भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी को भारत की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कम्पनी के रूप में जाना जाता है | देश के अधिकांश नागरिक अन्य बीमा कम्पनियों की अपेक्षा एलआईसी (LIC) में निवेश करना अधिक सुरक्षित मानते है | यही कारण है, कि एलआईसी आज देश के कोने-कोने में पहुँच चुकी है | एलआईसी अपनें ग्राहकों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की स्कीम लांच करती रहती है |
इस बार एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है, जिसके अंतर्गत एलआईसी अपनें ग्राहकों, एजेंटों को फ्री में क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएगी | यदि आप भी एलआईसी का क्रेडिट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करना चाहते है, तो LIC Credit Card Online, एलआईसी क्रेडिट कार्ड Online Registration के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकरी प्रदान की जा रही है |
एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?
एलआईसी क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी (LIC Credit Card Information)
लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन अर्थात एलआईसी अपनें ग्राहकों के लिए बहुत ही आकर्षक सुविधा लेकर आई है | यदि आपनें एलआईसी से सम्बंधित कोई पॉलिसी ले रखी है, तो आप बिल्कुल मुफ्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनवा सकते हैं। आपको बता दें, कि एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड ((LIC CSL) और आईडीबीआई बैंक ने मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट एक्लैट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Eclat Select Credit Card) और ल्यूमिन प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Lumine Platinum Credit Card) जारी किये है |
यह दोनों प्रकार के क्रेडिट कार्ड आईडीबीआई बैंक द्वारा संचालित हैं। एलआईसी का कोई भी पॉलिसी होल्डर इस कार्ड को मुफ्त अर्थात फ्री में बनवा सकता है। एलआईसी द्वारा दिए जानें वाले क्रेडिट कार्ड की वैधता 4 वर्ष निर्धरित की गयी है| इसके साथ ही किसी पॉलिसी होल्डर द्वारा प्रीमियम का भुगतान करनें पर उन्हें रिवार्ड पॉइंट भी मिलेंगे | इसके आलावा इस क्रेडिट कार्ड में अनेक प्रकार के फायदे मिलेंगे |
एलआईसी क्रेडिट कार्ड जारी किसे किया जाएगा (To Whom LIC Credit Card Issued)
एलआईसी नें शुरूआती दौर में यह क्रेडिट कार्ड अपनें एजेंटों, कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर को जारी किया जा रहा है| दूसरे शब्दों में कहा जाए, यदि आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की कोई भी पॉलिसी है, तो आपको यह क्रेडिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त में मिल जायेगा | हालाँकि एलआईसी का कहना है, कि फिलहाल एलआईसी क्रेडिट कार्ड पॉलिसी होल्डर, एजेंट और कर्मचारियों के लिए जारी किया जा रहा है, बाद में इसे आम जनता के लिए जारी किये जानें की संभावना है |
एलआईसी क्रेडिट कार्ड फीस (LIC Credit Card Fees)
आईडीबीआई बैंक द्वारा संचालित एलआईसी क्रेडिट कार्ड प्राप्त करनें के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा अर्थात यह निशुल्क है | इसके आलावा इस कार्ड के लिए ग्राहकों को तिमाही (Quarterly), छमाही (Half Yealry) या वार्षिक (Annual) किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा | सबसे ख़ास बात यह है, कि अगले वर्ष स्वतः ही रिन्यू हो जाएगा।
जीएसटी परिषद (काउंसिल) क्या है
एलआईसी क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of LIC Credit Card)
एलआईसी अर्थात भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी किये जानें वाले क्रेडिट कार्ड से आपको अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे, जो इस प्रकार है:-
1. वेलकम बोनस प्वाइंट का लाभ (Welcome Bonus Point Benefit)
