Leave Letter For Death In Hindi



आज हम इस आर्टिकल में आपको मृत्यु में जाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी देंगे। ताकि जब आपको दुर्भाग्य से Leave Letter For Death लिखने की आवश्यकता हो, तो आप आसानी से अच्छे तरीके से लिख सके। कभी-कभी जीवन में ऐसा होता है कि हमें ‌हमारे किसी घरवाले या प्रिया रिश्तेदार की मृत्यु की सूचना मिलती है। जिसके कारण हमारा हृदय झकझोर हो जाता है। ऐसे में अगर हम किसी स्कूल में पढ़ते हैं या कहीं बाहर नौकरी करते हैं तो फिर हमें वहां से अचानक कुछ दिन की छुट्टी लेने के लिए Leave Letter लिखना पड़ता है जो की मृत्यु से संबंधित लिखी जाती है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें Leave Letter For Death in Hindi मे सही तरीके से लिखना नहीं आता है।

इसलिए आज हम नीचे इस लेख में मृत्यु के कारण अवकाश आवेदन पत्र लिखना सिखाएंगे।तो आईए मृत्यु में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना सिखाते हैं

आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना-पत्र हिंदी मे

Leave Letter For Death In Hindi

जब हमारे किसी घरवाले या रिश्तेदार की मृत्यु हो जाती है।  जिस वजह से बहुत दुखद ‌माहौल बन जाता है। इस दुखद माहौल में हमें अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए जाना होता है। अगर ऐसी परिस्थिति में हम कहीं नौकरी करते हैं या किसी स्कूल में पढ़ते हैं, तो हमें वहां पर Leave Letter For Death लिख कर देना पड़ता है। ताकि हमें छुट्टी की परमिशन मिल सके और हम अपनी उपस्थिति दर्ज कर सके।

Leave Letter For Death In Hindi – Sample 1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

पंजाब एंड सिंध बैंक

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

विषय: चाचा की मृत्यु हेतु अवकाश प्राप्ति के लिए प्रार्थना पत्र

प्रिय महोदय,

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे चाचा रजत कुमार जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जिस कारण मैं और मेरा परिवार बहुत दुख में डूबे हुए हैं और मुझे अपने चाचा जी के अंतिम संस्कार के लिए अपने ग्रह जनपद बिजनौर जाना पड़ेगा।

अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपया करें। ताकि मैं अपने चाचा जी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने कर्तव्य को पूरा कर सकूं।

धन्यवाद!

दिनांक:5/1/2024

आपका आकांक्षी

अवनीश पांडे

कंप्यूटर ऑपरेटर

Leave Letter For Death In Hindi–Sampal 2

सेवा में,

कार्यालय प्रबंधक

डाक विभाग

हाजीपुर, बिहार

विषय: माता जी के देहांत पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मुझे बहुत ही‌ दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरी माता जी का देहांत हो गया है। इस खबर से मैं बहुत दुख में हूं और मुझे अपनी माता जी के श्राद्ध में शामिल होने के लिए जनपद पटना जाना होगा। ताकि मैं अपनी माता की शव यात्रा में शामिल होकर उन्हें अच्छे से विदाई दे सकूं और अपने कर्तव्य को पूरा कर सकूं।

अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि आप मुझे 8 दिन की छुट्टी यानी कि 2/1/2024  से 10/1/2024 तक की छुट्टी देने की कृपा करें। मैं इसके लिए आपका सदेव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

दिनांक:2/1/2024

आपका विश्वासी कर्मचारी

मोहित यादव

पद:टाइप राइटर

Leave Letter For Death In Hindi – Sampal 3

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

एमडी इंटर कॉलेज

हाजीपुर,बिहार

दिनांक: 10/1/2024

विषय: दादा जी के मृत्यु के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

मेरा नाम पूनम सिंह है और मैं कक्षा 10वीं की छात्र हूं। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मेरी दादी जी की कुछ तबीयत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई है। मैं अपनी दादी जी के बहुत करीब थी। जिसके कारण में इस समय बहुत दुख में हूं और मैं 10/1/2024 से 16/1/2024 तक स्कूल आने में असमर्थ हूं। मैं आपको बता दू कि जब मैं स्कूल आऊंगी तो मैं समय के साथ अपने छूटे हुए सभी पाठ्यक्रमों को कवर करने की कोशिश करूंगी।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुझे 6 दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। मैं सदैव आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद:

आपका आज्ञाकारी छात्र

पूनम सिंह

कक्षा: 10 B

रोल नंबर: 64

पत्र लेखन क्या होता है

Leave a Comment