CLAT परीक्षा क्या है



देश के हर युवा अपने करियर को बनाने के लिए अलग – अलग क्षेत्रों को चुनते है, जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है उससे संबंधित कोर्स या डिप्लोमा करते है | अगर डॉक्टर बनना चाहते है तो मेडिकल के कोर्स का चुनाव करते है और यदि इंजीनियर बनना चाहते है तो इंजीनियरिंग कोर्सेज को करते है और यदि विधिक क्षेत्र में जाना चाहते है तो वकालत से संबंधित कोर्सों को चुनते है | यदि आप भी वकालत के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यहां पर वकालत से संबंधित कोर्स क्लैट (CLAT) की परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है |



इस परीक्षा को पास करने के बाद आप वकालत के क्षेत्र में बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं | यदि आप भी CLAT परीक्षा क्या है, क्लैट का फुल फॉर्म क्या होती है इसके लिए योग्यता क्या है इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहां पर आपको इसके बारे में जानकारी दी जा रही है |

सरकारी वकील कैसे बने ?

क्लैट परीक्षा (CLAT EXAM)

CLAT की एंट्रेंस परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में से एक होती है,जो प्रत्येक वर्ष कंसोर्टियम ऑफ द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटज द्वारा आयोजित कराई जाती है| द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रोटेशन बेसिस पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है | इस यूनिवर्सिटी के द्वारा बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएसडब्ल्यू एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम आदि जैसी परीक्षाएं भी आयोजित करवाती है |



क्लैट का फुल फॉर्म

क्लैट (CLAT) का फुल फॉर्म –  “Common Law Admission Test” होता है, इसका उच्चारण ‘कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट’ है | इसे हिंदी में ‘सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा’ के नाम से जाना जाता है | इसका शार्ट नाम ‘क्लैट (CLAT)‘ है | इस परीक्षा को देने के बाद देश की 17 लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी में से किसी एक में विधि स्नातक कोर्स में प्रवेश प्राप्त होता है |

वकील कैसे बने ?

CLAT परीक्षा के लिए योग्यता

CLAT परीक्षा के लिए कुछ इस प्रकार से योग्यता निर्धारित की गई है –

  • इंटरमीडिएट यानि कि 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र ही इस परीक्षा को दे सकते है |
  • इस परीक्षा हेतु सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को इंटरमीडिएट में 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है|
  • एससी, एसटी (SC,ST) वर्ग के छात्रों इंटरमीडिएट के प्रतिशत में छूट प्रदान की गई, जिसके अनुसार इस वर्ग के छात्रों को लिए 40% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है |
  • Under Graduate यानि की अंतिम वर्ष के छात्र भी, इस परीक्षा में भाग ले सकते है लेकिन प्रवेश के समय तक उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है |

आयु सीमा

CLAT परीक्षा देने के लिए छात्रों के लिए किसी आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है, इसलिए इसे किसी उम्र के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |

क्लैट (CLAT) एंट्रेंस एग्जाम में शामिल यूनिवर्सिटीज

संस्थानों की संख्या संस्थान का नाम स्थिति स्थान
  1 नेशनल लॉ स्कुल ऑफ़ इंडिया युनिवर्सिटी बंगलुरु
  2 नालसर युनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
  3 पश्चिम बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ जयुरिडीकल साइंसेस कोलकता
  4 राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय भोपाल
  5 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय जोधपुर
  6 हिदाय्तुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी रायपुर
  7 गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी गांधीनगर
  8 डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ
  9 राजीव गांधी नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ लॉ पटियाला
  10 चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी पटना
  11 नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज कोची
  12 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय कटक
  13 नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची
  14 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी गुवाहाटी
15 दामोदरम संजीववादी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम
  16 तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल त्रिचुरापल्ली

क्लैट (CLAT) एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा आयोजन ऑनलाइन मोड से करवाई जाती है,जो पांच भागों में विभाजित की गई है, इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 200 होती हैं, तथा इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है | जिसमे लीगल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, तथा लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और वर्बल एबिलिटी भाग से 40 प्रश्न दिए जाते हैं, मैथ्स और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं | तथा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग प्रक्रिया होती है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल स्कोर से 1/4 अंक काटा जाता है |

कुल अंक- 200

कुल प्रश्नों की संख्या- 200

परीक्षा की समय अवधि- 2 घंटे (120 मिनट)

विषय अंक
समझ सहित अंग्रेजी 40
सामान्य ज्ञान (वर्तमान मामलें) 50
प्राथमिक गणित (संख्यात्मक क्षमता) 20
तार्किक तर्क 40
कानूनी योग्यता 50
कुल 200

यहाँ पर हमने आपको CLAT परीक्षा के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

जज (JUDGE) कैसे बने ?