शमन योजना क्या है



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शमन योजना को लागू किया गया  है इस योजना के अंतर्गत अवैध निर्माणो को शुल्क देकर वैध कराया जा सकता है इस योजना का लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते है यह प्रक्रिया 20 जनवरी 2021 तक चलेगी,  जिसमे राज्य में कुल 3,82,328 अवैध निर्माण की लिस्ट बनाई गई है, अवैध निर्माणों को वैध कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 तक रखी गई है | 

इस योजना में अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट आवास बंधु पर जाना होगा तथा इस योजना के अंतर्गत शमन  की दरे 100 प्रतिशत तक कम की गयी है | यदि आप भी “शमन योजना क्या है, UP Shaman Yojana Online Registration, शमन पोर्टल” इसके विषय में जानना चाहते है तो यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही है |

ONE NATION ONE HEALTH CARD

UP Shaman Yojana का क्या मतलब है ?

राज्य सरकार ने शमन योजना के तहत शहरो के अवैध नर्माण को शुल्क देकर वैध करने की सुविधा दी है, जो भूमि उपयोग में लायी जा रही है वह शमन योजना के अंतर्गत माने जायेंगे तथा अन्य निर्माण इस योजना के दायरे के अंतर्गत नहीं माने जायेंगे, ऐसे निर्माण के लिए किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा | ऐसे लोगो को भी रियायत दी जाएगी जिन्होंने बिना नक्शा पास करवाए मकान का निर्माण कराया है वह लोग जुर्माना देकर मकान का नियमितीकरण करा सकेंगे ,यह योजना आवास विभाग की बहुप्रतिक्षित शमन योजना है |

सरकार द्वारा 31 दिसम्बर 2018 चिन्हित किये गए विभिन्न शहरो के अवैध निर्माणों की संख्या  3,82,328 है, अवैध निर्माणों में से 1,60,164 अवैध निर्माण को सरलता से नियमित कराया जा सकता है, राज्य सरकार ने इस योजना से पूर्व  फरवरी 2020 में  विकास प्राधिकरणों व बिल्डरों के द्वारा आपत्ति एवं उनके सुझाव मांगे थे सरकार को आपत्ति तथा सुझाव प्राप्त भी हो चुके है, सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही इस योजना को क्रियान्वित किया गया है | 

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है

नक्शा पास कराये बिना बनाये गए मकानों के लिए जुर्माना

भूमि क्षेत्रफल एवं सामुदायिक सुविधाएंआवासीय (रुपए प्रति वर्गमी)व्यवसायिककार्यालय
100 वर्ग मीटर तक                 आवासीय का आधा10आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
101 से 300 वर्ग मीटर तक         आवासीय का आधा15आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
301 से 500 वर्ग मीटर तक        आवासीय का आधा20आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
501 से 2000 वर्ग मीटर तक       आवासीय का आधा25आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना
2000 वर्ग मीटर से अधिक25आवासीय का 2 गुनाआवासीय का डेढ़ गुना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) क्या है

अवैध निर्माणानुसार शमन शुल्क की नयी दरे

निर्माण के प्रकार एवं शुल्कउपविधि 2010 की दरे(दरें प्रति वर्गमी)प्रस्तावित योजना
व्यावसायिक भूखंड पर निर्माण  100%भूमि मूल्य का 200%भूमि मूल्य का
ग्रुप हाउसिंग, बहु मंजिले भवन काभूमि मूल्य का 100%भूमि मूल्य का 50%
आवासीय भूखंड पर निर्माण काभूमि मूल्य का 100%भूमि मूल्य 50%
कार्यालय का निर्माण  का 75%भूमि मूल्य का 100%भूमि मूल्य
सामुदायिक सुविधाएं  का 25%भूमि मूल्य का 50%भूमि मूल्य का 25%

प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना (PMMSY)

UP Shaman Yojana Online Registration | ऑनलाइन आवेदन 

उत्तर प्रदेश में शमन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आप आवेदन प्रक्रिया में सफल हो पाएंगे | इसके लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:- 

  • UP Shaman Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://www.awasbandhu.in/ पर जाना होगा | 
https://lh6.googleusercontent.com/o3g-BheJ6PXJGVOBNVwI0UzQ1KAGqOcsGRAglyqs4Xt9DYaIqohdw2dLMALqvmdX-c3d4GdDiUfapLhrEDBGPn_sBeIdWQKVPeFED_fQUT8kjey1JGqaMJVy1AbN0EaaFundT-z91blPD-S25w
  • अब शमन योजना से समबन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ करनी होगी |
  • इसके बाद आवेदन में मांगी गई जानकारी को सही – सही भरना होगा |
  • अब आवेदन में मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन के माध्यम से लगाना होगा |
  • इसके बाद अब जुर्माने की राशि को जमा करना होगा |
  • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |  

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

यहाँ आपको शमन योजना | UP Shaman Yojana Online Registration के विषय में जानकारी दी गई है | यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट है, तो कमेंट करके अपना सुझाव दे, आपकी प्रतिक्रिया का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए hindiraj.com पोर्टल पर विजिट करते रहे|

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

Leave a Comment