर्गत उद्योगपतियों से लेकर बॉलीवुड अभिनेता सामने आये जैसे – रतन टाटा, मुकेश अंबानी, अक्षय कुमार , सचिन तेंदुलकर, कैटरीना कैफ, स्वर कोकिला लता मंगेश्कर, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, एमएस धौनी, कपिल शर्मा आदि इस फंड दान की घोषणा कर चुके हैं।

कोरोना वाइरस हेल्पलाइन, टोल फ्री मोबाइल नंबर

pmcares@sbiमें दान कैसे दे

अकाउंट का नाम : पीएम केयर्स
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्‍टेट बैंक, नई दिल्‍ली, मुख्‍य शाखा
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi

पेमेण्ट करने का माध्यम

आप इसपर पेमेंट दिए गए माध्‍यमों का प्रयोग कर सकते हैं-

यहाँ पर हमने प्रधानमंत्री केयर फण्ड (PM Care Fund)के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल hindiraj.com पर विजिट करे |

CORONA KAVACH APP