SSC Stenographer कैसे बने



दुनिया में पढ़ाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों का कोई न कोई सपना होता है, कि  वो अपने जीवन में पढ़ -लिखकर क्या करना चाहते है, और क्या बनना चाहते हैं, जिसमें से कुछ अभ्यर्थी डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि पद प्राप्त करने का सपना देखते हैं, तो उनमे से कुछ अभ्यर्थी एसएससी स्टेनोग्राफर बनने का सपना देखते है, जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक परिश्रम करना होता हैं, जिसके बाद ही वो इस पद की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि, SSC Stenographer बनने के लिए अभ्यर्थियों की टाइपिंग बहुत ही अच्छी होनी चाहिए |

img-1


यदि अभ्यर्थी की टाइपिंग में स्पीड बहुत तेज है तो वह अभ्यर्थी इस पद को प्राप्त करने में सफल हो सकता है, और टाइपिंग के साथ शोर्ट हैण्ड (Short-hand) का भी ज्ञान बहुत जरूरी होगा, बिना शोर्ट हैण्ड के कोई स्टेनो नहीं बन सकता है | इसलिए यदि आप भी एसएससी स्टेनोग्राफर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Stenographer कैसे बने, योग्यता , सैलरी , स्टेनो की तैयारी कैसे करे | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

ग्राम प्रधान (GRAM PRADHAN) कैसे बने?

SSC Stenographer क्या है

एसएससी स्टेनोग्राफर  बनने के लिए अभ्यर्थियों को स्टेनो टाइपिंग सीखना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि, स्टेनो टाइपिंग सीखने वाला अभ्यर्थी ही इस पद को प्राप्त कर सकता है | स्टेनो टाइपिंग सीखने के लिए अभ्यर्थी किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज या आईटीआई में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकते है | इसके अलावा अभ्यर्थी टाइपिंग सीखने के लिए किसी संस्थान से भी सम्पर्क करके ट्रेनिंग ले सकते है | एसएससी स्टेनोग्राफर बनने के लिए अभ्यर्थियों को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में शॉर्टहैंड आना चाहिए, जिसके लिए अभ्यर्थी की इंग्लिश स्पीड ऐसी होनी चाहिए कि, वह कम से कम 1 मिनट में 80 वर्ड लिख सकें और हिंदी शोर्टहैण्ड (Short-hand) स्पीड के मुताबिक़ भी अभ्यर्थी को 1 मिनट  में कम से कम 80 शब्दों को लिखना का अभ्यास हो |



योग्यता (Eligibility)

एसएससी स्टेनोग्राफर का पद प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं कक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है लेकिन इस पद के लिए वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है, जिसने  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पढाई कर रखी है।

आयु सीमा (age limit)

स्टेनोग्राफर में दो ग्रेड होते हैं ग्रेड सी और ग्रेड डी | इसलिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी आवश्यक है , वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के अभ्यर्थियीं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए

इन दोनों ही ग्रेड  में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को  नियमों के अनुसार आयु में छूट भी प्रदान की जाती है जिसकी  जानकारी आपको इस टेबल में प्राप्त हो जाएगी, जो इस प्रकार से –

क्र॰ संख्या श्रेणी आयु में छूट
01 एससी/एसटी 05 साल
02 ओबीसी 03 साल
03 पीडबल्यूडी (अनारक्षित) 10 साल
04 पीडबल्यूडी (ओबीसी) 13 साल
05 पीडबल्यूडी (एससी/एसटी) 15 साल
06 एक्स सर्विसमैन (ईसीएम) 03 साल
07 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के दौरान जो आवेदक जम्मू और कश्मीर में रहने आये। 05 साल
08 रक्षा कार्मिक (डिफेन्स पर्सनल) जो विदेश में (फॉरेन कंट्री) में ऑपरेशन के दौरान डिसेबल्ड हो गए है उन्हें। 03 साल
09 रक्षा कार्मिक (डिफेन्स पर्सनल) जो विदेश में (फॉरेन कंट्री) में ऑपरेशन के दौरान डिसेबल्ड हो गए है उन्हें। (एससी/एसटी) 08 साल
सिर्फ ग्रेड सी में ऊपरी आयु के लिए छूट
10 सेंट्रल गवरमेंट सिविलियन एम्प्लाई जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख तक कम से कम 3 साल की रेगुलर और लगातार सर्विस की है। 40 साल की आयु तक 
11 सेंट्रल गवरमेंट सिविलियन एम्प्लाई जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख तक कम से कम 3 साल की रेगुलर और लगातार सर्विस की है। (एससी/एसटी) 45 साल की आयु तक 
12 विधवा/ तलाक़शुदा महिला/ वीमेन जुडिकल सेपरेटेड और उनका फिर से विवाह नहीं हुआ हो। 35 साल की आयु तक 
13 विधवा/ तलाक़शुदा महिला/ वीमेन जुडिकल सेपरेटेड और उनका फिर से विवाह नहीं हुआ हो। (एससी/एसटी) 40 साल की आयु तक 
14 Service Clerks in the last year of their colour service in the Armed Forcesआर्म्ड फोर्स में अपने अंतिम साल की कलर सर्विस में सेवारत क्लर्क। 45 साल की आयु तक 
15 Service Clerks in the last year of their colour service in the Armed Forcesआर्म्ड फोर्स में अपने अंतिम साल की कलर सर्विस में सेवारत क्लर्क। (एससी/एसटी) 50 साल की आयु तक 
16 भारत के जनरल रजिस्ट्रार के ऑफिस के छंटनी किए गए (Retrenched) जनगणना कर्मचारी वो अपनी वरीयता और खाली जगहों की उपलब्धता के आधार पर सिर्फ भारत के जनरल रजिस्ट्रार के ऑफिस के लिए देखे जाएँगे। छंटनी (Retrenchment) से पहले जनगणना से संबन्धित उनके द्वारा दी गयी 3 साल से अधिक कि सर्विस और पास्ट सर्विस (वैटेज)

