एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?



भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लगभग प्रत्येक वर्ष एलआईसी एएओ (LIC AAO) के पद के लिए विज्ञापन जारी करता है | भारतीय जीवन बीमा निगम को संक्षिप्त में एलआईसी कहा जाता है और सहायक प्रशासनिक अधिकारी को AAO के नाम से सम्बोधित किया जाता है | सहायक प्रशासनिक अधिकारी का पद कई विभागों के अंतर्गत आता है इसमें प्रमुख जेनेरलिस्ट, आईटी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एक्चुरियल, राजभाषा है | इन पदों पर भर्ती के लिए जिस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, उसे एलआईसी एएओ परीक्षा कहा जाता है |

एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने

एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?

एलआईसी एएओ बनने के लिए आपको इसकी निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा | यह परीक्षा तीन भागों में विभाजित है, यह इस प्रकार है-

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

इन तीनों भागों में सफल होने के बाद आप एलआईसी एएओ के पद पर चयनित हो सकते है |

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है | इस परीक्षा में सोचने की क्षमता, मात्रात्मक रूझान और अंग्रेजी भाषा, व्याकरण, शब्दावली से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | इस परीक्षा के लिए कुल 100 अंक निर्धारित रहते है, इसकी समयावधि 1 घंटे होती है |

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

मुख्य परीक्षा में 300 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है और 25 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते है | परीक्षा का प्रारूप ऑनलाइन होता है | वर्णनात्मक प्रश्नों का उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करके देना होता है |

साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची का निर्माण किया जाता है | यह सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर बनायीं जाती है |

योग्यता (Qualification)

एलआईसी एएओ की शैक्षिक योग्यता किसी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण है, यदि आप आईटी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एक्चुरियल, राजभाषा के पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तो पद के अनुरूप योग्यता में परिवर्तन किया जाता है |

शैक्षणिक योग्यता

  • एएओ (जनरलिस्ट) – स्नातक उत्तीर्ण |
  • एएओ (आईटी) – कंप्यूटर विज्ञान, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स, या एमसीए, या एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान) में स्नातक या परास्नातक |
  • एएओ (सीओ) – स्नातक + चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण |
  • एएओ (एक्चुरियल) – स्नातक में एक विषय अंग्रेजी या हिंदी होना अनिवार्य है + परास्नातक उत्तीर्ण |

LIC Credit Card के लिए आवेदन कैसे करे ?

आयु (Age)

अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल / ओबीसी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का भुगतान करना होता है |
  • एससी,एसटी और पीएच के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होता है |
  • वर्तमान भर्ती विज्ञापन के अनुसार एप्लीकेशन फ़ीस अलग हो सकती है, उपरोक्त दी गयी संख्या मात्र एक मानक है जिसे LIC द्वारा अपनाया गया है |

एलआईसी ऑनलाइन प्रीमियम का पेमेंट कैसे करें

एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) का वेतन कितना होता है ?

LIC AAO पद पर ज्वाइन करते समय रूपये 53,600 प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाता है | यह पिछले विज्ञापन के आधार पर दी गयी वेतनमान है | जिसमे चयनित अभियार्थी को HRA, DA के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते है |

हमे उम्मीद है दी गयी जानकारी जोकि LIC AAO के विषय में है, आपको पसंद आई होगी | आप अपने सवाल हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है |