Pdf File Kya Hoti Hai



दोस्तों आपने कभी न कभी आपने इंटरनेट से डॉक्यूमेंट या किसी फ़ाइल को अक्सर PDF Format में डाउनलोड किया होगा। ये एक तरह का File Format है, आप किसी भी डिजिटल सामग्री को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते है। अगर आप किसी इ-बुक को इंटरनेट से PDF File फॉर्मेट में डाउनलोड करके ओपन करते है तो वो आपको वैसे ही दिखाई देगी। आजका हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला हैं, क्योकि आज हम आपको बताएंगे पीडीएफ फ़ाइल (PDF File) क्या होती है? और आप मोबाइल में पीडीएफ फ़ाइल को कैसे ओपन कर सकते है? इन सभी बातों को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं

What is PDF File in Hindi

PDF एक तरह का File format होता है यह Adobe द्वारा 1990 के दशक में लाया गया है| PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format है। इसमें आप किसी भी डिजिटल सामग्री को कन्वर्ट कर सकते हैं। जैसे -Document, Bank Statement, Text Report, Doux File, Excel File, Word File या Mail इत्यादि। साथ ही साथ आप PDF File फाइल में Convert करके आसानी से Share कर सकते हैं| पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में टेक्स्ट, इमेज, हाइपरलिंक्स, फॉर्म-फील्ड्स, रिच मीडिया, डिजिटल सिग्नेचर, अटैचमेंट्स, मेटाडेटा, जियोस्पेशियल फीचर्स और 3डी ऑब्जेक्ट्स जैसी जानकारी शामिल होती हैं। आज PDF दुनिया का सबसे लोकप्रिय File Format है।

पीडीएफ फाइल के फायदे

  • PDF Format की शुरुआत 1990 में कंप्यूटर पर डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिये Adobe कंपनी ने की थी।
  • पीडीएफ फाइल पूरी दुनिया में Famous है और यह हर जगह Acceptable है|
  • आजकल इंटरनेट पर लगभग सभी eBooks पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होती है।
  • PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format है।
  • ये एक तरह का File Format है, आप किसी भी डिजिटल सामग्री को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते है।
  • इसलिए PDF File को आप किसी को E-mail पर Send भी कर सकते हैं|
  • PDF File Document का Size Compress करके छोटा कर देता है|
  • साथ ही इस फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है|

MS Word क्या है ?

पीडीएफ फाइल के नुकसान

दोस्तों इसके लाभ के साथ- साथ कुछ नुक्सान इस प्रकार हैं जैसे –

  • पीडीएफ फाइल में Text को Edit करने में कठिनाई आती है|
  • हर व्यक्ति के पास पीडीएफ फाइल को पढ़ने के लिए PDF Reader Software होना चाहिए
  • साथ ही इस फाइल में जो भी Data होता है वह Image के Form में होता है|
  • इसके आलावा आप PDF File तभी Open कर सकते हैं जब आपके फोन में PDF Reader Install होगा|
  • आपके पास PDF Software होगा तभी यह Open हो सकती है|
  • पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
  • आपको सबसे पहले File को Open करना हैं।
  • इसके बाद  File menu पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपको Save as पर Click करना हैं।
  • जैसे ही आप आपको Save as पर Click करेंगें।
  • आपसे आपकी  फाइल का नाम पूछा जाएगा।
  • आपको फाइल का नाम डालना हैं।
  • अब आप वह जगह चुने जहां आपको PDF File को Save करना चाहते हैं।
  • अंत में Save Button पर क्लिक करते ही आपकी फाइल सेव हो जाएगी।
  • आप इस प्रकार आसानी से पीडीएफ फाइल तैयार कर सकते हैं।

ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है

PDF full form

PPortable
DDocument  
FFormat  

Word Document को PDF file से Convert करें

दोस्तों Document File को PDF File में Convert  करने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना होगा। जैसे –

  • आप सबसे पहले Microsoft Office Button पर Click करेंगें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे Option आयेंगें।
  • जिसमें से आपको Save As पर Click करना हैं।
  • अब आगे कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आप PDF को Select करके PDF पर Click करें|
  • अगर आप  Hand- to – Hand file को  Open करना चाहते हैं तो Open file after publishing पर Click करें|
  • अंत में Library में Save करने के लिए Publish Pack Play पर Click करें|
  • आप इस प्रकार आसानी से Word Document File को PDF File फाइल में Convert कर सकते हैं|

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

FAQ’s
PDF की शुरुआत कब और किसने दी थी?

PDF Format की शुरुआत 1990 में कंप्यूटर पर डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिये Adobe कंपनी ने की थी।

पीडीएफ का क्या काम है?

यह Adobe द्वारा बनाया गया एक बहुमुखी फ़ाइल स्वरूप है जो लोगों को डॉक्युमेंट्स को प्रस्तुत करने और उनका आदान-प्रदान करने का एक आसान, विश्वसनीय तरीका देता है

पीडीएफ फाइल कितने प्रकार की होती है?

ये नौ प्रकार की होती हैं

मेरे फोन पर पीडीएफ कहां है?

एंड्रॉइड पर, सभी दस्तावेज़ फ़ाइलें – जिनमें पीडीएफ़, टेक्स्ट फ़ाइलें, सीएसवी और बहुत कुछ शामिल हैं – दस्तावेज़ फ़ोल्डर में संग्रहीत की जाती हैं।

PDF देखने के लिए कौन सा ऐप है?

Acrobat Reader मुफ़्त में डाउनलोड करें।

QR Code Kya Hota Hai ?

Leave a Comment