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने

SSC steno exam pattern in hindi

पार्ट

विषय

सवाल

अधिकतम अंक

समय

विकलांग
उम्मीदवारों के लिए समय

I

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (50 सवाल)

50

50

2 घंटे

2 घंटे 40 मिनट

II

सामान्य जागरूकता (50 सवाल)

50

50

III

अंग्रेजी भाषा और कंप्रेशन (100 सवाल)

100

100

स्टेनो की तैयारी करने के लिए जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग का सिलेबस

1. एनालोजिस
2. सिमिलर्टीज़ और डिफरेंस
3. स्पेस विज्युलाइजेशन
4. प्रॉबलम सोलविंग
5. एनालिसिस
6. जजमेंट
7. डीसीजन मेकिंग
8. विज्युयल मेमोरी
9. डिस्क्रिमिनेटिंग ओबजरवेशन
10. रिलेशनशिप कांसेप्ट
11. एरिथमेटिक रीजनिंग
12. वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन
13. एरिथमेटिकल नंबर सीरीज
14. नॉन वर्बल सीरीज इत्यादि
15. एब्स्ट्रेक्ट आइडिया और सिम्बल
16. रिलेशनशिप, एरिथमेटिक कंप्युटेशन, एनालिटिकल फंक्शन ऑफ एब्स्ट्रेक्ट आइडिया और सिम्बल।

सामान्य जागरूकता – स्टेनोग्राफर का सिलेबस

1. भारतीय इतिहास – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, मुगल साम्राज्य, आदि।
2. भारतीय राजव्यवस्था
3. भारतीय भूगोल – भारत में मिट्टी, भारतीय फसलें, भारत में खेती और सिंचाई, भारतीय नदियाँ, आदि।
4. भारतीय संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान
5. कला और संस्कृति
6. भारत और विश्व अर्थशास्त्र के दृश्य
7. पुरस्कार और सम्मान
8. देश, मुद्रा और राजधानियाँ
9. भारतीय अर्थव्यवस्था
10. सरकारी नीतियां और योजनाएँ
11. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम और मामले
12. डे एंड इवेंट
13. भारतीय पड़ोसी देशों के खेल
14. पुस्तकें और लेखक
15. विज्ञान और तकनीक

अंग्रेजी भाषा और कंप्रेशन एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस

1. बेसिक इंगलिश ग्रामर और सेंटेन्स स्ट्रक्चर
2. पार्ट्स ऑफ स्पीच – नाउन, प्रोनाउन, वर्ब, प्रीपोजीशन, कंजक्षन इत्यादि।
3. आर्टिकल
4. एक्टिव और पेसिव वॉइस
5. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट
6. फिल इन द ब्लैंक
7. क्लोज टेस्ट
8. सेंटेन्स करेक्सन
9. स्पेलिंग
10. फ्रेसेस और इडियम
11. एंटोनिम्स और सिनोनिम्स
12. स्पोटिंग एरर
13. पैराजम्ब्लस
14. फ्रेस रिपलेसमेंट
15. कंप्रेहेंशन रीडिंग

इस सभी विषयों में अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पी प्र्शन पूछे जाते हैं, जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलता है|

वेतन (Salary)

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी की सैलरी

  • Pay Scale – Rs. 9300/- to Rs. 34800/-
  • Grade Pay – Rs. 4,200/- (Pay Band 2)
  • Initial Pay – Rs. 5200/-
  • Total Pay – Rs. 14500/-

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड डी की सैलरी

  • Pay Scale – Rs. 5200/- to Rs. 20200/-
  • Grade Pay – Rs. 2400/- (Pay Band 2)
  • Initial Pay – Rs. 5200/-
  • Total Pay – Rs. 7600/-

विधायक कैसे बनते है

यहाँ पर हमने आपको एसएससी स्टेनोग्राफर बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

सरकारी वकील कैसे बने?