देश के सभी अभ्यर्थी अपने जीवन में कुछ बनने के लिए कई परीक्षाओं में शामिल होते है और इसके बाद जो अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है, तो उन अभ्यर्थियों को परीक्षा के अनुसार उस पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है | इसी तरह एक CPT की परीक्षा होती है, जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती है | इसके बाद इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाला अभ्यर्थी चार्टर्ड एकाउंट बन सकता है |
यह एक अच्छी नौकरी होती हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को कठिन से कठिन परिश्रम करना होता है, जिसके बाद ही वो आयोजित की जाने वाली इस सीपीटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते है और फिर इसके बाद जाकर चार्टर्ड एकाउंट बनने में सफल हो पाते | इसलिए यदि आपको सीपीटी एग्जाम के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप सीपीटी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको CPT Full Form in Hindi , सीपीटी एग्जाम क्या होता है , CPT का मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
सीपीटी का फुल फॉर्म | CPT FULL FORM
सीपीटी का फुल फॉर्म “Common Proficiency Test” होता है, वहीं इसका हिंदी में उच्चारण ” कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट” होता है और इसे हिंदी भाषा में “सामान्य प्रवीणता परीक्षा” कहा जाता है |
सीपीटी (CPT) एग्जाम क्या होता है ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट, जिसे आमतौर पर सभी लोग सीए CPT के रूप में जानते है, यह एक ऐसी परीक्षा है, जिसका आयोजन ऑफ़लाइन मोड में किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, जून और नवम्बर के महीने में किया जाता है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद उम्मीदवार करियर के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) को आगे बढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। सीए CPT जनरल इकोनॉमिक्स, अकाउंटिंग, मर्केंटाइल लॉज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में उम्मीदवारों की क्षमताओं को परखने का काम करता है |
CPT का क्या मतलब है ?
सीए CPT एक पेन और पेपर आधारित टेस्ट कराया जाता है, जिसे चार भागों में विभाजित किया गया है जैसे- 1 – बुनियादी बातों के लेखांकन और व्यापारिक कानून, भाग 2 – व्यापारिक कानून, भाग 3 – सामान्य अर्थशास्त्र और भाग 4 – मात्रात्मक योग्यता। सीए CPT की परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाता है | प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है | प्रत्येक सत्र में अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है और सीए सीपीटी की कुल समय अवधि चार घंटे की होती है।
CPT के लिए पात्रता
- सीपीटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है |
- जून और दिसंबर के महीने में होने वाली सीपीटी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को क्रमशः 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से पहले या उससे पहले अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है |
- एक मामले में, सीए सीपीटी के पंजीकरण की अंतिम तिथि राजपत्रित अवकाश / राष्ट्रीय अवकाश / बैंक अवकाश / रविवार होती है, फिर, अगले कार्य दिवस को कॉमन प्रोफिशिएंसी कोर्स (सीपीसी) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि मानी जाती है |
- इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास वाणिज्य के साथ-साथ किसी भी स्ट्रीम में सभी विषयों में कुल 60% अंकों के साथ स्नातक या मास्टर डिग्री होनी जरूरी है |
- कम से कम 55% अंकों के साथ वाणिज्य में स्नातक या मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवारों को सीए सीपीटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए छूट प्रदान की जाती है |
12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बनें
यहाँ पर हमने आपको सीपीटी (CPT) एग्जाम के विषा में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे|