सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें



जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के दौर में महंगाई कितनी बढ़ गई है। जिसके कारण नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को अपने दैनिक जीवन की जरूरत को पूरा करने में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण हर नौकरी करने वाले की यही इच्छा होती है कि उसकी सैलरी में वृद्धि हो जाएं। ताकि वह अपनी दैनिक जरूरत को आसानी से पूरा कर सके।

इसलिए आज हम आपको सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें से जुड़ी जानकारी देंगे। ताकि आप जहां नौकरी करते हैं वहां पर Salary Increment Letter लिखकर अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन कर सके।  तो चलिए बिना देरी करें Salary Increment Letter In Hindi लिखना सिखाते हैं।

एडवांस सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे‌

Salary Increment Letter Kya Hai

जब हम कही पर नौकरी करते है और हम वहां से मिलने वाली सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं या वहां पर मिलने वाली सैलरी से हमारा गुजारा नहीं हो पा रहा हो, तब हम अपनी सैलरी में वृद्धि करने के लिए एक पत्र लिखना पड़ता है जिसे Salary Increment Letter कहते हैं। यह पत्र हमें उस कंपनी/संस्था के मैनेजर के नाम लिखना होता है जहा पर हम नौकरी करते है

वेतन वृद्धि पत्र का प्रारूप

आप जब भी Salary Increment Letter In Hindi मे लिखे तो उसमें निम्नलिखित विवरण अवश्य शामिल होने चाहिए।

  • सेवा में
  • वह दिनांक जिस दिन पत्र लिखा गया है।
  • अपने मैनेजर का नाम
  • अपनी कंपनी का नाम
  • कंपनी का पता
  • पत्र लिखने के पीछे का कारण बताने वाला विषय
  • महोदय या अभिनंदन
  • पत्र का मुख्य भाग – पत्र का उद्देश्य, कर्मचारी का नाम, कर्मचारी आईडी नंबर और कर्मचारी के पदनाम का अनिवार्य रूप से उल्लेख करना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, अपनी ज्वाइनिंग की तारीख, सेवा के वर्षों, अपनी उपलब्धियों और आवश्यक वेतन वृद्धि की राशि या प्रतिशत के बारे में लिखे
  • आखिर में, जिसे आप पत्र संबोधित कर रहे हैं उसे धन्यवाद  अवश्य लिखें।
  • पत्र बंद करें
  • प्रेषक के हस्ताक्षर
  • आपका पूरा नाम बड़े अक्षरों में
  • आपका पदनाम
  • फोन नंबर

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के कई विषय हो सकते हैं। हमने नीचे आपको कुछ विषयों के सैंपल दिए हैं। जिनके अनुसार आप Salary Increment Letter आसानी से लिख सकते हैं। यह‌ सैंपल निम्नलिखित प्रकार है

सैंपल-1: महंगाई के संबंध में प्रमाण पत्र

दिनांक- 18/4/2024

सेवा में

श्रीमान प्रबंधक,

पंकज वर्मा

मानव संसाधन प्रबंधक

आर के टी  टेक्नोलॉजीज

जामिआ नगर, दिल्ली

विषय: वेतन वृद्धि के संबंध में प्रमाण पत्र

महोदय,

          श्रीमान मेरा नाम रजत शर्मा है और मैं आपकी कंपनी में पिछले 3 सालों से जूनियर लेखाकार के पद पर काम कर रहा हूं। मैं अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करता हूं। जिसके बदले मुझे ₹10000 महीने का वेतन मिलता है। परंतु मैं इस वेतन से अपने घर का गुजारा नहीं चला पा रहा हूं और मुझे काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरे वेतन में 20% वृद्धि करने पर विचार करें।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे वेतन को जल्द से जल्द बढ़ाने पर विचार करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

कर्मचारी का हस्ताक्षर

रजत शर्मा

जूनियर लेखाकार

फ़ोन नंबर: XXXXXXXX98

सैंपल-2: योग्य कर्मचारी के लिए वेतन बढ़ाने के लिए लेटर

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक,

(कंपनी का नाम)

(कंपनी का पता)

विषय: वेतन वृद्धि से संबंध में प्रमाण पत्र

महोदय,

मैं सागर रस्तोगी हूं और मैं आपकी कंपनी में पिछले 5 सालों से जूनियर अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहा हूं। मैंने पिछले 5 सालों में अपना काम पूरी ईमानदारी और लगन से किया है। इसके साथ ही मैंने कंपनी में जरूरत पड़ने पर अपने योग्यता भी दिखाई है। अब मैं अपनी योग्यता के अनुसार अपनी सैलरी में बढ़ोतरी करना चाहता हूं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मेरे वेतन में ₹3000 की वृद्धि करें।

अतः श्रीमान जी आप जल्द से जल्द मेरे वेतन में वृद्धि कर दे। मैं सदैव आपका हमारे रहूंगा।

आपका विश्वासी,

(नाम)

(पद)

(कर्मचारी आईडी)

(पता)

(दिनांक)

सैंपल– 3: शिक्षक का वेतन बढ़ाने के लिए प्रमाण पत्र

सेवा में,

प्रबंधक

जैन मंदिर विद्यालय

दादर, मुंबई

विषय: वेतन वृद्धि अनुरोध के संबंध में

महोदय,

  मैं आपके स्कूल में 3 साल से गणित के शिक्षक के पद पर काम कर रहा हूं। स्कूल में पिछले 4 महीने से इंग्लिश का कोई शिक्षक नहीं था। जिसकी वजह से अब मैं गणित के साथ-साथ बच्चों को इंग्लिश विषय भी पढ़ रहा हूं। जिसके कारण मेरा कार्य भार काफी बढ़ गया है। लेकिन मैं तब तक ऐसे ही बच्चों को पड़ता रहूंगा जब तक इंग्लिश विषय का कोई नया शिक्षक नहीं आ जाता है। वर्तमान में मुझे ₹15000 की सैलरी मिल रही है। अब मैं अपने कार्यभार और महंगाई को देखते हुए अपने वेतन में वृद्धि चाहता हूं।

अतः आप मेरे वेतन में ₹2000 की वृद्धि करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

अनूप मिश्रा

पद- टीचर

सांसद को कितनी सैलरी मिलती है ?

Leave a Comment