Corona Kavach App डाउनलोड कैसे करे



विश्व भर में कोरोना महामारी विकराल समस्या ले चुकी है, जिसको देखते हुए सभी देश नए – नए कदम उठा रहे है, और इस वायरस से मुकाबले के लिए डॉक्टरों और वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च की जा रही है | इसमें भारत सरकार को एक नई सफलता प्राप्त हुई है | कोरोना से निपटारा पाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ।



वॉट्सऐप (Whatsapp) , फेसबुक (Facebook) चैटबॉट बनाने के बाद सरकार द्वारा अब कोरोना कवच ऐप (Corona Kavach App) लॉन्च कर दिया गया है | जहां कोविड-19 (Covid 19) महामारी की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है और अब आप खुद को इसके माध्यम से टेस्ट कर पाएंगे । यदि आप भी Corona Kavach App, MeitY कोरोना कवच ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

कोरोना टेस्टिंग किट (कोविड 19) भारत में कैसे ख़रीदे

MeitY कोरोना कवच ऐप (Corona Kavach App) क्या है

भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्ट्री (MeitY) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के साथ मिलकर कोविड-19 को ट्रैक करने वाले ऐप को लॉन्च कर दिया है । मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि अभी यह ऐप बीटा फेज में है और अभी और काम करना बाकी है । इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है | कोरोना वायरस (Coronavirus) को ट्रैक करने वाला यह ऐप अभी केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है ।



कोरोना कवच ऐप (Corona Kavach App) का कार्य

Corona Kavach App गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से एंड्राइड फ़ोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है । यह ऐसा ऐप है जो आपकी लोकेशन ट्रैक करके बताता है कि आप किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आये है । इस ऐप का प्रयोग करना बहुत ही सरल है । इस एप के द्वारा आपसे कुछ सवाल पूंछें जाते है, जैसे – सांस लेने में समस्या, आपका तापमान, ट्रैवल हिस्ट्री से रिलेटेड प्रश्न पूछें जाते है । 

नोट – कोरोना कवच ऐप अभी लांच नहीं किया गया है | भारत सरकार द्वारा इसका डेवलपमेंट किया जा रहा है और कोरोना कवच ऐप पूर्ण होने के बाद आप इस प्रक्रिया के अनुसार इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं | बतां दें, अभी जो ऐप प्ले स्टोर में मौजूद है यह ऐप भारत सरकार द्वारा नहीं बनाई गयी है | कृपया डाउनलोड करते समय ध्यान जरूर दें |

कोरोना वाइरस हेल्पलाइन, टोल फ्री मोबाइल नंबर

Corona Kavach App डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इस एप को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऐंड्रॉयड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाना होगा |
  • अब सर्च (Search) ऑप्शन में जाकर Corona Kavach App डालना होगा |
  • अब आपके समक्ष एक स्क्रीन ओपन हो जायेगा जिस पर लिखा होगा कि यह ऐप MeitY और MHFW द्वारा बनाया गया है ।
  • अब अगले पेज पर टैप करने के बाद यह आपकीआपको लोकेशन ट्रैक (Location Track) करने की परमिशन देनी होती है।
  • अब ऐंड्रॉयड मोबाइल पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ रजिस्टर करना होता है ।
  • अब एप में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या, ठीक हो चुके लोगों की संख्या और मौतों से जुड़ी बेसिक डिटेल्स रहती है । अब मेन्यू में जाकर अपना स्टेटस जानने हेतु दिए गए सवालों की लिस्ट को भरे |
  • Corona Kavachके लोगो पर Click करने पर एक घंटे का काउंटडाउन आरम्भ हो जाएगा । इस काउंटडाउन में बताया जायेगा कि लोकेशन कब तक ट्रैक होगी।
  • इस तरह आप इस एप का इस्तेमाल कर पाएंगे |

यहाँ पर हमने MeitY कोरोना कवच ऐप (Corona Kavach App) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल hindiraj.com पर विजिट करे |

सांइटिज़ेर क्या होता है