एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें



एलआईसी ऑनलाइन कैसे चेक करें: एलआईसी अर्थात लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया देश की सबसे विश्वशनीय बीमा कम्पनी है | देश में संचालित अन्य इंश्योरेंस कम्पनियों की अपेक्षा लोगो नें एलआईसी में निवेश करनें वाले लोगो की संख्या सबसे अधिक है | एलआईसी (एलआईसी या भारतीय जीवन बीमा निगम) से पॉलिसी लेने के पश्चात प्रीमियम या अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त के लिए पॉलिसी धारक को एलआईसी ऑफिस जाना पड़ता है | यहाँ तक कि कई बार लोग प्रीमियम जमा करनें की डेट भूल जाते है, ऐसे में उन्हें पेनाल्टी के साथ प्रीमियम जमा करनी पड़ती है |

इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए एलआईसी नें अपनें निवेशकों के लिए ऑनलाइन सेवाएँ शुरू की है, जिसकी सहायता से आप प्रीमियम की राशि, पॉलिसी स्टेट्स की जानकारी के साथ ही ऑनलाइन पॉलिसी जमा कर सकते है |  एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें, Check LIC Policy Status Online , Customer Toll Free Number के बारें में |

एलआईसी एएओ (LIC AAO) कैसे बने?

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस: Check LIC Policy Status Online

LIC Policy Status: अभी तक भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसी स्थिति, एलआईसी की नई पॉलिसी की जानकारी, पॉलिसी खरीदनें और प्रीमियम जमा करनें तथा मैच्योरिटी टाइम के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकांश लोग एजेंट की सहायता लेते थे | ऐसे में कई बार एजेंट से संपर्क न होनें या अन्य किसी कारणवश तय तारीख पर प्रीमियम जमा करनें से चूक जाते थे, जिसके कारण उन्हें विलंभ शुल्क के साथ प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता था |

एलआईसी ने अब डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके कई ऑनलाइन और मोबाइल सेवाओं को लागू किया है। अब कोई भी पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करनें के साथ ही प्रीमियम जमा कर सकते है | इस सुविधा से आप ऑफिस में लंबी लाइन लगने से बच सकते हैं |

एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने

एलआईसी पॉलिसी कैसे चेक करे

  • एलआईसी पॉलिसी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको LIC की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा |
  • होम पेज पर आपको Customer Portal पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फार्म ओपन होगा, जिसमें आपको पूची गयी सभी जानकारियां दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने पसंद के यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब आप अपनें  यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर ‘Go’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें पॉलिसी नोमिनेशन डेट,  प्रीमियम राशि और बोनस के साथ सभी रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला एक पेज ओपन होगा |  
  • अब आप Customer Policy Number पर क्लिक करके पॉलिसी की स्थिति देख सकते हैं |

एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है

LIC पॉलिसी स्‍टेटस एसएमएस से करें जांच (LIC Policy Status by SMS)

  • सबसे पहले आपको अपनें मोबाइल से 9222492224 या 56767877 पर एसएमएस करना होगा।
  • यदि आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ASKLIC XXXXXXXX STAT टाइप कर 9222492224 या 56767877 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा | कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल पर प्रीमियम की जानकारी एलआईसी द्वारा भेज दी जाएगी |
  • यदि आपकी पॉलिसी लैप्‍स हो गई है, बोनस जानने के लिए,लोन अमाउंट जानने के लिए या फिर नॉमिनेशन की डीटेल के लिए भी आप एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलकर आप एलआईसी पॉलिसी से संबंधित कोई भी जानकारी ऑनलाइन सर्विस से प्राप्त कर सकते हैं |

थर्ड पार्टी इन्शुरन्स क्या होता है

How to Update Contact Details in LIC Policy?

LIC Policy में आप घर बैठे कई प्रकार के बदलाव कर सकते है जैसे Update Pan Card, Change Address. LIC में Contact Update करने के लिए निम् चरणों को फॉलो करे :-

  • Contact Details को एलआईसी के साथ रजिस्टर करनें के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा |
  • होम पेज में ऊपर की ओर एक Customer Services सेक्शन पर स्क्रॉल कर नीचे अपडेट योर कॉन्टैक्ट डीटेल्स, ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको ‘अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल्स’ लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें नए इंटरफेस पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उसके बाद आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की दर्ज करनें के बाद  डिक्लेयरेशन टिक मार्क कर Submit पर क्लिक करे।
  • सबमिट करने के बाद आपका पॉलिसी डीटेल वेरिफाई करनें के लिए आपसे पॉलिसी नंबर दर्ज कर ‘वेलिडेट पॉलिसी डिटेल्स’ पर क्लिक करना होगा और पॉलिसी नंबर को वेलिडेट करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें ‘Request status successful’ लिखा हुआ शो होगा| अब आपको Send Request पर क्लिक करना है,  इसके बाद एलआईसी से आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी। ईमेल पर कन्फर्मंशन मेल सेंड कर दी जाएगी |
  • इस तरह आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी। इसके बाद आप कुछ क्लिक्स के साथ ऑनलाइन ही अपने पॉलिसी प्रीमियमों का भुगतान कर सकते हैं |

आईआरडीए (IRDA) का फुल फॉर्म क्या है?

एलआईसी द्वारा फ़ोन पर मुफ्त मिलनें वाली सुविधाएँ (Features Provided By LIC On Phone)

LIC Free Toll Free Service: यदि आप एलआईसी के पॉलिसीधारक है, और आप किसी कारणवश ब्रांच जानें में असमर्थ है, तो आप फ़ोन कॉल द्वारा कुल 12 तरह के काम निपटा सकते है | इसके लिए आपको सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और शनिवार को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल करन होगा |

भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस सभी सवाओं को तीन भागो  Services, Information और Help में विभाजित किया है | इसके अंतर्गत यह सेवाएं इस प्रकार है-

1.सेवाएं (Service)

  • अपनें निवास अर्थात पते को सही करा सकते हैं |
  • प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • लाइफ सर्टिफिकेट (पेंशन पॉलिसी) |
  • शिकायत निवारण कर सकते हैं |

इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent) कैसे बनें

2. जानकारी (Information)

3. मदद (Help)

  • आवेदन फार्म भरने हेतु सहायता |
  • एलआईसी ग्राहक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु  |
  • एलआईसी के ग्राहक पोर्टल पर पंजीकरण, मोबाइल का पंजीकरण हेतु सहायता |

कस्टमर टोल फ्री नंबर की जानकारी (Customer Toll Free Number)

LIC Office Phone Number02268276827
LIC Customer Care Number18004259876
LIC Helpline Number022 6827 6827
LIC Head Office AddressYogakshema Building, Jeevan Bima Marg, Mumbai – 400 021

जीडीपी (GDP) की गणना कैसे होती है

यहाँ पर आपको एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप https://hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

Leave a Comment