परिवार के सदस्यों के नाम



अक्सर हमें अपने परिवार के सदस्यों के तौर पर मुख्य तौर पर अपने माता-पिता या फिर भाई-बहन के संबंधों के नाम ही पता होते हैं। हमें यह पता होता है कि माता-पिता अथवा भाई बहन को हिंदी में क्या कहते हैं, साथ ही उन्हें अंग्रेजी में क्या कहते हैं परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि इंसान जब इस धरती पर आता है, तो इस धरती पर पैदा होने के साथ ही उसके साथ कई लोगों के संबंध जुड़ जाते हैं। परिवार के सदस्यों के नाम के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े

Family Members Name in Hindi & English


कोई उसका मामा लगता है तो कोई उसका भतीजा लगता है तो कोई उसका दोस्त लगता है। इस प्रकार से परिवार के सदस्यों के संबंध के बारे में हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए।

शरीर के अंगों के नाम और उनके कार्य

परिवार के सदस्यों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में [Family Members Name in Hindi & English]

चाहे यूपी पुलिस की एग्जाम हो या फिर कोई अन्य प्रतियोगी एग्जाम हो, उसमें अक्सर 3 से 4 सवाल परिवार के सदस्यों के रिश्ते से संबंधित अवश्य आते ही हैं। इस प्रकार से अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको परिवार के सदस्यों के संबंधों के नाम पता होना चाहिए, ताकि आप एग्जाम में जब ऐसा कोई सवाल आए तो उसका जवाब दे सके और अधिक से अधिक अंक हासिल कर सके। इसीलिए इस आर्टिकल में हमने आपको परिवार के सदस्यों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में बताया है।



1.माताMother
2.पिताFather
3. बेटीDaughter
4.बड़ी बहनElder sister
5.छोटी बहनYounger sister
6.बेटाSon
7.भैयाElder brother
8.छोटा भाईYounger brother
9.सौतेले पिताStep Father
10.सौतेली माँStep Mother
11.दादा  Grandfather
12.दादी Grandmother
13.नानाGrandfather
14.नानीGrandmother
15.परदादीGreat grandmother
16.परदादाGreat grandfather
17.चाचाUncle
18.चाचीAunt
19.बड़ी बुआAunt
20.बड़ा फूफाUncle
21.छोटी बुआAunt
22.छोटा फूफाUncle
23.बड़ा मामाUncle
24.बड़ी मामीAunt
25.छोटा मामा Uncle
26.छोटी मामीAunt
27.बड़ी मौसीAunt
28.बड़ा मौसाUncle
29.छोटी मौसीAunt
30.छोटा मौसाUncle
31.भयाऊYounger sister in law
32.ताऊUncle
33.छोटी मामीAunt
34.बड़ी मौसीAunt
35.                   पत्नीWife
36.ननदSister-in-law
37.जेठBrother-in-law
38.जेठानीSister-in-law
39.देवरBrother-in-law
40.देवरानीSister-in-law
41.साढ़ू Brother-in-law
42.सालीSister-in-law
43. सालाBrother-in-law
44जीजा  Brother-in-law
45. दामादSon-in-law
46. बहू Daughter-in-law
47.ससुरFather-in-law
48. सासMother-in-law
49.भांजीNiece
50.भांजाNephew
51.भांजाNephew
52.समधीChild’s Father-in-law
53.समधनChild’s Mother-in-law
54.भतीजीNiece
55.भतीजाNephew

12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

समाज के कुछ अन्य सामाजिक संबंधों के नाम

हमारे समाज में परिवार वालों के अलावा भी कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें हम अलग-अलग नाम से बुलाते हैं अथवा वह भी हमें अलग-अलग संबंधों के नाम से बुलाते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही संबंधों के नाम आपके लिए प्रस्तुत किए गए हैं।

1.दोस्तFriend
2.साथीPartner
3.सहपाठीClassmate
4.सहेलीFemale friend of a female
5.पड़ोसीNeighbor
6.पड़ोसनFemale Neighbor
7.प्रेमी     Lover  
8.यार Buddy  
9.शिक्षकTeacher
10.छात्रStudent
11.शिक्षिकाFemale Teacher
12.हेडमास्टरHeadmaster
13.प्रधानाचार्यPrincipal
14.किराएदारTenanting
15.मालिकBoss
16.अतिथिGuest

व्यक्ति के जीवन में परिवार की भूमिका

जब माता-पिता के द्वारा आपस में समागम करने के पश्चात संतान पैदा होती है, तो उसका पालन-पोषण उसके माता-पिता के द्वारा किया जाता है। माता पिता अपने बच्चे को ब्रश करने से लेकर के जूता बांधने की कला सिखाते हैं, साथ ही उसे पढ़ा लिखा कर के समाज में एक अच्छी पहचान दिलाने का प्रयास करते है। इसके अलावा बच्चों को भाई-बहन के तौर पर उसे अपने घर में ही दोस्त प्राप्त हो जाते हैं जिनसे बात बिना बात के बच्चे की लड़ाई होती रहती है।

हालांकि उनसे बच्चे को अच्छा भावनात्मक सुरक्षा भी और सहारा भी प्राप्त होता है। बच्चे को घर के बड़े बुजुर्गों के तौर पर नाना-नानी,दादा-दादी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिस व्यक्ति का कोई परिवार नहीं होता है वह व्यक्ति बिल्कुल अनाथ की तरह होता है। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि व्यक्ति धनवान ही हो या फिर गरीब ही हो। हालांकि यह आवश्यक है कि व्यक्ति के पास परिवार हो।

वस्तु की आकृति का नाम हिंदी व अंग्रेज़ी में

Leave a Comment