एलआईसी और आईडीबीआई द्वारा संचालित ‘ल्युमिन’ और ‘एक्लैट’ क्रेडिट कार्ड जारी होनें की तिथि से 2 माह (60 दिन) के अन्दर 10 हजार रुपये खर्च करने पर कार्डधारक को क्रमशः 1 हजार और 1500 वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट मिलेंगे | जिसका उपयोग वह विभिन्न प्रकार की लाइफस्टाइल चीजें या किसी अन्य कार्य के लिए कर सकते है |
2. मुफ्त बीमा कवरेज (Free Insurance Voverage)
एलआईसी द्वारा मिलनें वाले क्रेडिट कार्ड का उपयोग करनें पर आपको मुफ्त बीमा कवरेज की सुविधा मिलेगी | इसमें दुर्घटना बीमा कवर, व्यक्तिगत दुर्घटना अर्थात दिव्यांगता इसके आलावा क्रेडिट शील्ड कवर के साथ-साथ जीरो लॉस्ट कार्ड देयता का लाभ मिलता है। इसके अंतर्गत आपको इंश्योरेंस का बेनिफिट तभी मिलेगा जब कार्डधारक द्वारा बीमा क्लेम की तारीख से 3 माह के अन्दर कार्ड का उपयोग किया गया हो |
3. फ्यूल सरचार्ज में छूट (Fuel Surcharge Waiver)
वर्तमान समय में लगभग सभी लोग दो पहिया या चार पहिया वाहन का प्रयोग अवश्य करते है | यदि आप अपनें वाहनों में फ्यूल भरवाने के लिए इस कार्ड का उपयोग करते है, हालाँकि इसकी न्यूनतम सीमा 400 रुपए या इससे अधिक का उपयोग करनें पर 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट प्राप्त होगी | इसके साथ ही यदि कार्डधारक 3 हजार से अधिक लेनदेन करनें पर वह इसे लेनदेन को ईएमआई में परिवर्तित कर सकते हैं |
4. एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा (Airport Lounge Facilities)
एलआईसी आईडीबीआई के एक्लेट कार्डधारकों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा रूपे से मिलती है। कंपनी के निर्देशानुसार एयरपोर्ट की सूची और अन्य जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें
5. परिवार के अन्य सदस्यों को एड ऑन की सुविधा (Add-on Facility To Other Family Members)
एलआईसी द्वारा मिलनें वाले दोनों प्रकार के क्रेडिट कार्ड में एड ऑन (Add on Card) की सुविधा प्रदान की गयी है। उदाहरण के लिए, यदि आप पालिसीधारक है, और आप अपनें नाम पर क्रेडिट कार्ड इश्यू करवाते है, तो आप अपने पारिवारिक सदस्यों पत्नी, बच्चों के लिए भी अधिकतम दो एड ऑन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा |
CDO (Chief Development Officer) कैसे बने
एलआईसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स की जानकारी (LIC Credit Card Reward Points Information)
आईडीबीआई बैंक द्वारा संचालित एलआईसी के ‘ल्युमिन’ और ‘एक्लैट’ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करनें पर कार्डधारक को विभिन्न प्रकार के लाभ के साथ-साथ पॉइंट्स भी मिलते है | ल्यूमिन कार्डधारक द्वारा 100 रुपये के प्रत्येक खर्च पर 3 डिलाइट पाइंट्स प्राप्त होंगे, जबकि एक्लैट कार्ड पर 4 डिलाइट पाइंट्स मिलेंगे | यदि कार्डधारक अपनें एलआईसी बीमा की किश्त का भुगतान करते है, तो उन्हें विशेष रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ मिलेगा | इसका मतलब यह है, कि प्रत्येक 100 रुपये के भुगतान पर कार्डधारक को 6 से 8 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे |
यदि आप ल्युमिन क्रेडिट कार्डधारक है, तो इस कार्ड से 100 रूपये खर्च करनें पर आपको 3 डिलाइट पाइंट्स रिवार्ड के रूप में मिलेंगे। इसके अतिरिक्त यदि आप इस कार्ड के माध्यम से 400 या इससे अधिक धनराशी का लेन देन करते हैं, तो फ्यूल सरचार्ज के रूप में आपको 1 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। एलआईसी क्रेडिट कार्ड आपको हर बार खरीदारी करने पर आपके कार्ड को रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ क्रेडिट करके एक सुनिश्चित उपहार प्रदान करता है | हर बार जब आप खरीदारी करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करेंगे तो रिवॉर्ड पॉइंट आपके खाते में जमा हो जाएंगे |
यहाँ आपको एलआईसी क्रेडिट कार्ड (LIC Credit Card Online) के बारे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है | यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न अर्थात सुझाव आ रहें है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्न और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |