बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे



Bank Statment Application in Hindi: अगर आपको भी अपने किसी आवश्यक काम के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है तो आप बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन में लिख कर के बैंक में जमा कर सकते हैं और बैंक स्टेटमेंट हासिल कर सकते हैं। इस पेज पर हम आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi इस बात की जानकारी दे रहे हैं।

सामान्यतया बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कस्टमर के द्वारा मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप ऑफलाइन बैंक की ब्रांच को विजिट करके भी बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके आसानी से 2 से 5 मिनट के अंदर ही हाथों-हाथ बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंक स्टेटमेंट क्या है ? What is Bank Statement in Hindi

बैंक स्टेटमेंट एक कागज का दस्तावेज होता है। बैंक स्टेटमेंट में खाता धारक के अकाउंट से की गई सभी प्रकार की लेनदेन की जानकारी प्रिंट होती है। हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहक को बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है। 

कुछ बैंकों के द्वारा फ्री में अनलिमिटेड बार बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है, तो कुछ बैंकों के द्वारा तीन से चार फ्री स्टेटमेंट ही प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अधिक स्टेटमेंट व्यक्ति के द्वारा डिमांड की जाती है तो बैंक उस पर चार्ज वसूल करती है। 

बैंक स्टेटमेंट में कौन सी तारीख को आपके अकाउंट से कितने पैसे गए अथवा आए इस बात की जानकारी होती है, साथ ही आपके अकाउंट में पैसे कौन से पेमेंट मेथड के द्वारा भेजे गए इसकी भी जानकारी होती है। बैंक स्टेटमेंट के द्वारा अकाउंट होल्डर को अपने पैसे के लेनदेन की जानकारी प्राप्त होती है और वह यह भी जान पाता है कि उसके बैंक अकाउंट से कब और कितने पैसे कटे।

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Bank Statement Ke Liye Application : बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता व्यक्ति को कभी भी पड़ सकती है। व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार सिर्फ एक एप्लीकेशन लिख कर के बैंक में जमा करके आसानी से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। 

सामान्य तौर पर जब आप बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख कर बैंक की ब्रांच में जमा करते हैं तो कुछ ब्रांच के द्वारा आपको तुरंत ही स्टेटमेंट प्रदान कर दिया जाता है। वहीं कुछ बैंक की ब्रांच के द्वारा आपको 2 से 3 दिनों के भीतर बैंक स्टेटमेंट दिया जाता है। अधिकतर बैंक स्टेटमेंट आपको फिजिकल फॉर्मेट में दी जाती है। कुछ बैंक के द्वारा ऑनलाइन भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा अपने कस्टमर को दी जाती है।

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉरमैट

Bank Statement Application Format in Hindi: नीचे हमने आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन के तीन अलग-अलग फॉर्मेट दिए हुए हैं, ताकि आप आसानी से यह समझ सके कि बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है और बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉरमैट कैसा होता है।

1: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय 

          बैंक ऑफ बड़ौदा, रायबरेली, उत्तर प्रदेश

विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए पत्र 

महाशय,

नमस्कार सर! मेरा नाम राकेश कुमार है और मेरा आपकी बैंक में बचत खाता है जिसका खाता नंबर 123456789 है। महोदय किसी वजह से मुझे अपने बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता आन पड़ रही है। इसीलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे आप दिनांक 02/04/2022 से लेकर के दिनांक 07/11/2022 का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करें। 

अगर बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज है तो उसे मेरे अकाउंट से काट लिया जाए और मुझे बैंक स्टेटमेंट प्रदान की जाए। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद, 

                                                                                          आपका विश्वासी 

हस्ताक्षर करे:        

                                                                  नाम:

                                                               खाता संख्या: xxxxxxxxxxxxxx 

                                                           मोबाइल नंबर: xxxxxxxxxx 

2: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में 

सेवा में,

श्रीमान शाखा  प्रबंधक महोदय,

एचडीएफसी बैंक, गुड़गांव

विषय :- बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु

महोदय,

महोदय मेरा नाम राकेश कुमार है और मेरा आपकी बैंक में बचत खाता है। मेरे बचत खाते का नंबर ×××××× है। श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। इस उद्देश्य से मुझे मेरे बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है ताकि मैं सरलता से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकूं।

इसीलिए मेरा श्रीमान से करबद्ध निवेदन है कि मुझे मेरे खाते के पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट शीघ्र अति शीघ्र प्रदान किया जाए ताकि मैं अपना काम समय पर पूर्ण कर सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद 

दिनांक:                                                                                 आपका विश्वासी

हस्ताक्षर करे:                                                                      राकेश कुमार                                                                               खाता नंबर:                                                                                   मोबाइल नंबर:

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

3: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में, 

         शाखा प्रबंधक 

           बैंक ऑफ इंडिया, लालगंज

विषय :- बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजीत ठाकुर है और मैं पिछले कई सालों से आपके बैंक का ग्राहक हूं। मेरा आपकी बैंक में बचत खाता है, जिसका खाता नंबर है। महोदय किसी कारण की वजह से मुझे अपने बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता पड रही है।

 इसलिए मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप मुझे मेरे बचत खाते का स्टेटमेंट दिनांक 21/03/2022 से लेकर के दिनांक 06/10/2022 तक देने की कृपा करें। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

दिनांक:       

                                                                     आपका विश्वासी 

                                                                                     अजीत ठाकुर

बैंक स्टेटमेंट कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है ?

किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट आप 3 प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं:-

  • Mobile Banking.
  • Branch Visit.
  • Internet Banking.

बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

Leave a Comment