रोमन अंक (Roman Ank) क्या होता है ?



प्राचीन काल से ही रोमन गिनती का उपयोग किया जा रहा है। यदि आप ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि इसके नंबर सिस्टम में स्थानीय मान नहीं होता बल्कि इसमें कुछ ख़ास चिन्हों का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि संख्या 10 के लिए  “X” और 100 के लिए “C” आदि।



इस वजह से कई लोगों को रोमन गिनती सीखने में परेशानी होती है। लेकिन आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में आपको हम रोमन संख्या का चार्ट प्रदान करने जा रहे हैं और आपको बताने वाले हैं कि 1 से 100 तक रोमन गिनती कैसे सीखें।

Tense Chart in Hindi

रोमन संख्या (Roman Ank) में सभी अंकों के चिन्ह

रोमन गिनती सीखने से पहले आपको इसके सभी संख्याओं के चिन्हों को समझना होगा क्योंकि इसकी अलग अलग संख्याओं के अलग अलग चिन्ह होते हैं। एक बार आप चिन्ह सीख लेते हैं तो आपका रोमन गिनती सीखना आसान हो जाता है। रोमन गिनती के सभी संख्याओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-



1I
5V
10X
50L
100C
500D
1000M
1I
5V
10X

1 से लेकर 100 तक रोमन गिनती

रोमन गिनती सीखने के लिए आपको इसकी सभी संख्याओं की जानकारी प्राप्त करनी होगी और इसकी जानकारी हम आपको निम्न लिखित रूप में आपको दे रहे हैं:-

1 से 10 तक रोमन गिनती

1Iएक
2IIदो
3IIIतीन
4IVचार
5Vपांच
6VIछः
7VIIसात
8VIIIआठ
9IXनौ
10Xदस

11 से 20 तक रोमन गिनती

11XIग्यारह
12XIIबारह
13XIIIतेरह
14XIVचौदह
15XVपन्द्रह
16XVIसोलह
17XVIIसत्रह
18XVIIIअठारह
19XIXउन्नीस
20XXबीस

21 से 30 तक रोमन गिनती

21XXIइक्कीस
22XXIIबाईस
23XXIIIतेईस
24XXIVचौबीस
25XXVपच्चीस
26XXVIछब्बीस
27XXVIIसत्ताईस
28XXVIIIअट्ठाईस
29XXIXउन्तीस
30XXXतीस

31 से 40 तक रोमन गिनती

31XXXIइकतीस
32XXXIIबत्तीस
33XXXIIIतैंतीस
34XXXIVचौंतीस
35XXXVपैंतीस
36XXXVIछत्तीस
37XXXVIIसैंतीस
38XXXVIIIअड़तीस
39XXXIXउनतालीस
40XLचालीस

41 से 50 तक रोमन गिनती

41XLIइकतालीस
42XLIIबयालीस
43XLIIIतैंतालीस
44XLIVचवालीस
45XLVपैंतालीस
46XLVIछियालीस
47XLVIIसैंतालीस
48XLVIIIअड़तालीस
49XLIXउन्चास
50Lपचास

Hindi Alphabet Varnamala

51 से 60 तक रोमन गिनती

51LIइक्यावन
52LIIबावन
53LIIIतिरपन
54LIVचौवन
55LVपचपन
56LVIछप्पन
57LVIIसत्तावन
58LVIIIअट्ठावन
59LIXउनसठ
60LXसाठ

61 से 70 तक रोमन गिनती

61LXIइकसठ
62LXIIबासठ
63LXIIIतिरसठ
64LXIVचौंसठ
65LXVपैंसठ
66LXVIछियासठ
67LXVIIसड़सठ
68LXVIIIअड़सठ
69LXIXउनहत्तर
70LXXसत्तर

71 से 80 तक रोमन गिनती

71LXXIइकहत्तर
72LXXIIबहत्तर
73LXXIIIतिहत्तर
74LXXIVचौहत्तर
75LXXVपचहत्तर
76LXXVIछिहत्तर
77LXXVIIसतहत्तर
78LXXVIIIअठहत्तर
79LXXIXउन्यासी
80LXXXअस्सी

81 से 90 तक रोमन गिनती

81LXXXIइक्यासी
82LXXXIIबयासी
83LXXXIIIतिरासी
84LXXXIVचौरासी
85LXXXVपचासी
86LXXXVIछियासी
87LXXXVIIसत्तासी
88LXXXVIIIअट्ठासी
89LXXXIXनवासी
90XCनब्बे

91 से 100 तक रोमन गिनती

91XCIइक्यानवे
92XCIIबानवे
93XCIIIतिरानवे
94XCIVचौरानवे
95XCVपंचानवे
96XCVIछियानवे
97XCVIIसत्तानवे
98XCVIIIअट्ठानवे
99XCIXनिन्यानवे
100Cसौ

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें

रोमन संख्या (Roman Ank) कैसे लिखते हैं?

रोमन गिनती में हमें किसी भी संख्या को बायें तरफ से लिखना होता है यानिकि बड़ी संख्या में से वह संख्या घटाई जा रही है। उदाहरण के रूप में X के बायें तरफ I लिखने का अर्थ होता है कि 10 में से 1 (9 = IX) घटाया जा रहा है। इसके अलावा किसी चिन्ह के दायें तरफ संख्या एक लिखने का अर्थ होता है कि उसमें संख्या जोड़ी जा रही है। जैसे कि X में I जोड़ देने से 11 बन जाता है।

रोमन गिनती में 0 को कैसे लिखते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोमन गिनती में 0 होता ही नहीं है बल्कि यह गिनती एक (I) से शुरू होती है और इस गिनती का सबसे बड़ा चिन्ह M होता है जिसकी संख्या 1000 होती है।

रोमन गिनती में 500 कैसे लिखा जाएगा?

500 लिखने के लिए रोमन गिनती में एक निश्चित चिन्ह D का उपयोग किया जाता है। यदि आपको पांच सौ से ज़्यादा संख्या लिखनी है तो आप D के दायें तरफ संख्याओं को जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि 600 लिखने के लिए 500 के चिन्ह D और 100 के चिन्ह C का इस्तेमाल किया जाता है।

रोमन गिनती कैसे सीखें?

उपरोक्त हमने 1 से लेकर 100 तक रोमन गिनती के साथ उसके चिन्हों की जानकारी आपको दे दी है। आप इसका अभ्यास करके जल्दी ही रोमन गिनती सीख सकते हैं। रोमन गिनती को सीखने के लिए आपको इसे और इसके चिन्हों को अच्छी तरह से समझना होता है। नियमित अभ्यास के साथ आप जल्दी ही रोमन गिनती को सीख सकते हैं।

अंग्रेजी लिखना और पढ़ना कैसे सीखे

Leave a Comment